●आरोपियों द्वारा फार्मा कंपनी के मालिक को केपेक्स के लिये 30 करोड रु का लोन दिलाने के नाम पर की गई 1.5 करोड रु की धोखाधडी।

●महाराष्ट्र एवं तमिलनाडु के खातो में कराया 1.5 करोड रु. का ट्रांजेक्शन।

●आरोपियों द्वारा दुबई एवं उज्बेकिस्तान से कम ब्याज पर प्रायवेंट फंडिंग का दिया था झांसा।

● आरोपीगण थे विदेश भागने की फिराक में, इसी दौरान पुलिस ने धर दबोचा।

घटना का विवरण- दिनांक 16/03/2024 को फरियादी सलिल श्रीवास्तव पिता आर के श्रीवास्तव निवासी ई 4/300 अरेरा कालोनी भोपाल द्वारा शिकायत की गई कि उन्हे कोविड के बाद वर्ष 2021 में अपने फार्मास्यूटिकल बिजेनेस को बढाने के लिये 30 करोड रुपये की शीघ्र आवश्यकता थी, जिन्हे मिनाल निवासी आलोक कुमार खतारे ने अपने साथी गौरव धाकड के साथ कम ब्याज पर शीघ्र लोन एवं विदेश से प्रायवेट फंडिंग दिलाने का झांसा देकर षडयंत्रपूर्वक छलपूर्वक विभिन्न प्रकार की प्रोसेसिंग फीस औऱ चार्जेस के नाम पर कुल लगभग 1.5 करोड रूपये की धोखाधडी की गई है, उक्त रिपोर्ट पर तत्काल संज्ञान लेते हुये जांच पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र.129/24 धारा 420,406 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

उक्त सनसनी घटना को संज्ञान मे लेते हुये प्रकरण के आरोपियों की धरपकडं एवं त्वरित कार्यवाही हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अति.पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया था ।

उक्त निर्देश के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्रीमति श्रद्धा तिवारी एवं अति. पुलिस उपायुक्त जोन- 02 श्रीमान महावीर सिंह मुजाल्दे के पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री अक्षय चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अयोध्यानगर श्री महेश लिल्हारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा उक्त धोखाधडी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

कार्यवाही – वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन, मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक महेश लिल्हारे के नेतृत्व में उनि. संतोष रघुवंशी , सउनि सचिन बेडरे, प्रआर. 2928 धर्मेन्द्र गुर्जर , आर 2115 मनोज जाट, आर. 315 संतोष परवारी, आर 4063 पुष्पेन्द्र को आरोपीगण की तलाश व राशि की बरामदगी हेतु लगाया गया था जिन्होने इंदौर, देवास में विभिन्न स्थानो मे दबिस देकर आरोपियों की लोकेशन तथा अन्य तकनीकि साक्ष्यो के आधार पर आरोपी- 1. आलोक कुमार खतारे 2. गौरव धाकड को आजाद नगर इंदौर से पकडा, जिन्हे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

आरोपी आलोक एवं गौरव को माननीय न्यायालय से पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर धोखाधडी की राशी तथा अन्य साक्ष्य के बारे में पुछताछ जारी है।

गिरफ्तार आरोपी–

01- आलोक कुमार खतारे पुत्र गोविन्द राव उम्र 49 वर्ष, निवासी- मिनाल रेसीडेंसी अयोध्यानगर भोपाल, शिक्षा- बीई (सिविल), व्यवसाय- प्रोजेक्ट मेनेजमेंट कंसल्टेंट।

02. गौरव धाकड पुत्र प्रदीप धाकड उम्र 36 वर्ष निवासी – उत्कर्ष स्टेट तोतला नगर इन्दौर
शिक्षा- बीई (आईटी), व्यवसाय- साफ्टवेयर कंसल्टेंट।

सराहनीय भूमिका – निरीक्षक महेश लिल्हारे, उनि. संतोष रघुवंशी, सउनि सचिन बेडरे, प्रआर. 2928 धर्मेन्द्र गुर्जर, आर. 2115 मनोज जाट, आर. 315 संतोष परवारी, आर 4063 पुष्पेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content