e-HRMS पोर्टल पर upload की जा रही पुलिसकर्मियों की कार्यविधि/सेवा पुस्तिकाएं
समय के साथ-साथ पुलिस भी निरंतर आधुनिकता की ओर अग्रसर हो रही है। इसी क्रम में गृह विभाग के निर्देशानुसार भोपाल पुलिस के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाओं की स्केनिंग कर e-HRMS पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड की जा रही है, जिससे कि पुलिसकर्मी अपनी सेवा पुस्तिका को आवश्यकता अनुसार कभी भी देख सकते हैं, जिसमें शासकीय सेवा से संबंधित समस्त कार्यविधि जैसे मेडिकल, स्वास्थ्य, आवास आवंटन, स्थानांतरण इत्यादि सभी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएगी, जिससे परेशानी नहीं होगी और समय की भी बचत होगी।
पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी के दिशा निर्देशन में पुलिस उपायुक्त श्रीमती श्रद्धा तिवारी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमती नीतू ठाकुर की मौजदूगी में e-HRMS के तहत सेवा पुस्तिकाएं अपलोड करने की भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा दिनाँक 16 जुलाई 2025 को इसकी शुरुआत की गई है, जिसके तहत आज 10 पुलिसकर्मियों की सेवा पुस्तिकाएं e-HRMS पर अपलोड की गई है। उक्त कार्य को संपादित करने हेतु विगत दिनों पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है। कुछ दिनों में समस्त पुलिसकर्मियों की सेवा पुस्तिकाएं e-HRMS पर अपलोड कर दी जाएगी।
e-HRMS पोर्टल एमपीएसईबीसी द्वारा बनाया गया है जिसके प्रबंध संचालक श्री आशीष वशिष्ठ तथा प्रमुख सलाहकार विनीत तिवारी गृह विभाग द्वारा मुक्त कार्य के संपादन में सहयोग किया जा रहा है।