अल्ट्राटेक कम्पनी मे नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना सहित कुल 02 आरोपीयो को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने नोयडा उ.प्र. से किया गिरफ्तार

• नौकरी करने के इच्छुक बैरोजगार युवाओ को करते थे टारगेट ।

• नौकरी करने के इच्छुक बैरोजगार युवाओ का, ऑनलाईन खरीदते थे डाटा।

• नौकरी करने के इच्छुक लोगो को अल्ट्राटेक सीमेन्ट कम्पनी मे नौकरी देने का देते थे झांसा ।

• लोगो को विश्वास दिलाने के लिये कम्पनी के नाम की फर्जी मेल ID बनाकर करते थे मेल।

• लोगो को कम्पनी की फर्जी मेल ID से फर्जी JOINING LATTER बनाकर भेजते थे।

• अल्ट्राटेक सीमेन्ट कम्पनी का JOINING LATTER व मेल बनाने के लिये CHATGPT का करते थे उपयोग।

• लोगो को कम्पनी मे रजिस्ट्रेशन, मेडीकल कराने, रहने व अन्य फीस के नाम पर कराते थे पैसा ट्रान्सफर।

भोपाल:- पुलिस आयुक्त (CP) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) श्री पंकज श्रीवास्तव एवं पुलिस उपायुक्त (DCP) अपराध – श्री अखिल पटेल, अति. पुलिस उपायुक्त(Add DCP) श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) सायबर श्री सुजीत तिवारी के दिशा निर्देशन में क्राईम ब्रान्च (सायबर) जिला भोपाल की टीम ने अल्ट्राटेक कम्पनी मे नौकरी दिलाने के नाम पर 12,68407/- रुपये ठगी करने वाले सातिर गिरोह के सहगना सहित 1 अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे।

घटनाक्रम :- दिनांक 28.03.2024 फरियादी दुलारे सिंह(परिवर्तित नाम)का शिकायत आवेदन पत्र दिनांक 04/12/24 को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु प्राप्त हुआ। जिसमें आवेदक के द्वारा लेख किया गया कि इंडीड कंसलटेंसी कंपनी का कर्मचारी बताकर अल्ट्राट्रेक कंपनी में नौकरी दिलवाने के नाम पर मोबाइल नंबर 8434867469, 8981353236, 9124975023, 9911283707, 9668470725, 8221853919, 9124950837 व मेल आईडी VARUN@INDEEDEMAIL.IN, ACCOUNTS@INDEEDEMAIL.IN, JAYANT@CAREER-DITYABIRLA.COM, HARSHA@CAREER-ADITYABIRLA.COM, INFO@CADWORKSINDIA.IN से फोन व मेल कर आवेदक से एसबीआई बैंक खाता क्र. 43381411632 आईएफएससी- SBIN0070264 , केनरा बैंक खाता क्र. 110186683078 आईएफएससी – CNRB0006025 , आईडीबीआई बैंक खाता क्र. 1020104000168663 आईएफएससी – IBKL0001020, डीसीबी बैंक खाता क्र. 21511100002318 आईएफएससी- DCBL0000027, एचडीएफसी बैंक खाता क्र. 50100758806626, एचडीएफसी बैंक खाता क्र. 50100739222355 के उपगयोगकर्ता द्वारा कुल 12,68,407/- की धोखाधडी की गई है।

आवेदन जांच के दौरान प्रथम दृष्ट्या कॉलिंग मो.न. 8434867469, 8981353236, 9124975023 , 9911283707, 9668470725, 8221853919, 9124950837, मेल आईडी VARUN@INDEEDEMAIL.IN, ACCOUNTS@INDEEDEMAIL.IN,JAYANT@CAREER-ADITYABIRLA.COM, HARSHA@CAREER-ADITYABIRLA.COM, INFO@CADWORKSINDIA.IN व

एसबीआई बैंक खाता क्र.43381411632 आईएफएससी- SBIN0070264 , केनरा बैंक खाता क्र. 110186683078 आईएफएससी – CNRB0006025 , आईडीबीआई बैंक खाता क्र. 1020104000168663 आईएफएससी – IBKL0001020, डीसीबी बैंक खाता क्र. 21511100002318 आईएफएससी- DCBL0000027, एचडीएफसी बैंक खाता क्र. 50100758806626, एचडीएफसी बैंक खाता क्र. 50100739222355 के वास्तविक उपयोगकर्ता के विरूद्ध अपराध धारा 318(4), 319(2) बीएनएस का घटित किया जाने पर से आवेदन जाँच पर से वरिष्ट अधिकारियों से कायमी की अनुमति प्राप्त कर उक्त आरोपीगण के विरूद्ध अपराध धारा सदर का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिसको गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही प्रारंभ की गई।

