• कोहेफिजा पुलिस ने शातिर ठग को किया गिरफ्तार लडकी की आवाज मे बात कर लोगो को लेता था झांसे में।
• “ड्रिम गर्ल्स” फिल्म देखकर सीखा तरिका लडकी की आवाज मे बातकर दोस्ती करता बाद मे लडकी का भाई बनकर लोगो से ऐठता था पैसे।
• दर्जनो लोगो से कर चुका है ठगी की वारदात
//घटना का विवरण//-
दिनाक 04.06.24 को फरियादी अमन नामदेव निवासी लालघाटी मंदिर रोड भोपाल ने थाना आकर रिपोर्ट किया की इस्टाग्राम की आईडी के माध्यम से शिवानी रघुवंशी नाम की लडकी से मेरी दोस्ती हुई थी जिसे मैने कभी नही देखा सिर्फ सोशल मीडिया के माध्यम से ही बातचीत हो रही थी कुछ दिनो बात वह लडकी मुझे शादी का दबाव बनाने लगा तथा आत्महत्या करने का बोलने लगी मे डर गया और उसके मागने पर फोन पे के माध्यम से पैसे देता रहा, कुछ दिनो बाद आशु मेहरा मुझे शिवानी का गुरूभाई बनकर मिला तथा मुझे बोला की शिवानी ने फाँसी लगाई है उसके ईलाज के लिये पैसे की जरूरत है तब मैने डरकर लालघाटी पर उसे 70000/- रूपये दे दिये । आवेदक की रिपोर्ट पर अपराध क्रमाक 361/2024 धारा 384 भादवि का का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
आये दिन सोशल मीडिया के माध्यम से हो रही ठगी की घटनाओ पर लगाम लगाने तथा धमकी देकर भोले भाले लोगो को फसाकर पैसा वसुलने पर मामले की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशों पर पुलिस उपायुक्त श्री जोन-3 श्री रियाज इकबाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्रीमती शालिनी दीक्षित महोदय द्वारा विशेष दिशा निर्देश दिये गये तथा सहायक पुलिस आयुक्त शाहँजानाबाद श्री निहित उपाध्याय के निर्देशन मे टीम गठित की गई जिसमे विवेचना के दौरान आरोपी आशु उर्फ अजय उर्फ छोटू मेहरा को गिरफ्तार किया जिसने पुछताछ पर वताया कि बालीवुड फिल्म “ड्रीम गर्ल्स ” देखकर मुझे आईडिया आया तब मे लडकी की आबाज निकालकर लोगो से सोशल मीडिया एप के माध्यम से बात करता था मैने सोशल मीडिया फेसबुक, इन्सट्राग्राम पर कई लडकियो के नाम की आई डी बनाकर लडको से बात किया तथा बाद मे लडकी का गुरू भाई बनकर उन्हे बोलता की मेरी गुरू बहन मर जायेगी उससे शादी करो या पैसे दो इस तरह मे अभी तक दर्जनो लोगो से ठगी कर चुका है जो पैसा वसुलता था वह अय्याशी मे खर्च कर देता था । लोगो लोकलाज के भय के कारण रिपोर्ट नही करते थे, आरोपी को गिरफ्तार कियाl जाकर अन्य मामलो के सबंध मे भी पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी – आशु उर्फ अजय उर्फ छोटू मेहरा पिता मुकेश मेहरा उम्र 22 साल नि. दामखेडा झुग्गी थाना कोलार भोपालl
सराहनीय भूमिका–
थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र मर्सकोले, उनि.रमेश शर्मा, उनि.संजीव धाकड प्र.आऱ. 794 शिवप्रसाद पान्डेय ,प्रआऱ 258 लालचंद , प्रआर.1516 विष्णु प्रताप सिंह, आरक्षक.335 रविन्द्र कुमार, आऱ 3540 प्रवीण पाण्डेयl