आरोपीगण हैवी डिसकाउण्ट का देते है लालच

विभिन्न बेवसाईट पर रजिस्ट्रेशन कराकर प्रोडक्ट का डिस्काउण्ट शो कराते है

आरोपीगण विभिन्न प्रकार के कास्ट एवं प्राईस इश्यूज का बहाना बनाकर फरियादी को इंतजार करवाते है

आरोपीगण बेवसाईट पर बनायी गयी आईडी को एक्टिवेट कराने के लेते है रूपये

आरोपीगण जीएसटी एवं इंश्योरेंस की फीस के नाम पर वसूलते है रूपये

आरोपीगण पुलिस से बचने के लिए बैंक खाता धारकों के संबंध में बहुत लम्बी ट्रेल का करते है इस्तेमाल 

आरोपीगण अपनी पहचान छुपाने के लिए फोन पर अपना नाम बदलकर करते है कॉल

आरोपीगण ट्रेस होने से बचने के लिए जीएसएम टेलीफोन बॉक्स का करते है इस्तेमाल

आरोपीगण बहुत ही शातिर प्रकृति के है जो पुलिस को चकमा देने के लिए एक से दो माह में कॉल सेंटरों का बदलते रहते है पता

आरोपीगण अपने फ्रॉड कालिंग सेंटर के भण्डाफोड़ से बचने के लिए हर दो माह में कालिंग स्टाफ को करते रहते है चेंज

भोपाल:- दिनांक 04 मार्च 2023 – वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त (DCP)  अपराध – श्री अमित कुमार, अति.  पुलिस उपायुक्त श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) सायबर श्री सुजीत तिवारी के दिशा निर्देशन में सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा सस्ते दाम में लेपटॉप एवं मोबाईल फोन दिलाने के नाम पर 4.82 लाख रूपये की ठगी करने वाले गिरोह के कॉल सेंटर संचालकों सहित कुल 09 आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया।

घटनाक्रम:- दिनांक 03.12.2023 को फरियादिया अंजली (परिवर्तित नाम) निवासी कमलानगर, कोटरा सुल्तानाबाद रोड़ द्वारा सायबर क्राईम कोहेफिजा भोपाल में आवेदन देकर शिकायत की थी कि उनको अपनी बच्ची के लिए एक लेपटॉप तथा मोबाईल फोन खरीदना था जिसके लिए उन्होंने गूगल पर सर्च कर कहीं रजिस्ट्रेशन किया था जिसके बाद उनके पास बिगबाजारप्रो.काम कस्टूमर केयर का फोन आया था जिसने उन्हे 599/- रूपये से रजिस्ट्रेशन कराया बाद में ID एक्टिवेट करने के नाम पर, नोमिनी का आईडी एक्टिवेट करने, प्राईज मनी रिटेन करने के लिए, प्राईज मनी जीएसटी, रजिस्ट्रेशन अल्टरेशन फी, आईडी अल्टरेशन फी, पेमेंट डिक्लाईन होने, जीएसटी, टेक्सेस, इंश्योरेंस तथा रूपये रिफण्ड करने के नाम पर बिगबाजारप्रो.काम के कस्टूमर केयर वालों ने मेरी साथ दिनांक 21/11/2022 से 02/12/2022 के बीच कुल 4,81,597/- रूपये की धोखाधड़ी की गयी। शिकायत आवेदन की जांच उपरांत आये तथ्यों एंव बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर बैंक खाता एंव बैंक में लिंक मोबाईल नंबर के उपयोगकर्ताओं के विरूद्ध अपराध क्रमांक 07/2023 धारा 419, 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

तरीका वारदात:- आरोपी उत्तर प्रदेश, बिहार एवं पंश्चिम बंगाल राज्य के मूल निवासी है जो वर्तमान दिल्ली में रहकर स्थान बदल-बदल कर सस्ते में आनलाईन सामान दिलाने के नाम पर फ्रॉड कॉल सेंटरों का संचालन करते है। आरोपीगण बड़ी ई-कॉमर्स बेवसाईट के नाम से मिलती-जुलती बेवसाईट जैसे – bigbazarpro.com, vishalmart24.com, vishalmart99.com आदि तैयार कर उक्त वेबसाईटों पर लोगों को लुभावने ऑफर देते है जिससे लोगों को भरोसा हो जाता है। कुछ आरोपी अपना खाता बेंचकर लम्बी ट्रेल के माध्यम से कॉल सेंटर तक खाता पहुंचाते है ताकि पुलिस की पकड़ में न आ सके। आरोपीगण पुलिस की पकड़ से बचने के लिए कालिंग के लिए मोबाईल फोन का इस्तेमाल न कर जीएसएम टेलीफोन का इस्तेमाल करते है जिससे पुलिस को मोबाईल नंबर की लोकेशन के आधार पर ट्रेस करना बहुत कठिन होता है। एक बहुत लम्बी ट्रेल के पश्चात बैंक खाता प्राप्त कर उन बैंक खातों में अपना मोबाईल नंबर लिंक करा लेते है। आरोपीगणों को यह मालूम है कि एटीएम से रूपये निकालने पर सीसीटीवी फुटेज निकल आता है जिससे बचने के लिए वह सीएससी सेंटर से रूपये निकालते है।

पुलिस कार्यवाही:- सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात् त्वरित कार्यवाही कर तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से सभी 09 आरोपियों को दिल्ली, थाना गोविंदपुरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन 09, टेलीफोन बॉक्स 22, सिमकार्ड 19 जप्त किये गये हैं।

पुलिस टीम:- उनि भरत प्रजापति, उनि देवेद्र साहू, आर. 182 तेजराम सेन, आर. 4021 उदित दण्डोतिया, आर. 2411 धीरेंद्र यादव, आर. 3572 जितेंद्र मेहरा एवं मआर 3657 पूजा सिंह
-: नाम आरोपीगण :-

