•थाना अयोध्या नगर पुलिस ने मोवाइल लूट करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

• आरोपी के कब्जे से 04 मोवाइल, 01 मो.सा.(कीमत लगभग 1,50,000/- रुपये) किये गये बरामद ।

• लूटा मोबाइल था चाइना से इंपोर्टेड जिसका लॉक तुडवाने कर रहा था प्रयास, पुलिस ने धर दबोचा।

घटना का विवरण- दिनांक 29/03/24 को फरियादी श्रीमति विनिता गुप्ता पति राहुल सिजरिया उम्र 40 साल निवासी-म.न.224 हेवन्स लाईफ कालोनी कटारा हिल्स भोपाल ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि मै उपरोक्त पते पर रहती हूँ तथा राज एक्सप्रेस मे न्यूज ओडिटर के पद पर कार्यरत हूँ । दिनाँक 28/03/2024 के करीब शाम 05.00 बजे ड्यूटी समाप्त कर राज एक्सप्रेस के सामने खडे होकर घर जाने के लिये बस का इंतजार कर रही थी मोबाईल फोन अपने हाथ मे लिये थी इतने मे मिनाल गेट न.02 के तरफ से लाल टीशर्ट पहने एक लडका TVS स्टार सिटी मोटर साईकिल से आया और मुझे जोर से धक्का मारते हुये मेरे हाथ से मेरा मोबाईल छीन कर जे.के.रोड तरफ तेजी से मोटर साईकिल चला कर भाग गया मै घबरा गई थी फिर मैने आफिस मे जाकर अपने पति से मोबाईल फोन से बात कर घटना की जानकारी दी उक्त लडका मेरा OUKITEL कंपनी का Rugged Phone मोबाईल (Imported) छीन कर भाग गया उक्त रिपोर्ट पर अप. क्र. 146/24 धारा 392 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र, अति. पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी व्दारा मोबाइल लूट को ट्रेस कर लुटेरो को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था।

उक्त आदेश के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्रीमती श्रृद्धा तिवारी , अति. पुलिस उपायुक्त श्री महावीर सिंह मुजाल्दे सर के निर्देशन व पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त अक्षय चौधरी एमपी नगर संभाग नगरीय पुलिस भोपाल के मार्गदर्शन में लुटेरो को गिरफ्तार कर लूटे गये मोवाइलो की बरामदगी हेतु टीम गठित कर थाना प्रभारी महेश लिल्हारे के नेतृत्व में थाना अयोध्यानगर द्वारा एक लुटेरे को गिरफ्तार कर उससे घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल सहित 04 मोवाइल, कुल लगभग 1,50,000/-रुपये का मसरुका बरामद करने में सफलता अर्जित की गई।

कार्यवाही – वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार थाना प्रभारी निरीक्षक महेश लिल्हारे द्नारा एक टीम सउनि. सचिन कुमार , प्रआर. 2928 धर्मेन्द्र गुर्जर, आर. 2115 मनोज जाट की गठित कर अज्ञात आरोपी की तलाश व माल पतारसी हेतु लगाया गया था ।

दिनांक 30/03/2024 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि दिनांक 28/03/24 को राज एक्सप्रेस आफिस के सामने मीनाल गेट नं. 1 पास से जिस लडके ने मोवाइल छीना था जिसका बीडियो मेरे पास आया था वह लडका अभी अप्सरा शराब दुकान के पास खडा है की सूचना पर उक्त संदिग्ध को पकडा नाम पता पूछा तो अपना नाम अमन बुकारिया पिता गजानंद बुकारिया उम्र 22 साल निवासी म.न. 148 बापूगांधी नगर देवास नाका थाना लसूडिया इंदौर हाल- म.न. 62 ए अम्बेडकर नगर थाना ऐशबाग भोपाल का होना बताया लूटेरे के कब्जे से घटना में लूटा मोबाईल काले रंग का OUKITEL कंपनी का जो कि चाइना से इंपोर्टेड किया हुआ था जिसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त टीव्हीएस कंपनी की स्टार सिटी मो.सा. क्र. MP07MC1461, घटना के समय आरोपी द्वारा पहनी हुई लाल रंग टी शर्ट एवं एक हीरो कंपनी का कीपेड मोवाइल, एक सैमसंग कंपनी का एन्ड्रोयड मोवाइल, एक रियलमी कंपनी का एन्ड्रोयड मोवाइल, जप्त किया जाकर आऱोपी को जैल भेजा गया।

जप्त मसरुका- 04 मोवाइल एवं 01 मोटर सायकिल कुल कीमत लगभग 1,500,000/- रुपये।

आरोपी – अमन बुकारिया पिता गजानंद बुकारिया उम्र 22 साल निवासी म.न. 148 बापूगांधी नगर देवास नाका थाना लसूडिया इंदौर हाल- म.न. 62 ए अम्बेडकर नगर थाना ऐशबाग भोपाल
शिक्षा- 10वी फेल,
काम- काल सेंटर में सफाई कर्मी।
सराहनीय भूमिका – निरीक्षक महेश लिल्हारे, सउनि. सचिन कुमार , प्रआर. 2928 धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर , आर.2115 मनोज जाट , आर. 3581 सतीश यादव, आर. 4062 पूष्पेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content