* आरोपी मीनाल माॅल स्थित अपनी किराना दुकान से बेच रहा था चायनिस मांझा ।
* आरोपी के कब्जे से बड़ी मात्रा में चायनिस मांझा जब्त।
* डीसीपी जोन-2, विवेक सिंह के निर्देशन में चायनिस मांझा विक्रेताओं पर कार्यवाही।
नगरीय क्षेत्र भोपाल मे पतंगबाजी में उपयोग होने वाले चायनिस मांझा विक्रेताओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही हेतु पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणचारी मिश्र भापुसे एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी भापुसे द्वारा लगातार निर्देश जारी किये गये है।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्री विवेक सिंह भापुसे एवं अति.पुलिस उपायुक्त श्री गौतम सोलंकी के नित्य पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त एम.पी.नगर संभाग श्री मनीष भारद्वाज भापुसे के मार्गदर्शन मे थाना अयोध्यानगर पुलिस ने मीनाल मॉल स्थित दुकान में चायनिस मांझा बेचने वाले आरोपी दुकानदार पर कार्रवाई कर, कब्जे से बड़ी संख्या में चाइनीज मांझा जब्त किये।
घटना का विवरण-
दिनाँक 11.01.2026 को हमराह स्टाफ के चायनिस मांझा की कार्यवाही के लिये इलाका भ्रमण मे थे कि दौराने इलाका भ्रमण मुखविर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मिनाल माल में किराने कि दुकान की आड मे चायनिस मांझे का अवैध भण्डारण एवं विक्रय कर रहा है उक्त सूचना पर राहगीर गवाहान के साथ मिनाल माल पहुंचे जहां एक व्यक्ति किराने की दुकान के बाहर कार्टून (बाक्स) मे पतंगो के साथ चायनिस मांझा बेच रहा है जिस पर समक्ष गवाहन के चायनिस मांझे मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया दुकान संचालक अजय यादव पिता सुन्दर लाल यादव उम्र 53 साल नि.म.न 355 दुर्गेश विहार थाना अयोध्यानगर भोपाल के विरूध्द श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय के आदेश क्र.पु.आयु. पु. उपा. आसूचना एवं सुरक्षा/भो / आ० 48/25 दिनाँक 23.12.2025 में दिये आदेश का उल्लंघन करना पाया जाने पर पृथम दृष्टया धारा 223 (a) भारतीय न्याय सहिता का अपराध होना पाया गया। बाद 01 बडी प्लास्टिक की चखरी जिसमे चाईनिज मांझा लपेटा है व छोटी 04 चखरी लाल जिसमें मांझा लपटा है तथा एक प्लास्टिक की पन्नी के अन्दर 11 चायनिज माँझे के पेकेट अलग अलग रंग के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।आरोपी दुकानदार अजय यादव के विरुद्ध अपराध धारा 223 (ए) बी.एन.एस. का कायम कर विवेचना मे लिया गया
आरोपी दुकान संचालक –
अजय यादव पिता सुंदरलाल यादव उम्र पचास साल निवासी दुर्गेश विहार अयोध्या नगर अपनी मीनाल माॅल स्थित किराना दुकान में चाइनीज मांझा बेच रहा था।
जप्त सामग्री –
आरोपी के कब्जे से चायनिस माझा का 01 बड़ा बड़ा रोलर जिसमें 1000 मीटर मांझा, 04 चार मध्यम रोलर प्रत्येक में 500 मीटर मांझा और प्लास्टिक की पन्नी में अन्दर रखे चाइनीस मांझे के 11 पैकेट प्रत्येक पैकेट में 200 मीटर मांझा, इस तरह कुल लगभग 5200 मीटर चायनिस मांझा कीमत लगभग ₹30000 जब्त कर जब्त किए गए।
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी श्री महेश लिल्हारे, उनि सुदील देशमुख, उनि विजयसिंह, उनि जयवीर सिंह बघेल, सउनि मनोज सिंह कछवाहा, प्रआर 316 भागवत सिंह कुशवाह, प्र.आर 2638 सुदीप राजपूत, प्रआर 1177 अमित व्यास, प्रआर 3178 बृजेश सिंह, प्रआर 2233 रुपेश जादौन, प्रआर 2307 दिनेश मिश्रा, आर 234 हतेन्द्र सगर, आर 4063 पुष्पेन्द्र सिंह, आर 4548 मनमोहन मेहरा की सराहनीय भूमिका रही ।





