थाना अयोध्यानगर, जोन-02 पुलिस की गांजा तस्करों पर लगातार कार्यवाही, बेगमगंज निवासी ब्लिंकिट एजेंट, 5KG गांजा सहित गिरफ्तार

• आरोपी से 5 किलों गांजा एवं 01 मोटरसाइकिल बजाज सीटी जब्त ।

• बेगमगंज रायसेन निवासी आरोपी, भोपाल में ब्लिंकिट डिलीवरी एजेंट की आड में करता था गांजा तस्करी।

• आरोपी, कॉलेज, हॉस्टल के छात्रों तथा नशे के आदी युवकों को पुडिया बेच खपाता था गांजा ।

• पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान अंतर्गत लोगो को जागरूक करने के साथ पुलिस कर रही गांजा तस्करों पर लगातार कार्यवाही ।

• आरोपी कार खरीदने के लिये, जल्दी ज्यादा पैसा कमाने हेतु कर रहा था गांजा तस्करी

अवैध मादक पदार्थों के तस्करों पर सख्त कार्यवाही हेतु पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देश जारी किये गये है।

उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-02 डाँक्टर संजय कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा अभियान चलाकर मादक पदार्थों के तस्करों पर लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये, जिसके पालन में अति.पुलिस उपायुक्त श्री गौतम सोलंकी के नित्य पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त एम.पी.नगर संभाग श्री मनीष भारद्वाज (भापुसे) के सतत मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक महेश लिल्हारे के नेतृत्व में अयोध्या नगर पुलिस ने बेगमगंज रायसेन निवासी गांजा तस्कर आरोपी को गिरफ्तार कर 5.0 किलो गांजा व 1 मो.सा. सहित लगभग 1.5 लाख रुपये का मसरुका जब्त करने में सफलता प्राप्त की ।

घटना का विवरणः-
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा मामूर मुखबिरो से सूचना पर अयोध्या एक्सटेंश के पीछे गांजा तस्कर सुमत ठाकुर पिता जमुना प्रसाद ठाकुर उम्र 25 वर्ष पता ग्राम पड़रिया राजधार बेगमगंज जिला रायसेन हाल पता किराए का मकान नरेला जोड़ नरेला जोड़ अयोध्या नगर को पकडा जिसके कब्जे से 5.0 किलोग्राम गांजा व एक मोटरसाइकिल बजाज सीटी कुल कीमती करीबन 1.5 लाख रुपये जप्त किया गया। आरोपी सुमत ठाकुर के विरुद्ध अप.क्र. 370/25 धारा 8/20 NDPS एक्ट का पंजीबद्ध कर पुलिस रिमांड में आरोपी से पुछताछ जारी है।

जप्त माल–
गांजा 5.0 किलोग्राम,
01 मो.सा. बजाज सीटी 100 क्र. MP04 NT5245,
कुल कीमत लगभग 1,50,000/- रूपये।

गिरफ्तार आरोपीः–

सुमत ठाकुर पिता जमुना प्रसाद ठाकुर उम्र 25 वर्ष पता ग्राम पड़रिया राजधार बेगमगंज जिला रायसेन
वर्तमान पता- किराए का मकान नरेला जोड़ अयोध्या नगर भोपाल

व्यवसाय- ब्लिंकिट में डिलीवरी बॉय का काम करता है ।

शिक्षा- ग्रेजुएट

आपराधिक रिकार्डः-
अप.क्र. 370/25 धारा 8/20 NDPS एक्ट थाना अयोध्यानगर भोपाल

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी श्री महेश लिल्हारे, उनि. सुदील देशमुख, सउनि. मनोज कछवाह, सउनि अशोक सक्सेना, प्रआर 1177 अमित व्यास, प्रआर 3178 बृजेश सिंह, प्रआर 2233 रुपेश जादौन, प्र.आर. 2638 सुदीप राजपूत, प्र.आर. 316 भागवत कुशवाह, प्र.आर. 1616 राजेन्द्र राजपूत, प्रआर 2307 दिनेश मिश्रा, आर. 3514 राजेश अनोटिया, आर. 4548 मनमोहन, आर. 4361 राहुल जाट, आर. 3848 जितेन्द्र जाट, आर 1055 प्रदीप दामले, आर 3615 राजेन्द्र साहू, टेकनिकल सेल – आर. 3457 भूपन्द्र उईके, की सराहनीय भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content