अनन्त चतुर्दशी -गणेश विसर्जन जुलूस, यातायात व वाहन डायवर्सन व्यवस्था-
अनन्त चतुर्दशी -गणेश विर्सजन के अवसर पर दिनाँक-06.09.2025 दिन शनिवार को प्रातः-09ः00 बजे से छोटे-छोटे जुलूस के रूप में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन प्रेमपुरा घाट, कमलापति घाट, बैरागढ एवं हताईखेड़ा डेम पर पृथक-पृथक किया जावेगा।
(अ) अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भारत टाॅकीज चैराहे से रात्रि 19ः00 बजे गणेष प्रतिमाओं एवं झाॅकियों के साथ मुख्य चल समारोह प्रारंभ होगा। जो इतवारा चौराहा, गणेश चोक मंगलवारा,गल्ला मण्डी हनुमानगंज, छोटे भैया चैराहा, जनकपुरी, जुमेराती, पुराना पोस्ट आॅफिस, सिंधी मार्केट, पीरगेट, मोती मस्जिद, रेतघाट, कमला पार्क से होकर कमलापति घाट पर समापन होगा।साथ ही कुछ झाकियाॅ पाॅलिटेक्निक चैराहा से डिपो चैराहा, 25 वीं वाहिनी के सामने भदभदा तिराहा होकर प्रेमपुरा घाट विर्सजन हेतु जावेगी। चल समारोह के दौरान आवश्यकतानुसार यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार परिवर्तित रहेगी:-
01. दिनांक-06.09.2025 को प्रातः 08ः00 बजे से आगामी आदेश तक शहर में सभी प्रकार के अनुमति प्राप्त/बिना अनुमति प्राप्त भारी वाहन खजूरी सडक, मुबारकपुर, लाम्बाखेडा चैराहा, इस्लाम नगर, चैपडा कला चैराहा, पटेल नगर, 11 मील, रातीबढ, लालघाटी, नरसिंहगढ तिराहा, एयरपोर्ट चैराहा, करौंद चैराहा, भानपुर चैराहा, रत्नागिरी से आगे शहर के सभी ओर आना-जाना प्रतिबंधित रहेगें।
02. दिनांक-06.09.2025 को शाम- 17ः00 से सभी प्रकार के सिटीबस/मैजिक/आदि वाहन भारत टाॅकीज चैराहा, अल्पना तिराहे, नादरा बस स्टेण्ड चैराहा एवं भोपाल टाकीज चैराहे की ओर आना-जाना प्रतिबंधित रहेंगे।
03. शाम-18.00 बजे से मंगलवारा थाना तिराहा, दयानंद चैक, जुमेराती पानी की टंकी तिराहा, पुरानी सब्जी मण्डी की ओर से किसी भी प्रकार का कोई वाहन घोडा नक्कास, बस स्टेण्ड की ओर नही जा सकेगें।
04. रात्रि 20.00 बजे तीन मोहरा से भोपाल टाॅकीज चैराहा की ओर जाने वाले वाहन इस्लामी गेट से सिंधी कालोनी चैराहा होते हुये अग्रवाल धर्मषाला, समानान्तर मार्ग से आ-जा सकंेगे।
05. रात्रि में अल्पना टाॅकीज से नादरा बस स्टेण्ड जाने वाले वाहन संगम टाकीज तिराहा रोड अथवा समानान्तर मार्ग से अग्रवाल धर्मषाला की ओर जा सकेंगे।
06. चल समारोह का अगला हिस्सा मंगलवारा पहुंचने पर सेन्ट्रल लाईब्रेरी एवं छावनी रोड एवं बुधवारा से कोई भी वाहन इतवारा की ओर नहीं जा सकेंगे।
07. चल समारोह का अगला हिस्सा जुमेराती पहुचनें के उपरान्त कोई भी वाहन रायल मार्केट से पीरगेट (भवानी चैक) की ओर नही जा सकेंगे । इसी प्रकार जुलूस का अगला हिस्सा रेतघाट पहुंचने पर कोई भी वाहन करबला से रेतघाट तथा पोलिटेक्निक से कमला पार्क की ओर प्रवेश नहीं पा सकेगें इसी समय तलैया से बुधवारा की ओर कोई ट्राॅफिक नहीं आ सकेगा । यह वाहन रायॅल मार्केट से तीन मोहरा, थाना शहजहानाबाद के सामने से भोपाल टाॅकिज, हमिदिया रोड, नादरा बस स्टेण्ड होकर आवागमन कर सकेंगें।
08. गणेश प्रतिमांओ का चल समारोह भारत माता चैराहा आने पर सभी प्रकार के वाहन भदभदा नये पुल से सिटी डिपों चैराहे की ओर नहीं आ सकेंगा। यह वाहन आईआई एफएम नेहरू नगर चैराहा एम.ए.सिटी चैराहे से होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।
(ब) बैरागढ़ एवं खजूरी की गणेष प्रतिमाओ/झाकियों का चल समारोह निकलेगा, जो सीहोर रोड़ विसर्जन स्थल बैरागढ़ पर विसर्जित होगी। प्रतिमा विसर्जन के दौरान आवश्यकतानुसार यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार परिवर्तित रहेगीः-
01. बैरागढ़ विसर्जन स्थल भोपाल से इंदौर मार्ग पर होने से भोपाल शहर एवं इंदौर/देवास की ओर से आवागमन करने वाले वाहन लालघाटी से नरसिंहगढ तिराहा, गांधीनगर तिराहा, एयरपोर्ट तिराहा, मुबारकपुर चैराहा नया वायपास, भौरी, खजूरी सड़क बायपास मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकंेगें एवं शहर से इंदौर, सीहोर आने एवं जाने वाले वाहन झागरिया, रातीबढ़, नीलबढ, भदभदा चैराहा, होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगें।
