आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराने तथा आदतन अपराधियों पर अंकुश लगाने, अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल द्वारा आज 4 आदतन अपराधियों/निगरानी गुंडे, बदमाशों के विरुद्ध जिला बदर के आदेश पारित किए गए I उक्त अनावेदको/आरोपियों के विरुद्ध भोपाल शहर के विभिन्न थानों में लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती की योजना, छेड़छाड़, मारपीट, चोरी इत्यादि गंभीर अपराध दर्ज है I
निम्न अनावेदको/आरोपियों के विरुद्ध किए जिला बदर के आदेश पारित :-
1-अनावेदक विशाल वाईन (बंगाली) पिता रमेश र्वाइ न उम्र 25 साल निवासी झुग्गी नं.-626 अमराई पुरानी बस्ती बागसेवनिया, भोपाल का वर्ष 2013 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियो में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध हत्या का प्रयास, चाेरी, लोगों काे गंदी-गंदी गालियां देकर घर में घुसकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, ताेड़फोड़, अवैध शस्त्र रखने, अवैध शराब बेचने, जुआ खेलने जैसे 22 गम्भीर अपराध दर्ज है।
2- अनावेदक सोनू उर्फ मोहर सिंह तोमर पिता खुमान सिंह तोमर उम्र 41साल निवासी- तोमर भवन शिव मंदिर के पीछे चंचल चौराहा के पास बैरागढ़ भोपाल का वर्ष 2000 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध हत्या का प्रयास, बलवा, लोगों से गंदी-गंदी गाली देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, अड़ीबाजी, अवैध वसूली करने, मोबाइल फोन पर धमकी देने जैसे 17 गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।
3- अनावेदक श्रीकांत सौदा पिता दिलीप सौदा उम्र 32 साल निवासी- म.नं. 02 तिलक मार्केट इतवारा, थाना तलैया, भोपाल का वर्ष 2005 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियो में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध लोगाें को गंदी-गंदी गालियां देकर धारदार हथियार से घर में घुसकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, बलवा करने जैसे अनेक गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।
4- अनावेदक मुन्ना उर्फ दीपक पिता प्यारेलाल उम्र 37 साल निवासी- म.नं. 227 संजय नगर, थाना शाहजहाॅनाबाद, भोपाल का वर्ष 2002 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध लोगों को गंदी-गंदी गाली देकर धारदार हथियार से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, छेड़छाड़, बलवा, अवैध हथियार रखने जैसे अनेक गम्भीर अपराध पंजीबद्ध है।