गुंडे, बदमाशों तथा आदतन अपराधियों के खिलाफ़ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा सोशल मीडिया पर नजर रखें : पुलिस आयुक्त श्री मिश्र

दुर्गा उत्सव व दशहरा पर्व के दौरान शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न-

दुर्गाउत्सव/नवरात्रि पर्व के दौरान शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र ने आज कमिश्नर कार्यालय सभागार में राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली। उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव व समस्त पुलिस उपायुक्त, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे।

पुलिस आयुक्त श्री मिश्र ने बैठक में दुर्गा प्रतिमा स्थापना की तैयारियां, रामलीला, गरबा महोत्सव, पथ संचलन, जुलूस/चल समारोह, दशहरा महोत्सव, रावण दहन तथा प्रतिमा विसर्जन इत्यादि महत्पूर्ण बिंदुओं पर थाना वाईज समीक्षा की, उपरांत निर्देशित किया कि सभी थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र के दुर्गा पंडाल, गरबा स्थल पर CCTV केमरे, लाईटिंग एवं जुलूस मार्ग तथा प्रतिमा विसर्जन स्थल का निरीक्षण अनिवार्य रूप से कर लें नगर रक्षा समिति एवं गणमान्य नागरिकों की बैठक आयोजित कर शासन एवं वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देशो से अवगत कराएं तथा प्रतिमा स्थलों वाले क्षेत्रों में निरंतर गश्त करते रहेl गरबा एवं झांकी स्थल पर महिलाओं की सुरक्षा हेतु विशेष रूप से महिला पुलिस बल भी तैनात करें, साथ ही वालंटियर एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों का सहयोग लेंगेl असामाजिक तत्वों एवं सोशल मीडिया पर नजर रखें एवं गुंडे बदमाशों तथा आदतन अपराधियों के खिलाफ़ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें। किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में तत्काल कंट्रोल रूम एवं वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें l

keyboard_arrow_up
Skip to content