थाना अयोध्यानगर जोन -2 पुलिस की मोबाइल लुटेरो पर बडी कार्यवाही, 08 मोबाइल एवं 01 मोटरसायकल सहित 02 बदमाशो को किया गिरफ्तार

• आरोपियों से दिनांक 26.02.2025 को अयोध्यानगर तथा शहर के विभिन्न जगहों से छिने कुल 08 मोबाइल बरामद ।

• आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मो.सा. सहित लगभग 03 लाख 50 हजार रुपये कीमती मसरुका जप्त ।

• पुलिस उपायुक्त जोन-2 के निर्देशन में गठित टीम ने त्वरित कार्यवाही कर किया घटना का पर्दाफास ।

• आरोपीगण, रास्ते में हाथ में मोबाइल लेकर चलने वालो को करते थे टारगेट ।

• आरोपी बड़ा पैसा कमाने व मंहगे शौक पूरा करने के लिये देते है घटना को अंजाम

• 01 आरोपी पर दर्ज हैं चोरी, डकैती की योजना एवं हत्या का प्रयास, मारपीट, आर्म्स एक्ट इत्यादि के पूर्व आपराधिक रिकार्ड ।

नगरीय क्षेत्र भोपाल में मोबाईल स्नेचिंग की घटना करने वाले अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अति. पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया है ।

उक्त दिशा निर्देशो के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-02 डाँक्टर श्री संजय कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) एवं अति.पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्री महावीर सिंह मुजाल्दे के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त एम.पी.नगर संभाग श्री अक्षय चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक महेश लिल्हारे के नेतृत्व में गठित टीम ने नरेला जोड के पास हुई मोबाइल स्नेचिंग की घटना का पर्दाफास कर 02 शातिर मोबाइल स्नेचर्स को दबोचकर शहर के विभिन्न स्थानो से छिने कुल 08 मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त एक मो.सा. सहित लगभग 03 लाख 50 हजार रुपये का मशरूका बरामद करने मे सफलता प्राप्त की हैं ।

घटना का विवरण-

फरियादी आदित्य राज सोनी पिता राकेश कुमार सोनी उम्र 22 साल निवासी म.न. 29 भवानी टाउन सागर गैरे के पीछे अयोध्यानगर भोपाल द्वारा बताया कि दिनांक 26.02.2025 को रात्रि करीबन 9.45 बजे यशोदा पैलेस बोईफाई स्कूल के पास टलहते समय दो लडके एक मो.सा. से अचानक आते है झपटा मारकर जबरदस्ती मोबाइल छिनकर भाग जाते है। उक्त रिपोर्ट पर अप.क्र. 127/2025 धारा 304(2) बीएनस पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया । उक्त घटना को संज्ञान में लेकर पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री संजय अग्रवाल द्वारा मोबाइल स्नेचर की धरपकड हेतु तत्काल टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिस पर अतिरिक्ति पुलिस उपायुक्त श्री महावीर मुजाल्दे के पर्यवेक्षम एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री अक्षय चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अयोध्यानगर श्री महेश लिल्हारे के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसने सीसीटीव्ही कैमरो एवं अन्य तकनीकि तथा गैर तकनीकि सुरागरसी के आधार पर संदिग्धो को चिन्हीत कर दबिश दी जिनसे उपरोक्त घटना में छीना गया मोबाइल सहित कुल 08 मोबाइल फोन तथा घटना में उपयोग की गई मो.सा. बरामद करने में सफलता अर्जित की है।

बरामद माल का विवरण –

मोबाइल-

1. वन प्लस नोट 2, 5 जी
2. ओप्पो कंपनी का काले रंग का
3. वीवो कंपनी का नीले रंग का
4. वीवो कंपनी का स्लेटी रंग का
5. रीयलमी कंपनी का लाल रंग का
6. रीयलमी कंपनी का सफेद रंग का
7. रीयलमी कंपनी का आसमानी नीले रंग का
8. रीयलमी कंपनी का पर्पल रंग सहित कुल 08 मोबाइल तथा 01 मोटर सायकिल सहित कुल कीमती लगभग 3,50,000/- रुपयेI

आरोपी- 1. अभिषेक चौहान पिता श्रीनाथ प्रसाद आयु 20 साल निवासी झुग्गी न. 228 अर्जुन नगर मैदा मिल के
सामने थाना एम.पी.नगर भोपाल

शिक्षाः- 05वीं ।
व्यवसायः- पुताई का काम करता हैं ।

आपराधिक रिकार्डः-

1. अप.क्र. 364/21 धारा 379 भादवि थाना ऐशबाग भोपाल
2. अप.क्र. 564/21 धारा 379 भादवि थाना पिपलानी भोपाल
3. अप.क्र.565/21 धारा 379,411 भादवि थाना पिपलानी भोपाल
4. अप.क्र.224/23 धारा 379 भादवि थाना अशोका गार्डन भोपाल
5. अप.क्र.398/23 धारा 294,307,458,506,34 भादवि 25 आर्म्स एक्ट थाना ऐशबाग भोपाल
6. अप.क्र.447/23 धारा 379,411 भादवि थाना एमपी नगर भोपाल
7. अप.क्र.14/24 धारा 399,402 भादवि 25 आर्म्स एक्ट थाना बैरसिया भोपाल
8. अप.क्र.127/25 धारा 304(2) बी.एन.एस.थाना अयोध्या नगर भोपाल
9. अप.क्र.01/25 धारा 106 बी.एन.एस.एस. थाना अयोध्या नगर भोपालI

आरोपी 2. शाबान पिता मोह.शमीम आयु 19 साल निवासी झुग्गी न. 1506 अर्जुन नगर मैदा मिल के सामने थाना एम.पी.नगर भोपालI

शिक्षा- अनपढ ।
व्यवसाय- मजदूरी करता है।

आपराधिक रिकार्ड-

01. अप.क्र.127/25 धारा 304(2) बी.एन.एस.थाना अयोध्या नगर भोपाल

02. अप.क्र.01/25 धारा 106
बी.एन.एस.एस. थाना
अयोध्या नगर भोपाल

सराहनीय भूमिका– थाना प्रभारी महेश लिल्हारे, उनि विजय सिंह कर्चुली, सउनि संजय चौबे, सउनि मनोज सिंह कछवाह, सउनि अनिल साहू, प्रआर 1177 अमित व्यास, प्रआर 3178 बृजेश सिंह, प्रआर 2233 रूपेश सिंह जादौन, प्रआर 2638 सुदीप राजपूत, आर 3523 जितेन्द्र उच्चारिया, आर 2115 मनोज जाट, आर 198 दीपक आचार्य तथा आर. आकाश भास्कर (डी.सी.पी. ऑफिस जोन-02 तकनीकी शाखा) की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content