तरीका वारदात:- आरोपीगण के व्दारा ऑनलाईन नौकरियो के इच्छुक लोगो का डाटा खरीदकर बैरोजगार लोगो को बडी-बडी कम्पनियो मे नौकरी दिलाने के नाम पर उन कम्पनियो के नाम की फर्जी मेल Id बनाकर लोगो को मेल करते थे। नौकरी करने के इच्छुक लोगो से कम्पनी मे रजिस्ट्रेशन कराने व मेडीकल, ट्रेनिंग कराने के नाम, कम्पनी मे रहने खाने के नाम पर लोगो से अलग-अलग फीस के नाम पर पैसे लेते थे। उक्त प्रकरण मे मुख्य सरगना नितेश सिन्हा बडी-बडी कम्पनियो की फर्जी मेल Id बनाकर, AI का उपयोग कर CHATGPT की मदद से कम्पनियो के ज्वॉयनिंग लेटर बना कर अन्य आरोपी राज सिन्हा को देता था राज सिन्हा लोगो को नौकरी देने की बात करता था बाद मे फर्जी मेल Id से अल्ट्राटेक सीमेन्ट कम्पनी के फर्जी पत्र व ज्वॉयनिंग लेटर भेजकर, लोगो से बोलता कि अल्ट्राटेक सीमेन्ट कम्पनी मे ज्वॉयनिंग से पहले मेडीकल लगेगा जो हम ही करवा के देगें जिसके लिये फीस के नाम पर पैसे खाता मे ट्रान्सफर करवा लेता थे। फिर उसके बाद लोगो से कम्पनी मे ट्रेनिग करने के नाम पर, कम्पनी मे रहने व खाने के नाम पर पैसे मांगते और फर्जी खातो मे ट्रान्सफर करवा लेते थे। पैसे निकालने व डाटा उपलब्ध कराने का काम मुख्य सरगना नितेश सिन्हा व्दारा किया जाता था। अन्य आरोपी व्दारा लोगो को कॉल व मेल कर नौकरी देने के फर्जी जाल मे फसाया जाता था।

पुलिस कार्यवाही:- सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मैदानी स्तर पर प्राप्त साक्ष्यो एंव तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अपराध कारित करने वाले मुख्य सरगना नितेश सिन्हा व राज सिन्हा निवासी –ड्रीम हॉम्स अपार्टमेन्ट 03 सेक्टर-73 नोयडा उ.प्र. से गिरफ्तार किया गया एवं अपराध में प्रयुक्त 08 मोबाइल फोन, 09 सिम कार्ड, 01 लेपटॉप, 01 राउटर व अन्य दस्तावेज जप्त किये गये है।

पुलिस टीम:- निरी. सुनील मेहर, उनि देवेन्द्र साहू , सउनि चिन्ना राव, प्र.आर. तेजराम सेन, प्र.आर. नईम खान, आर. यतिन चौरे , आर. प्रशांत शर्मा, म.आर. भारती राजपूत, आर शैलेन्द्र सिंह, आर.अभिषेक चौधरी, आर.नीलेश साहू, आर.रवि महेश्वरी, आर. उदित दण्डोतिया. आर. आशीष मिश्रा, थाना क्राईम ब्रांच भोपाल।

-: नाम आरोपीगण:-

क्रं. नाम आरोपी शिक्षा अपराध में भूमिका

1 राज सिन्हा पिता स्व.लाल मोहन सिन्हा उम्र 29 साल नि. फ्लैट न. 307 ड्रीम होम्स 03 सेक्टर 73 नोएडा गौतम बुध्द नगर (उ.प्र.) 12 बी लोगो को कॉल करना, मेल करना

2 नितेश सिन्हा पिता स्व.लाल मोहन सिन्हा उम्र 32 साल नि. फ्लैट न. 312 ड्रीम होम्स 03 सेक्टर 73 नोएडा गौतम बुध्द नगर (उ.प्र.) 10बी मुख्य सरगना -फर्जी खाते, सिम ,डाटा व मोबाईल उपलब्ध कराना एंव पैसे का सेटलमेन्ट करना।

 

नोटः- सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे।

keyboard_arrow_up
Skip to content