🔹चुनाव के मद्देनजर भोपाल पुलिस द्वारा फरार अपराधियों तथा वारंटियों की धरपकड़ हेतु भोपाल पुलिस कमिश्नरेट के बाद 22-23 मार्च की दरम्यानी रात्री 13वी बार की कॉम्बिंग गश्त

🔹कॉम्बिंग गश्त के दौरान 526 स्थाई एवं 346 गिरफ्तारी वारंटी, 107 जमानतीय वारंटी एवं 35 अन्य कार्यवाही समेत कुल 1014 फरार बदमाशों को किया गिरफ्तार-

🔹चारों जोन के करीब 1000 से अधिक अधिकारी/कर्मचारियो द्वारा काम्बिंग गश्त के दौरान की गई फरार वारंटियों की धरपकड़-

🔹भोपाल कमिश्नरेट मे अब तक कुल 13 बार की कॉम्बिन्ग गश्त में अब तक कुल 7014 (सात हजार चौदह) बदमाश किए जा चुके गिरफ्तार-

आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निर्भीक एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा रात्री में कमिश्नर कार्यालय परिसर में सभी थानों का बल, रक्षित केंद्र का बल, कमिश्नर कार्यालय स्टॉफ को ब्रीफ करते हुए निर्देशित किया गया कि सभी पुलिसकर्मी टीम वर्क में कार्य करेंगे तथा संवेदनशीलता एवं विवेकपूर्ण तरीके से बदमाशों की धरपकड़ करेंगे एवं टीम प्रभारी/अधिकारी को कार्यवाही की रिपोर्ट देंगे, साथ ही आवश्यकता पड़ने पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करेंगे। सभी अधिकारी फिल्ड में ही रहकर मोनिटरिंग करेंगे। उपरांत सभी पुलिसकर्मी को अपने-अपने क्षेत्र में गश्त हेतु रवाना किया गया। इस दौरान सभी पुलिस उपायुक्त श्री रियाज इक़बाल, पुलिस उपायुक्त श्री सुंदर सिंह कनेश, पुलिस उपायुक्त सुश्री प्रियंका शुक्ला, पुलिस उपायुक्त श्रीमती श्रद्धा तिवारी एवं समस्त अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी एवं स्टॉफ मौजूद रहा।

काम्बिंग गश्त के दौरान सभी जोन के पुलिस उपायुक्त एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त द्वारा अपने-अपने जोन क्षेत्र के बल एवं रक्षित केंद्र के स्टॉफ को टीम वर्क में संवेदनशीलता व सजगता से कार्य कर वारंटीयों एवं बदमाशों की धरपकड़ हेतु समुचित दिशा निर्देश देकर थाना क्षेत्रों में रवाना किया गया। गश्त के दौरान समस्त DCP एव्ं ADDL DCL तथा ACP के नेतृत्व मे थाना प्रभारी तथा उनकी टीम पूरी रात सक्रीय रही एवं आरोपियों/वारंटियो की धरपकड़ की गई। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पूरी रात्रि गश्त मानिटरिंग करते रहे एवं मार्गदर्शन देते रहे।

रात्रि 11:00 बजे से गश्त प्रारंभ की जाकर प्रातः करीब 5 बजे तक की गई। केवल 6 घंटे की गश्त में कुल 526 स्थाई वारंट एवं 346 गिरफ्तारी वारंट, 107 जमानतीय वारंट एवं 35 अन्य कार्यवाही समेत कुल 1014 बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। साथ ही गुण्डा, बदमाश, हिस्ट्रीशीटर चेक किये गये एवं आबकारी एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई l

🔹जोन 1 क्षेत्र में 176 स्थाई, 76 गिरफ्तारी वारंट, 26 जमानतीय वारंट समेत कुल 278 तामील किए गए, जिसमें थाना शाहपुरा पुलिस सर्वाधिक द्वारा 35 स्थाई वारंट व 34 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 69 वारंट तामील कराए गए।

🔹जोन 2 क्षेत्र में 110 स्थाई एवं 55 गिरफ्तारी वारंट, 44 जमानतीय वारंट समेत 209 वारंटी पर कार्यवाही की गयी, जिसमें थाना पिपलानी पुलिस द्वारा सर्वाधिक 33 स्थाई वारंट व 8 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 41 वारंट तामील कराए गए।

