- आरोपी द्वारा अवैध रूप से की जा रही थी विस्फोटक सामग्री की बिक्री ।
- आरोपी के पास नहीं मिला कोई वैध दस्तावेज ।
- हरदा में घटित गंभीर घटना को ध्यान में रखते हुए सूचना पर की गई तुरंत कार्यवाही ।
बीते समय हरदा मे फटाका विस्फोट से हुई भीषण घटना को ध्यान मे रखते हुए मुखविर सूचना पर अवैध रूप से विस्पोटक सामग्री विक्रय पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया ।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं अतिपुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस अपराध आयुक्त मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में आरोपियों की तलाश पतारसी में लगाया था ।
क्राइम ब्रांच भोपाल दिनांक 10/03/24 को मुखबिर सूचना की तस्दीक एंव कार्यवाही हेतु क्राईम ब्रांच की टीम कमनी ग्रान मस्जिद के पास कोतवाली भोपाल पहुंचा कि मुखबिर द्वारा बताई सूचना पर , देखा कि एक व्यक्ति गंजा सा अपने हाथों में सफेद रंग के प्लास्टिक की बड़ी बोरी में संदिग्ध सामान ले जाता दिखा जिसे मौके पर साक्षीगण को तलब कर उनके समक्ष संदेही को पकडकर नामपता पूंछा जो अपना नाम पता पूछा जो अपना नाम पुरुषोत्म साहू उर्फ परसू पिता दौलतराम उम्र 50 साल निवासी मकान नबंर 25 गली मस्जिद कमनी ग्रान कोतवाली भोपाल का बताया जिसके हाथ मे लिये प्लास्टिक की बोरी को चैक किया तो बोरी के अंदर देशी राकेट जो बांस की पिंची मे लगे हुए थे तथा 10-10 के पैकिट के रूप मे रस्सी से बंधे है जिनको गिनने पर कुल देशी राकेट 110 पाये गये जिनके सबंध मे पुरुषोत्म साहू से वैध लायसेंस या दस्तावेज मागां जो न होना बताया कि उक्त राकेट आतिशबाजी मे इस्तमाल होना बताया कि आरोपी पुरुषोत्तम साहू उर्फ परसू अवैध रूप से उक्त विस्फोटक सामग्री देशी राकेट बड़ी मात्रा में रखे पाया गया जिसका कृत्य धारा 286,336 भादवि एंव धारा 5/9 बी विस्फोटक अधि. 1984 का पाया जाने से उक्त देशी राकेट मौके पर सील बंद कर उक्त साक्षियों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर आरोपी के विरुद अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । आरोपी से उक्त विस्फोटक सामग्री खरदीने बनाने के सबंध मे पूंछताछ की जा रही है ।
आरोपियों की जानकारी
क्र नाम पता शैक्षणिक योग्यता व्यवसाय
01 पुरुषोत्म साहू उर्फ परसू पिता दौलतराम उम्र 50 साल निवासी मकान नबंर 25 गली मस्जिद कमनी ग्रान कोतवाली भोपाल 5 वीं पास दुकान चलाता है ।
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी अशोक मरावी, उनि कलीमउददीन , सउनि राजेश जामलिया, प्र.आर. प्रतीक कुमार, प्र.आर मूरली कुमार आरक्षक महावीर सिंह आरक्षक विवेक नामदेव , आरक्षक नीरज यादव , महिला आर. पूजा अग्रवाल ।