पुलिस द्वारा आरोपियों से भोपाल की 04 नकबजनी घटनाओं का किया गया पर्दाफाश। और भी घटना के बारे में जारी पुछताछ।

• आरोपीगण, तमिलनाडू, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश व अन्य राज्यों में नकबजनी की घटनाओं को देते रहे है अंजाम ।

• आरोपी अधिकतर बडे शहरो में पॉस कालोनी में देते थे घटना को अंजाम।

• मिनाल में 06 सूने मकान की कर चुके थे रैकी, देर रात देने वाले थे घटना को अंजाम, उसके पहले पुलिस द्वारा दबोच लिये गये।

• राजस्थान से ट्रेन से चलकर रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म एवं ओवर ब्रिज के नीचे बनाते थे रूकने का ठिकाना ।

• अमेरीका में रह रहे बिजनसमैन के मकान सहित मिनाल स्थित 03 लोगो के घर, ताला तोड की गई थी नकबजनी।

• आरोपियों पर है दुसरे राज्य के कई स्थाई वारंट जिसमें पुलिस को है उनकी तलाश।

भोपाल नगरीय क्षेत्र मे संपत्ति संबंधी घटनाओं में अपराधियों के विरूद्ध लगातार सख्त कार्यवाही हेतु पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अति. पुलिस आयुक्त श्री अवधेश सिंह गोस्वामी द्वारा सख्त निर्देश दिये गये हैं।

उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्रीमति श्रद्धा तिवारी एवं अति.पुलिस उपायुक्त श्री महावीर सिंह मुजाल्दे के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त एम.पी.नगर संभाग श्री अक्षय चौधरी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक महेश लिल्हारे के नेतृत्व मे गठित टीम ने अन्तराज्यीय 02 शातिर नकबजनो को गिरफ्तार कर 04 नकबजनी की घटनाओं का खुलासा करते हुये का मशरूका बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है, जिनसे और भी प्रकरण के संबंध में पुछताछ जारी है।

घटना का विवरण- दिनांक 04/07/24 एवं 05/07/24 को अमेरीका में रह रहे बिजनेसमैन के मकान सहित न्यू मिनाल रेसीडेन्सी अयोध्या नगर मे दिन मे 11.00 बजे से 3/00 बजे के बीच 03 सूने मकानो के ताला तोडकर चोरी करने कि शिकायत मिली जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये। चूकि पुलिस व्दारा थाना क्षेत्र मे कई बार जन संवाद के माध्यम से एवं अनाउंसमेंट के माध्यम से जनता को जागरूक किया गया था कि जब भी घर से कही बाहर जाये तो अपने घर में कीमती जेवरात व नगदी इत्यादि न छोडकर जाये जिस कारण उक्त घटनाओ मे आरोपी नकबजनों को दो घरो मे कोई जेवरात नही मिले केवल कुछ नगदी तथा एक घर मे कुछ नगदी व चाँदी के जेवर मिले थे। जिस कारण आरोपी पुनः कालोनी में आकर नकबजनी करने की पुरी संभावन बनी हई थी। उक्त घटनाओ को तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संज्ञान में लेकर आरोपियों की गिरप्तारी हेतु निर्देश दिये गये जिनके पालन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में तीन टीमे गठित की गयी, जिनके द्वारा लगातार तकनीकि व अतकनीकि आसूचनाओ के माध्यम से तथा अन्य राज्यो की पुलिस से प्राप्त आसूचना प्राप्त कर आरोपीगण राजस्थान अजमेर व केकडी जिले के निवासी होना चिह्नित हुये, जो पुनः भोपाल आकर घटना करने की फिराक में थे कि न्यू मिनाल रेसीडेन्सी मे सूने मकानों मे ताकाझाकी करते दो व्यक्ति पकडा गया जो रामनिवास बागड़ी पिता रायमल बागड़ी उम्र 26 साल निवासी- ग्राम, कुसायता थाना सावर जिला केकड़ी राजस्थान तथा दुर्गालाल प्रधान बागड़ी पिता राधाकिशन बागड़ी उम्र 23 साल निवासी- ग्राम, लच्छीपुरा थाना सावर जिला केकड़ी राजस्थान नाम पता बताये। जिन्होने पुछताछ पर बताया कि आज से करीब 20 दिन पूर्व राजस्थान से भोपाल रेल्वेस्टेशन में आकर आटो वाले से शहर की पॉस कालोनी में छोडने हेतु बोलकर मिनाल रेसीडेंसी कालोनी पहुंचे जहां दिन में करीबन 03.00 बजे एक सूने मकान के दरवाजे का कुंदा तोड़कर घर के अन्दर घुसकर आलमारी से चांदी के 02 ब्रेसलेट, 04 जोड चांदी के बिछिया तथा 10,000/- नगद चोरी किये थे व अगले दिन भी मिनाल रेसीडेंसी कालोनी में सुबह 10.00 बजे के करीब एक सूने मकान के पोर्च की तरफ से दरवाजे को नीचे से काटकर अन्दर घुसकर दरवाजे के कुंदी तोडकर आलमारी से सोने चाँदी के जेवरात चोरी किये तथा एक माह पूर्व बिजली पावर हाऊस के पास कालोनी के सूने मकान का ताला तोड़कर सोने चाँदी के जेवरात चोरी करना बताया तथा करीबन एक वर्ष पूर्व चेतक ब्रिज के पास गोबिन्दपुरा मे एक सूने मकान का ताला तोड़कर सोने चाँदी के जेवरात चोरी करना बताया तथा चोरी किये गये गहनो को अपने गाँव के पास ग्राम , रमालिया जिला केकड़ी राजस्थान मे पन्नालाल सोनी को बेचना बताये आरोपियो का न्यायालय से पी.आर लेकर टीम द्वारा पन्नालाल सोनी के घर व अन्य ठिकाने पर राजस्थान में दबीश दी गई किंतु उक्त आरोपी सहपरिवार घर से ताला लगाकर अदमपता होना पाया गया। जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों से और भी प्रकरण में पुछताछ पर उनके द्वारा अन्य राज्यो के चेन्नई (तमिलनाडू), दिल्ली, चंडीगड, हिसार (हरियाणा), जोधपुर, जयपुर एवं राजस्थान में अन्य शहरो में चोरी, नकबजनी, लूट इत्यादि की घटना को पूर्व में अंजाम दिया जाना बताया है तथा मिनाल में उस दिन 06 सूने मकान की रैकी कर ली थी जिसमें देर रात नकबजनी की घटना करने की थी योजना पर रैकी के दौरान पुलिस ने पकड लिया। पुलिस रिमांड में आरोपियों से पुछताछ पर गोविंदपुरा थाने की भी एक चोरी की घटना स्वीकार की है, जिसमें औऱ भी प्रकरणो के संबंध में पुछताछ जारी है।