🔹जोन 3 क्षेत्र में 100 स्थाई एवं 126 गिरफ्तारी वारंट, 8 जमानतीय वारंट समेत 234 वारंटी पर कार्यवाही की गयी, जिसमें थाना हनुमानगंज द्वारा सर्वाधिक 23 स्थाई वारंट व 26 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 49 वारंट तामील कराए गए।

🔹जोन 4 क्षेत्र में 144 स्थाई एवं 89 गिरफ्तारी वारंट, 29 जमानतीय वारंट समेत कुल 262 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें थाना निशातपुरा द्वारा सर्वाधिक 52 स्थाई वारंट व 25 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 77 वारंट तामील कराए गए।

जोनवार कार्यवाही-

जोन-1 स्थाई-176, गिरफ्तारी-76, जमानतीय 26 कुल -278

जोन-2 स्थाई-110, गिरफ्तारी-55, जमानतीय 44 कुल -209

जोन-3 स्थाई-100, गिरफ्तारी-126, जमानतीय 8 कुल -234

जोन-4 स्थाई-140, गिरफ्तारी-89, जमानतीय 29 कुल -262

चारो जोन में कुल वारंट 982+35 अन्य कार्यवाही = 1014 बदमाशों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गईl

उक्त अभियान से निश्चित रूप से अपराधियों में पुलिस और कानून का खौप बढ़ेगा। साथ ही चुनाव भी शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न हो सकेगा। शहर के सभी थानों में स्थाई/गिरफ्तारी वारंट की धरपकड़ की गई, आरोपी के फरार होने व वारंट तामीली होने से न्यायालय मे प्रकरण लंबित थे। वारंट की तामिली से मामलें का निराकरण होकर पीड़ितो को न्याय मिल सकेगा। तामील कराये गये वारंटो मे मर्डर, रेप, लूट, चेक बाऊंस, फ्रॉड समेत अनेक गम्भीर व इकोनोमिक सम्बंधित अपराधी भी हैं।

भोपाल कमिश्नरेट में अब तक 13 बार की गई कॉम्बिन्ग गश्त में कुल-7014 स्थाई/गिरफ़्तारी/जमानतीय वारंटी किए जा चुके हैं गिरफ्तार, जिसका संक्षिप्त विवरण निम्नानुसार हैं :-

1- दिनांक 05-06/02/2022 कुल 268 स्थाई/गिरफ्तारी वारंट।

2- दिनांक 25-26/03/2022 कुल 511 स्थाई/गिरफ़्तारी वारंट।

3- दिनांक 20-21/06/2022 कुल 601 स्थाई/गिरफ़्तारी वारंट।

4- दिनांक 19-20/09/2022 कुल 726 स्थाई/गिरफ़्तारी वारंट।

5- दिनांक 10-11/12/2022 कुल 1024 स्थाई/गिरफ़्तारी वारंट।

6. दिनांक 05-06/03/2023 कुल 460 स्थाई/गिरफ़्तारी वारंट।

7. दिनाँक 12-13/08/2023 को जोन-03 तथा जोन-04 में कुल 406 स्थाई/गिरफ्तारी वारंट।

8. दिनाँक 27-28/08/23 को जोन-03 क्षेत्र में कुल 131 गिरफ्तारी/स्थाई वारंट तामील किए गएI

9. दिनाँक 29-30/08/23 को जोन-01 तथा जोन-02 क्षेत्र में कुल 131 गिरफ्तारी/स्थाई वारंट तामील किए गएI

10. दिनाँक 22-23/09/23 को l जोन-03 क्षेत्र में कुल 148 गिरफ्तारी/स्थाई वारंट तामील किए गएI

11. दिनाँक 07-8/10/23 को चारो जोन क्षेत्र में कुल 767 गिरफ्तारी/स्थाई वारंट तामील किए गए ।

12. दिनाँक 05-06/11/23 को चारो जोन क्षेत्र में कुल 521 गिरफ्तारी/स्थाई वारंट तामील किए गए ।

13-दिनाँक 22-23/03/2024 को चारो जोन क्षेत्र में कुल 1014 गिरफ्तारी/स्थाई वारंट व जमानतीय वारंट तामील किए गए। उक्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content