आरोपिया के पास से 03किलो 230 ग्राम गाँजा कुल कीमत 65 हजार रुपये

 आरोपिया से जप्त कुल अवैध मादक पदार्थ गांजा 03किलो 230 ग्राम कुल कीमती 65 हजार रूपये ।

 आरोपिया के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

 आरोपिया गांजा कहाँ से लाती है इसकी पूछताछ जारी है ।

 आरोपिया गांजा को सस्ते दामो में लाकर फुटकर ग्राहको को ढूँढकर भोपाल में थोड़ी थोड़ी मात्रा में खपाती थी।

शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अनुराग शर्मा द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया ।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं अतिपुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करो की तलाश पतारसी में लगाया था ।

क्राइम ब्रांच की टीम को विश्वसनीय मुखबिर ने थाने पर उपस्थित आकर सूचना दी कि रोहिणी नाम की महिला रंग गेहुँआ, स्लेटी रंग का छींटदार स्वेटर व नीले रंग की फूलदार साडी पहनी है, जिसके पास नीले रंग का पिट्ठू बैग है, बैग में गांजा रखा है, जो मालीपुरा जोड पुलिया विदिशा रोड पर बैठी है जो गांजा बेचने के लिये किसी का इंतजार कर रही है । जिसे पकडा गया तो बडी मात्रा में गांजा मिल सकता है, यदि समय पर नही पकडा तो वह गांजा लेकर निकल जायेगी या गांजे को इधर-उधर कर देगी। सूचना विश्वसनीय होने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान मालीखेडी जोड पुलिया विदिशा रोड थाना छोलामंदिर भोपाल पहुँचे । जहाँ मुखबिर द्वारा बताए हुलिये की महिला नीले रंग के पिट्टू बैग लिये पुलिया पर बैठी दिखाई दी जिसे पुलिस स्टाफ व गवाहो की मदद से अभिरक्षा मे लेकर उसका नाम पता पूछा जिसने अपना नाम रोहिणी वंशकार पत्नी स्वं. कल्याण सिंह उम्र 58 साल निवासी झुग्गी नंबर 1551 संतोषी माता मंदिर के पीछे अटल अय्यूब नगर गौतमनगर भोपाल का होना बताया । नीले रंग के पिट्ठू बैग के बारे मे पूछा तो स्वंय का होना बताया । बाद संदेहिया के पास रखे/मिले नीले रंग के पिट्ठू बैग की तलासी ली तो पिट्ठू बैग के अंदर सफेद पन्नी काले भूरे रंग का पत्तीदार गंधयुक्त, नमीयुक्त पदार्थ जैसा था, जिसे संदेहिया द्वारा स्वंय का होना बताया । जिसका तलाशी पंचनामा तैयार किया गया। संदेहिया रोहिणी वंशकार की तलासी में मिले पदार्थ की पहचान सूंघ कर, जला कर, रंग, गंध, अनुभव एवं स्वंय के प्रशिक्षण के आधार पर की गई तो मादक पदार्थ गाँजा होना पाया गया तथा संदेहिया ने पूछताछ पर उक्त पदार्थ गांजा होना स्वीकार किया ।

आरोपिया रोहिणी वंशकार के कब्जे से मिले अवैध मादक पदार्थ गाँजा को पन्नी सहित तौल काँटे पर तोलने पर कुल वजन 03 किलो 230 ग्राम पाया गया व एक गोल्डन रंग का सैमसंग कंपनी का कीपेड मोबाइल फोन जिसकी कुल किमत 65 हजार रु हैं। आरोपिया का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से थना क्राइम ब्रांच में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । तथा आरोपिया को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
आरोपिया की जानकारी:-

क्र नाम पता आरोपी शैक्षणिक योग्यता व्यवसाय

01 रोहिणी वंशकार पत्नी स्वं. कल्याण सिंह उम्र 58 साल निवासी झुग्गी नंबर 1551 संतोषी माता मंदिर के पीछे अटल अय्यूब नगर गौतमनगर भोपाल 5 वी गृहणी

सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी अशोक मरावी, उनि इरशाद अंसारी,सउनि चन्द्रमोहन मिश्रा ,सउनि साबिर खान, सउनि गजेन्द्र सिंह, सउनि अविनाश दुबे,सउनि धीरज पाण्डेय, प्र.आर.2921 विश्वजीत भार्गव,आऱ.3046 लक्ष्मण सिंह तोमर, आऱ.1584 जावेद मोहम्मद,आऱ.835 ब्रजमोहन व्यास, आऱ.0941 ऋषिकेश त्यागी,आर,3642शिवप्रताप सिंह ,म.आऱ. 3394 मनीषा राठौर की सराहनीय भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content