बरामद माल का विवरण – एक नकबजनी में चाँदी के दो बड़े बेसलेट 4 जोड़ चाँदी के विछिया कुल मशरूका लगभग कुल 20,000 रुपये

आरोपी क्र. 1. रामनिवास बागड़ी पिता रायमल बागड़ी उम्र 26 साल निवासी- ग्राम, कुसायता थाना सावर जिला केकड़ी राजस्थान
शिक्षा- 03 री
व्यवसाय- मजदूरी, पुताई (पेंटर),

आपराधिक रिकार्ड-
01- अप.क्र. 1501/2017 धारा 354,380 भादवि थाना ताबंरम तमिलनाडू
02.- अप.क्र. 308/2019धारा 454,380भादवि थाना पझावतरंग तमिलनाडू
03.- अप.क्र. 551/2019 धारा 454,380,411 भादवि थाना सेलाईपुर तमिलनाडू
04.- अप.क्र. 140/2023 धारा 454,380,411 ,34 भादवि थाना इन्द्रपुरी दिल्ली
05.- अप.क्र. 306/2022 धारा 454,380,411 थाना सूरज पोल उदयपुर राजस्थान
06.- अप.क्र. 334/2020 धारा 380,454 भादवि थाना श्याम नगर दक्षिण जयपुर राजस्थान
07.- अप.क्र. 55/2021 धारा 454,380 भादवि थाना कोतवाली चित्तोड़गढ राजस्थान
08.- अप.क्र. 263/2024 धारा 457,380 भादवि थाना अयोध्यानगर भोपाल
09.- अप.क्र. 288/24 धारा 331(3),305 बी.एन.एस भादवि थाना अयोध्यानगर भोपाल
10.-अप.क्र 289/24 धारा 331(3),305 बी.एन.एस थाना अयोध्या नगर भोपाल
11.- अप.क्र 606/2023 धारा 454,380 भादवि थाना गोविन्दपुरा भोपाल

आरोपी क्र. 2. दुर्गालाल प्रधान बागड़ी पिता राधाकिशन बागड़ी उम्र 23 साल निवासी- ग्राम, लच्छीपुरा थाना सावर जिला केकड़ी राजस्थान
शिक्षा- 05 वी
व्यवसाय- ड्रायवरी, पुताई

आपराधिक रिकार्ड-
01.- अप.क्र. 55/2021 धारा 454,380 भादवि थाना कोतवाली चित्तोड़गढ़ राजस्थान
02. अप.क्र. 472/2021 धारा 380, 457 भादवि थाना डबुवा, जिला फरीदाबाद हरियाणा
03. अप.क्र. 296/2022 धारा 392, 394 भादवि थाना ओल्ड फरीदाबाद, जिला फरीदाबाद हरियाणा
04. अप.क्र. 346/2022 धारा 380, 457 भादवि थाना डबुवा, जिला फरीदाबाद हरियाणा
05. अप.क्र. 263/2024 धारा 457,380 भादवि थाना अयोध्यानगर भोपाल
06. अप.क्र. 288/24 धारा 331(3),305 बी.एन.एस भादवि थाना अयोध्यानगर भोपाल
07. अप.क्र 289/24 धारा 331(3),305 बी.एन.एस थाना अयोध्या नगर भोपाल

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी श्री महेश लिल्हारे, उनि. विजय सिंह कर्चुली ,सउनि मनोज सिंह कछवाह, प्रआर.3178 बृजेश सिंह, प्रआर.2233 रूपेश जादौन, प्रआर 540 आशीष भार्गव, प्रआर सूदीप राजपूत, म.प्रआर 1706 रोशनी जैन, आर.2115 मनोज जाट, आर 3523 जितेन्द्र उच्चारिया, आर.4548 मनमोहन मेहरा, आर.684 राघवेन्द्र पटेल, आर. 3554 दिनेश चन्देल की सराहनीय भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content