गांजा तस्करी में शामिल तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों से जप्त किया 02 कि.ग्रा गांजा जिसकी कुल कीमत लगभग 30,000/-रूपये ।

 गांजा तस्करी में शामिल तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार ।

 भोपाल के अन्य थानों में मारपीट लड़ाई झगड़े के कई अपराध है पंजीबद्ध ।

 आरोपीगण भोपाल के गोविंदपुरा, मंगलवारा, शाहजँहानाबाद, गौतम नगर व अन्य क्षेत्रों में करते थे गांजा सप्लाई

शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अखिल पटेल एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करों की तलाश पतारसी में लगाया था ।

क्राइम ब्रांच की टीम को विश्वनीय मुखबिर ने थाना उपस्थित आकर सूचना दिया कि तीन लड़के भेल दशहरा मैदान गोविंदपुरा मे अपने पास गांजा लिये खड़े है जिसे बैचने की फिराक मे है यदि उन्हे जल्दी नही पकड़ा तो वह गांजा किसी को बैच कर ठिकाने लगा देंगे । जिसमे से एक लडके ने काली टी शर्ट,दूसरे लडके ने हरी शर्ट और तीसरे लडके ने काली शर्ट पहने है जिन्हे समय रहते पकड लिया गया तो उनके पास से बडी मात्रा मे गांजा मिल सकता है । उक्त सूचना विश्वनीय होने से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान दशहरा मैदान गोविंदपुरा भोपाल पहुँचे । जहां मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के तीन लड़के दशहरा मैदान गोविंदपुरा मे सीढियो के पास दिखे जिनके पास सफेद प्लास्टिक की थैली रखी दिखी । जिन्हें हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा ।

जिन्हें अपना परिचय देकर उनका नाम पता पूछा तो तीनो ने अपना अपना नाम (1) सौरभ वंशकार पिता सिद्ध गोपाल उम्र 20 साल निवासी आनंद नगर चौकी के पीछे थाना पिपलानी भोपाल (2) अखिल चौधरी पिता परमलाल उम्र 22 साल निवासी म.न. 654 शिव नगर आनंद नगर थाना पिपलानी भोपाल (3)राज पाटिल पिता राम पाटिल उम्र 20 साल निवासी म.न. 403 गादियापुरा आनंद नगर थाना पिपलानी भोपाल का होना बताया । तीनों संदेहियो से थैली के बारे मे पूछने पर उनकी स्वंय की होना बताया । तीनो संदेहियो के पास रखी सफेद रंग की प्लास्टिक की थैली की तलाशी ली गई तो उसमे खाकी रंग के टेप से लिपटे हुआ एक पैकेट मिला जिसे खोलकर देखने पर उसमे मटमेले धूसर काले रंग का तीव्र गंध युक्त पदार्थ रखा मिला ।

संदेहियो के द्वारा उक्त पैकेट स्वयं का होना बताया । तीनो संदेहियो से उक्त पदार्थ के संबंध मे पूछने पर तीनो संदेहियो द्वारा उक्त पदार्थ मादक पदार्थ गांजा होना बताया । ।बाद आरोपीगण सौरभ वंशकार, अखिल चौधरी, राज पाटिल के कब्जे से मिले मादक पदार्थ गांजा को मय प्लास्टिक की थैली के तौल कांटा पर तौलने पर कुल मादक पदार्थ 02 किलोग्राम होना पाया गया । आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

आरोपियों की जानकारी:-

क्र नाम पता आरोपी शैक्षणिक योग्यता व्यवसाय पूर्व आपराधिक रिकार्ड

01 सौरभ वंशकार पिता सिद्ध गोपाल उम्र 20 साल निवासी आनंद नगर चौकी के पीछे थाना पिपलानी भोपाल 8 वीं मजदूरी अप्राप्त
02 अखिल चौधरी पिता परमलाल उम्र 22 साल निवासी म.न. 654 शिव नगर आनंद नगर थाना पिपलानी भोपाल 10 वीं ड्रायवरी 01. 445/19 धारा 279,337,180,181(4) भादवि थाना पिपलानी
02. 79/202 थाना पिपलानी ARMS ACT
03. 514/2021 धारा 363,366,376 ipc 3/4 PCS थाना बिलखिरिया
04. 780/22 धारा 294,323,506,34 भादवि थाना पिपलानी
05. 879/23 धारा 279,337 भादवि थाना पिपलानी
06. 136/24 धारा 294,323,506,34 भादवि थाना पिपलानी
03 राज पाटिल पिता राम पाटिल उम्र 20 साल निवासी म.न. 403 गादियापुरा आनंद नगर थाना पिपलानी भोपाल 8 वीं मजदूरी अप्राप्त
जप्त मशरुका

सराहनीय भूमिका – उनि मितेश मुजाल्दे, उनि शिवभानू सिंह,उनि गोविंद यादव, सउनि चन्दमोहन मिश्रा, प्रआर विश्वजीत भार्गव, प्रआर मुजफ्फर अली, प्र.आर प्रतीक, प्रआर सुमित , प्र.आर सुनील चंदेल, आर महावीर ,आर जावेद, आर बृजमोहन,
आर जितेन्द्र, आर नीलेश,ऋषिकेश त्यागी, आर. विवेक नामदेव, म. आर दीपिका राठौर, म.आर पूजा अग्रवाल ।

keyboard_arrow_up
Skip to content