क्रं.
नाम आरोपी
शिक्षा
जाहिरा व्यवसाय
1
सम्राट बुदक पिता रवि बुदक उम्र 34 साल निवासी भूमिहीन कैम्प, जिला नई दिल्ली 110019
8 वी तक
फ्रॉड हेतु बैंक खाता उपलब्ध कराना
2
प्रोवीर वैध्य पिता प्रभास वैध्य उम्र 27 साल निवासी कालकाजी डीडीए फ्लेट, जिला नई दिल्ली 110019
9 वी तक
फ्रॉड हेतु बैंक खाता उपलब्ध कराना
3
अजय शिकारी पिता सुदर्शन शिकारी उम्र 25 साल निवासी डीडीए फ्लेट,प कालकाजी, जिला नई दिल्ली 110019
8 वी तक
फ्रॉड हेतु बैंक खाता उपलब्ध कराना
4
सुनील दास पिता सचिन दास उम्र 23 साल निवासी तुगलकाबाद गांव, जिला नई दिल्ली 110044
8 वी तक
फ्रॉड हेतु बैंक खाता उपलब्ध कराना
5
पंकज पिता जितेंद्र कुमार प्रजापति उम्र 26 साल निवासी बंगाली कॉलोनी, तुगलकाबाद गांव, जिला नई दिल्ली 110044
12 वी तक
फ्रॉड हेतु बैंक खाता उपलब्ध कराना एवं कालिंग का कार्य
6
आशिफ खान पिता रफीक अहमद उम्र 23 साल, तुगलकाबाद एक्सटेंशन, नई दिल्ली 110019
12 वी तक
फ्रॉड हेतु बैंक खाता उपलब्ध कराना एवं काल सेंटर में पार्टनर्शिप
7
नितेश पाल पिता राजेश कुमार उम्र 25 साल निवासी तुगलकाबाद एक्सटेंशन, नई दिल्ली 110019
12 वी तक
टीएम लीडर कालिंग काम को देखना
8
राहुल हलधर पिता बब्लू हलधर उम्र 23 साल निवासी म.नं. भूमिहीन कैम्प, कालकाजी, नई दिल्ली 110019
8 वी तक
कालिंग कार्य एवं काल सेंटर में पार्टनर्शिप
9
रोहित कुमार पिता चिंताराम उम्र 22 साल निवासी किलोकरी, नई दिल्ली, 110014
12 वी तक
कालिंग कार्य

एडवायजरी – फोन पर कोई अज्ञात व्यक्ति आपसे क्रेडिट कार्ड, बैंक खाता, एटीएम कार्ड या अन्य कोई फायनेंसियल जानकारी मांगता है तो उसके साथ अपनी बहुमूल्य जानकारी बिल्कुल भी साझा न करें एवं अपनी स्थानीय बैंक शाखा में जाकर सम्पर्क करें।
निम्न बातों का हमेशा ध्यान रखेः-

कॉल पर किसी को भी अपनी बैंक खाता, एटीएम एवं क्रेडिट कार्ड से संबंधित कोई भी जानकारी साझा न करें भले ही बैंक वाले आपसे मांग रहे हो।

ऑनलाईन यूपीआई के माध्यम से पेमेंट प्राप्त करने हेतु किसी भी प्रकार का ओटीपी अथवा यूपीआई पिन इंटर करने की जरूरत नहीं होती ।

ऑनलाईन खरीददारी करते समय सतर्क रहें एवं सायबर ठगों से बचे।

ऑनलाईन खरीददारी के लिए ऐसे बैंक खाता का इस्तेमाल करें जिसमें कम बैलेंस हो।

किसी भी अननॉन बेवसाईट से कोई एप्पलीकेशन डाउनलोड न करें।

कभी भी किसी के साथ अपना ओपीट/सीवीवी/पासवर्ड/पिन आदि शेयर न करें ।

ऑनलाईन अथवा फोन पर दिये गये लॉटरी अथवा फ्री ऑफर के लालच में न पड़े ।

किसी अननॉन लिंक पर क्लिक न करें ।

केवायसी के नाम पर प्राप्त मैसेज में दिये गये नंबर पर कॉल न करें जानकारी के लिए अपने बैंक में जाकर जानकारी प्राप्त करें ।

ध्यान रखे रूपये प्राप्त करते वक्त किसी भी प्रकार का पासवर्ड अथवा यूपीआई पिन इंटर करने की जरूरत नहीं पड़ती।

व्हाट्सएप पर ऑननान मोबाईल नंबर से वीडियों कॉल रिसीव करते समय अपना चहरा ना दिखाये पहले सामने वाले की पहचान करें कि वह आपका परिचित है अथवा नहीं।

अपने पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें एवं अल्फान्यूमेरिक+स्पेशल करेक्टर का पासवर्ड रखें।

बिजली कनेक्शन की कटौती संबंधी मैसेज की पुष्टि पहले बिजली ऑफिस जाकर करें।

छोटे-छोटे इन्वेंस्टमेंट वाली बेवसाईट पर इन्वेस्टमेंट करने से बचें।

अपने मोबाईल फोन एवं कम्प्यूटर/लेपटॉप में रिमोट एक्सेस एप्पलीकेशन अथवा सोफ्टवेयर जैसे कि एनीडेस्क, टीमव्यूवर आदि का यदि आप उपयोग नहीं करते है तो उसको तुरंत अनइंस्टाल कर दें।

लाखों की लॉटरी वाले मैसेज अथवा विज्ञापनों से बचे और उक्त मैसेज किसी भी दूसरे को शेयर न करें।

नोटः- सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे ।