मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी के दिशा निर्देशों पर एवं पुलिस उपायुक्त जोन – 03 भोपाल श्री रियाज इकबाल, सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग शाहजहाँनाबाद श्री अनिल वाजपेयी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना शाहजहाँनाबाद निरीक्षक उमेश पाल सिंह चौहान व उनकी टीम ने आरोपियो की पहचान सुनिश्चित कर गिरफ्तारी करने में सफलता अर्जित की हैं।

कार्यवाही का विवरणः- वरिष्ट अधिकारियो के मार्गदर्शन मे अज्ञात आरोपियो की पहचान सुनिश्चित करने पुलिस टीम तत्काल मौके पर रवाना की गई व मामले मे घटना स्थल व आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज संकलित करते हुए तकनीकी मदद से आरोपियो की पहचान सुनिश्चित करने मुखबिर तंत्र विकसित किया गया जिसके परिणाम स्वरूप हिस्सा बटवारा करने आये आरोपी मोहम्मद जुबेर हुसैन पिता मोहम्मद जवाहर हुसैन उम्र 20 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी ईसा मस्जिद के पास थाना-निसातपुरा भोपाल को उसके साथ रहे आरोपी ऋषभ पटेल ऊर्फ भूरा पिता पर्वत सिहं पटेल उम्र-19 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी पीले क्वार्टर थाना निशातपुरा भोपाल व अऱशद खान पिता मोहम्मद आफाक मिंया उम्र 23 वर्ष निवासी म.न.169 इंदिरानगर काम्पलेक्स के पास शाहजहाँनाबाद थाना-टीलाजमालपुरा भोपाल को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर घटना के संबंध मे सघनता पूछताछ की गई जिस पर आरोपियो ने आदिल के द्वारा पैसो का लालच देकर व्यापारी के साथ पैसो की लूट करने की योजना बनाना बताया व अपने साथी आरोपियो के साथ आदिल के द्वारा बनाई गई योजना के अनुसार अलग-वाहनो मे सवार होकर फरियादी को भोपाल गेट के पास छूरी से हमला कर लूटना बताया मामले मे आरोपियो से घटना मे प्रयुक्त धारदार छूरी मय वाहन के जप्त कर गिरफ्तार किया गया है व आरोपी भूरा उर्फ ऋषभ पटेल से अपहृत राशि 6000 रूपये बरामद की गई मामले मे 05 अन्य आरोपी फरार है जिनकी सघनता से तलाश पतारशी हेतु पुलिस टीम रवाना की गई है ।

बरामद सम्पत्ति- आरोपी भूरा उर्फ ऋषभ पटेल से नगदी 6000/- रूपये व घटना मे प्रयुक्त छूरी ।
आरोपी मोहम्मद जुबेर से घटना मे प्रयुक्त बिना नंबर हीरो स्पेलेण्डर मो.सा.।
आरोपी अरसद से घटना मे प्रयुक्त बजाज सीटी 100 मो.सा. ।

गिरफ्तार आरोपी का विवरणः-
01.मोहम्मद जुबेर हुसैन पिता मोहम्मद जवाहर हुसैन उम्र 20 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी ईसा मस्जिद के पास थाना-निशातपुरा भोपाल
02.ऋषभ पटेल ऊर्फ भूरा पिता पर्वत सिहं पटेल उम्र-19 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी पीले क्वार्टर थाना निशातपुरा भोपाल ।
03. अऱशद खान पिता मोहम्मद आफाक मिंया उम्र 23 वर्ष निवासी म.न.169 इंदिरानगर काम्पलेक्स के पास शाहजहाँनाबाद थाना-टीलाजमालपुरा भोपाल,

सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी उमेश पाल सिंह चौहान, उनि.माधव सिंह परिहार, उनि.सूरज अतुलकर, सउनि.तारूमल, सउनि.महेन्द्र सिंह जादौन, प्र.आर. 1148 आशीष सिंह, प्र.आर.1351 कृपाशंकर गौतम, आर.3336 पुष्पेन्द्र जादौन, आर.56 सुदीप चौहान, आर.1791 चंदन पान्डे, आर.3056 अनिल आर्य, आर.434 कुलदीप पांडेय आर.535 दीपक पाण्डेय व सायबर टीम से प्र.आर.1336 मोहन सिंह व थाना कोहेफिजा की पुलिस टीम से प्र.आर.997 विनोद सिसोदिया, आर.1602 रवि चौबे  एवं सिटी सर्विलेन्स से प्र.आर.928 इमरान, म.आर.2755 पिंकी की सराहनीय भूमिका रही है।

keyboard_arrow_up
Skip to content