आगामी त्यौहार होली तथा ईद के दौरान शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस लाइन में हुआ बलवा मॉक ड्रिल का आयोजन-

रक्षित केंद्र, क्राइम ब्रांच, थानों का बल, यातायात का बल समेत लगभग 450 अधिकारी/कर्मचारी ने किया अभ्यास-

भोपाल: दिनाँक 12 मार्च 2025 – आगामी त्यौहार होलिका दहन, रंगपंचमी, चैत्र नवरात्र, रमजान, ईद-उल-फितर इत्यादि के दौरान शहर में शांति व्यवस्था, सुरक्षा व कानून व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में नगरीय पुलिस भोपाल द्वारा आज प्रातः पुलिस लाईन नेहरु नगर मे बल्वा मॉक ड्रिल रिहर्सल परेड का आयोजन किया गया, जिसमें सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी, थानों का बल, यातायात का बल, रक्षित केंद्र के अधिकारी/कर्मचारियों समेत करीब 450 पुलिस जवानों ने भाग लिया।

बलवा ड्रिल परेड से पूर्व रक्षित निरीक्षक श्री जय सिंह तोमर द्वारा समस्त जवानों को बलवा ड्रिल परेड का महत्व बताया तथा विभिन्न हथियारों, टियर गैस इत्यादि का इस्तेमाल किस तरह से सावधानीपूर्वक करें, के बारे मे प्रेक्टिकली बताया गयाl साथ ही कानून व्यवस्था के दौरान विपरितपरिस्थितियों में क्या सावधानियां बरती जानी चाहिए एवं पुलिस जवानों की जिम्मेदारी होती है। इस बारे मे विस्तृत मार्गदर्शन दिया।

बलवा मॉक ड्रिल रिहर्सल-

बलवा मॉक ड्रिल रिहर्सल परेड में पुलिस जवानों की अलग-अलग टीम बनाई गई, जिससे टियर गैस पार्टी, अश्रु गैस पार्टी, लाठी पार्टी, राइफ़ल पार्टी, मेडिकल पार्टी, वाटर केनन पार्टी एवं को अपना-अपना कार्य तय कर दिशा निर्देश दिए गए, उपरांत विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों से पुलिस ने बात की एवं समझाने की कोशिश की किन्तु लोगों की भीड़ अचानक उग्र हो गई एवं पुलिस पर पथराव करने लगे। यह देख पुलिस ने पहले उन्हें चेतावनी दी। इसके बाद भी वे नहीं माने तो टियर गैस के गोले दागे, उपरांत आंसू गैस के गोले छोड़े तब भी प्रदर्शनकारी सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचा रहे थे, तब पुलिस द्वारा अलाउंसमेंट कर चेतावनी दी गई, किन्तु प्रदर्शनकारियों को उग्र होता देख कर पुलिस टीम द्वारा लाठी चार्ज भी किया। उपरांत अनियन्त्रित भीड़ को रोकने एवं सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान से बचाने के लिए मजिस्ट्रेट के आदेश उपरांत फायर किए गए, जिसमें कुछ प्रदर्शनकारी घायल हो गए एवं कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए जिन्हें उपचार हेतु डॉक्टर की टीम द्वारा एम्बुलेंस से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

लवा ड्रिल रिहर्सल परेड का उद्देश्य-

बलवा मॉक ड्रिल में दोनों ही भूमिकाओं में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी थे।कानून-व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए तथा विपरित परिस्थितियों में भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए अमले को प्रशिक्षण देने और अपनी क्षमताओं की परख करने के लिए समय-समय पर इस तरह की मॉक ड्रिल आयोजित की जाती है, ताकि कानून व्यवस्था ड्यूटी, धरना-प्रदर्शन इत्यादि के दौरान विपरित परिस्थितियों में पुलिसकर्मी अपने आप को सुरक्षित रखते हुए अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर भीड़ नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके।

keyboard_arrow_up
Skip to content