भोपाल पुलिस द्वारा संचालित सामुदायिक पुलिस कार्यक्रमों में महिला एवं बाल संरक्षण से जुड़े प्रयोग के कारण मध्य प्रदेश पुलिस को राष्ट्रीय स्तर पर माननीय जुवेनाइल जस्टिस कमेटी द्वारा बेस्ट प्रैक्टिस के रूप में प्रस्तुति देने का अवसर प्रदान किया गया l

महिला एवं बाल सुरक्षा क्षेत्र में भोपाल पुलिस के सामुदायिक पुलिस प्रयासों के सफल संचालन के कारण जिला स्तर पर उक्त प्रयासों को आगे भी प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए समस्त थाना प्रभारियों की आज दिनाँक 22/11/23 को एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें सामुदायिक पुलिस के प्रमुख कार्यक्रम जैसे सृजन जो बालिका आधारित सशक्तिकरण कार्यक्रम हैंl मैं हूँ अभिमन्यु जो किशोर बालको को अच्छा नागरिक बनाए जाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम हैंI सहयोग जो अन्य शासकीय विभागों से पुलिस के गठजोड़ से संबंधित कार्यक्रम हैं l स्टूडेंट इंटर्नशिप कार्यक्रम जो कालेज के छात्रों को इंटर्नशिप प्रदान करने का कार्यक्रम हैं, शक्ति समिति तथा ऊर्जा हेल्प डेस्क जो घरेलू हिंसा पीड़ित महिलाओं के सशक्तिकरण से जुड़ा महिला अपराध में पुलिस की बेहतर कार्यप्रणाली विकसित करने का कार्यक्रम हैं तथा महिला एवं बाल कल्याण से जुड़े अन्य कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने से संबंधित कार्यशालाओं में आगामी माहों में होने वाली कार्यवाहियों को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने हेतु निर्देश दिए गए I

बैठक में पूर्व में योगदान देने वाली प्रशिक्षण टीम तथा जिन थानों में अच्छा काम हुआ है उन थाना प्रभारियों की सराहना की गई, तथा अपेक्षा रखी गई कि भविष्य में उक्त कार्यक्रम और अच्छे एवं प्रभावी ढंग से संचालित होंगेl थाना मिसरोद, हबीबगंज, ऐशबाग, कमला नगर इत्यादि थाना में महिला एवं बाल सरंक्षण से संबंधी बेहतर कार्य हुए हैं l इसके साथ ही महिला सुरक्षा तथा बाल सुरक्षा से जुड़े नए प्रयोग जैसे महिला थाने की कार्यप्रणाली में परिवर्तन तथा विशेष किशोर पुलिस इकाई की कार्यप्रणाली में परिवर्तन संबंधी थानों को भी साझा किया गया l

कार्यशाला में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अनुराग शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस की सकारात्मक छवि निर्मित करने के लिए एवं जनता में पुलिस का विश्वास बढ़ाने के लिए, महिला एवं बाल सुरक्षा तथा अपराधों को रोकने के लिए य़ह एक प्रभावी कदम हैंI जिसका प्रभाव समस्त पुलिस कार्यप्रणाली पर सकारात्मक रूप से पड़ रहा हैl

keyboard_arrow_up
Skip to content