(स) भारत टाॅकीज चैराहा पर एकत्रित होने वाली प्रतिमाएं में से कुछ प्रतिमाएं भारत टाॅकीज से सीधे सुल्तानिया जनाना अस्पताल, काली मंदिर तलैया, पुल पुख्ता, लिली टाॅकीज चैराहा, पुलिस कन्ट्रोल रूम के सामने से रोशनपुरा से जवाहर चैक होते हुये सीधे डिपो चैराहा से प्रेमपुरा विसर्जन घाट पहंुचकर विसर्जित होगी । चल समारोह के दौरान यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी:-
01. चल समारोह के दौरान भारत टाॅकिज चैराहे की ओर आवागमन होना सम्भव नहीं हो सकेगें। रेल्वे स्टेषन की ओर आने-जाने वालों वाहन एमपी नगर, न्यू मार्केट की ओर आवागमन के लिए रेल्वे स्टेशन, 1 नम्बर प्लेट फार्म से अशोका गार्डन,
80 फीट रोड, प्रभात चैराहा, सुभाष नगर आर.ओ.बी., मेदा मील, एमपी नगर होकर अवागमन कर सकेगें। इसी प्रकार जो वाहन नये शहर से रेल्वे स्टेशन की ओर आवागमन करने के लिए इसी मार्ग का उपयोग करेगे।
02. बोगदा पुल से भारत टाॅकिज की ओर वाहनों का आवागमन नहीं हो सकेगा। यह वाहन प्रभात चैराहा, 80 फीट रोड आशोका गार्डन होकर आवागमन कर सकेगे।
03. चल समारोह तलैया पहुंचने पर पुलिस कण्ट्रªोल रूम से भारत टाॅकीज की ओर जाने वाले वाहन पुलिस कण्ट्रªोल रूम, जेल मुख्यालय, कोर्ट चैराहा, मैदा मिल, सुभाष नगर ओव्हर ब्रिज, प्रभात चैराहा होकर आ-जा सकेंगे।
04. रोशनपुरा से भारत टाॅकीज की ओर जाने वाले वाहन रोशनपुरा चैराहा, अपेक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1, बोर्ड आॅफिस, डीबी मौल, मैदा मिल, सुभाष नगर ओव्हर ब्रिज, प्रभात चैराहा होकर संगम टाॅकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे।
05. चल समारोह रोशनपुरा होने पर अपेक्स बेंक से लिंक रोड नंबर-1, बोर्ड आॅफिस, डीबी मौल, मैदा मिल, सुभाष नगर ओव्हर ब्रिज, प्रभात चैराहा होकर भारत टाॅकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे।06. दिनांक-06/07.09.2025 की मध्य रात्रि में लगभग 02ः00 बजे के बाद जब चल समारोह रेतघाट की ओर आने को हो तब पाॅलिटैक्निक चैराहे से रेतघाट/व्हीआईपी रोड आने-जाने वाला मार्ग पर वाहन नहीं आ-जा पायेगें। ऐसी स्थिति में जो वाहन चालक एयरपोर्ट जाना चाहते है। वह लिंक रोड न-1 अम्बेडकर बोर्ड आॅफिस चैराहा, डीबी माॅल तिराहा, सुभाष नगर, रेल्वे ओव्हर ब्रिज, प्रभात चैराहा, 80 फिट रोड या पुल बोगदा से भारत टाॅकीज अथवा रोषनपुरा, पुलिस कन्ट्रोल रूम तिराहा, पीएचक्यू, लिलि तिराहा, तलैया, भारत टाॅकीज, हमिदिया रोड, तीन मोहरा, राॅयल मार्केट, लालघाटी होकर आवागमन कर सकेंगें।
यात्री बसों के लिए विसर्जन के दौरान आवश्यकतानुसार यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार परिवर्तित रहेगीः-
01. इन्दौर, सीहोर आदि स्थानों से आने वाले वाहन खजूरी बायपास, मुबारकपुर वायपास से, गांधीनगर, लालघाटी चैराहा से हलालपुर बस स्टैण्ड पर अपनी यात्रा समाप्त करेंगी। विसर्जन के दौरान यात्री बसों का शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा ।
02. आई.एस.बी.टी. बस स्टैण्ड से संचालित समस्त यात्री वाहन प्रभात गोविन्दपुरा तिराहा, प्रभात चैराहा, भारत टाॅकीज चैराहा की ओर प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन होशंगाबाद रोड का उपयोग कर बायपास मार्ग से आवागमन कर सकंेगी ।
03. गुना व ग्वालियर की ओर से आने वाली बसों का समापन स्टैण्ड हलालपुरा बस स्टैण्ड से ही संचालित हो सकेगी।
04. बैरसिया बस स्टैण्ड से संचालित समस्त यात्री वाहन का समापन बेस्ट प्राईज तिराहा पर ही रहेगा।
05. होशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा , सागर, पन्ना, छतरपुर आदि स्थानों की ओर से इंदौर, गुना, ग्वालियर की ओर जाने वाली यात्री बसें बायपास मार्ग का उपयोग कर सकेंगी ।
आम जनता से अनुरोध हैं कि गणेश प्रतिमाओ के विसर्जन के दौरान परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करे एवं किसी भी प्रकार असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाईन फोन नंबर-0755-2677340 का उपयोग करें।
नगरीय यातायात पुलिस भोपाल