एन.जी.ओ. में डोनेशन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को क्राइम ब्रांच भोपाल की सायबर टीम ने इंदौर व होशंगाबाद से किया गिरफ्तार
सायबर ठगों द्वारा एन.जी.ओ. में डोनेशन दिलाने के नाम पर आवेदक के साथ की गई लाखों की ठगी।
आरोपीगण द्वारा गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर आवेदक को एन.जी.ओ. में डोनेशन दिलाने का लालच देकर की गयी धोखाधडी।
आरोपीगण द्वारा ठगी के उद्देश्य से भोपाल व इंदौर में पीडित के साथ की गयी थी मीटिंग।
आरोपीगण द्वारा 20 करोड रूपये डोनेशन दिलाने का लालच देकर दिया था ठगी को अंजाम।
एन.जी.ओ. में डोनेशन दिलाने के नाम पर फ्रॉड करने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों की पतारसी है जारी।
भोपाल- वरिष्ठ अधिकारी पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव एवं पुलिस उपायुक्त (अपराध) श्रीमान अखिल पटेल के द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में एवं अति. पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान (अपराध) व सहायक पुलिस आयुक्त श्री सुजीत तिवारी (सायबर) एवं प्रभारी निरीक्षक सुनील मेहर (सायबर) के मार्गदर्शन में सायबर क्राइम ब्रांच जिला भोपाल की टीम द्वारा एन.जी.ओ. में डोनेशन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को इंदौर व होशंगाबाद से किया गिरफ्तार।
घटनाक्रम :- आवेदक द्वारा नामजद शिकायत की गई कि एन.जी.ओं में डोनेशन दिलाने के नाम पर ज्ञात/अज्ञात लोगों द्वारा 18,00,000/- रूपये की ऑनलाईन धोखाधडी की गई । शिकायत जांच में आरोपीगण के मोबाईल नम्बर व फ्रॉड बैंक खातों के वास्तविक उपयोगकर्ता के विरूद्ध अपराध क्र. 61/2025 धारा 319(2), 318(4) B.N.S. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
तरीका वारदात :- प्रकरण एक वृहत् संगठित अपराध है। आरोपीगण द्वारा आवेदक से भोपाल व इंदौर में सम्पर्क कर एन.जी.ओ. में डोनेशन दिलाने के नाम पर कुल 18,00,000/- रूपये की ऑनलाईन ठगी की गई व ठगी की राशि प्राप्त होने के उपरांत अपने मोबाइल फोन बंद कर आवेदक से संपर्क समाप्त कर दिया।
पुलिस कार्यवाही :- सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात तकनीकी जानकारी के आधार पर अपराध में प्रयुक्त मोबाईल नम्बर एवं बैंक खाते की तकनीकी जानकारी प्राप्त की गई। प्राप्त तकनीकी जानकारी के आधार पर थाना-खजराना व थाना-किशनगंज इंदौर क्षेत्र तथा थाना-बाबई, होशंगाबाद क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी 1) राकेश यादव पिता लखन सिंह यादव उम्र 51 वर्ष निवासी म.नं. 12, गणराज नगर, बंगाली चौराहा, इंदौर म.प्र., 2) दिलीप सुजाने पिता रामजी सुजाने उम्र-29 साल हाल निवासी – म.नं. बी-209, लुनावत कॉसमोस, थाना-किशनगंज भाटखेडी, इंदौर मूल निवासी – ग्राम – कोयलारि, पोस्ट-सातनेर, तहसील व थाना-आठनेर, जिला बैतूल व 3) अजय यादव पिता रघुनंदन यादव उम्र 25 साल निवासी ग्राम बिकोरी तमचूरु, थाना बाबई जिला होशंगाबाद को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई व आरोपियों के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद कर आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में पाये गये तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर धारा 61(2), 238 बीएनएस आकृष्ट होने से उक्त धाराओं का इजाफा किया गया ।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण :-
क्र. नाम पता आरोपी शिक्षा व्यवसाय अपराध में भूमिका
1. राकेश यादव पिता लखन सिंह यादव उम्र 51 वर्ष निवासी म.नं. 12, गणराज नगर, बंगाली चौराहा, इंदौर म.प्र. स्नातक आर्ट गैलरी संचालक अपराध में सक्रिय भूमिका निभाकर एन.जी.ओ. से संपर्क कर एन.जी.ओ. की मीटिंग गिरोह के अन्य सदस्यों से कराना एवं ठगी के उपरांत ठगी की रकम में से अपना हिस्सा प्राप्त करना।
2. दिलीप सुजाने पिता रामजी सुजाने उम्र-29 साल हाल निवासी-म.नं. बी-209, लुनावत कॉसमोस, थाना-किशनगंज भाटखेडी, इंदौर मूल निवासी– ग्राम-कोयलारि, पोस्ट-सातनेर, तहसील व थाना-आठनेर, जिला बैतूल स्नातक प्राईवेट जॉब अपराध में सक्रिय भूमिका निभाकर गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ एन.जी.ओ. से मीटिंग कर डोनेशन का लालच देकर ठगी करना एवं ठगी के उपरांत ठगी की रकम में से अपना हिस्सा प्राप्त करना।
3. अजय यादव पिता रघुनंदन यादव उम्र 25 साल निवासी ग्राम बिकोरी तमचूरु, थाना बाबई जिला होशंगाबाद स्नातक छात्र(प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी) अपराध में सक्रिय भूमिका निभाकर गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ एन.जी.ओ. से मीटिंग कर डोनेशन का लालच देकर ठगी करना एवं ठगी के उपरांत ठगी की रकम में से अपना हिस्सा प्राप्त करना।
पुलिस टीम :– निरीक्षक सुनील मेहर, उनि सुनील रघुवंशी, सउनि चिन्ना राव, प्रआर. 1301 दीपक चौबे, प्र.आर. 3418 आदित्य साहू, प्रआर. नईम खान, आर अभिषेक चौधरी, आर. 3572 जितेन्द्र मेहरा, आर. 210 मोहित शर्मा, आर. 1445 लालजीत बरेलिया, आर. 919 सुमित कुमार समद।
नोटः- सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दें ।