CEIR PORTAL के माध्यम से थाना ऐशबाग भोपाल द्वारा गुम हुए 25 मोबाईल फोन कीमती लगभग 05 लाख रुपये का मशरूका किया बरामद

 गुम हुए मोबाईल मिलने पर धारकों के चेहरे पर आई रौनक

भोपाल शहर में संपत्ति संबंधी अपराध पर नियंत्रण रखने के मामलों में CEIR पोर्टल के माध्यम से शत प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने व मोबाईल झपटमारी जैसे अपराधों की रोकथाम व अपराधों पर नियंत्रण करने हेतु पुलिस आयुक्त, नगरीय पुलिस भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, नगरीय पुलिस भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा समुचित दिशा निर्देश दिये गये हैं।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-1, नगरीय पुलिस भोपाल श्री शशांक सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नगरीय पुलिस भोपाल श्रीमति रश्मि दुबे अग्रवाल, सहायक पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस जहांगीराबाद श्रीमती बिट्टू शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना ऐशबाग भोपाल निरीक्षक श्री विजय बहादुर सिंह सेंगर के नेतृत्व में थाना ऐशबाग द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से 25 मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता अर्जित की है ।

घटना व पुलिस कार्रवाईः-
थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर गुम हुए मोबाइलों के आवेदकों द्वारा थाने पर मोबाइल गुमने के संबंध में आवेदन पेश किया उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस साइबर पोर्टल CEIR पर सर्चिंग हेतु डाला गया सर्चिंग के दौरान थाना ऐशबाग की साइबर टीम के द्वारा उक्त गुम हुए मोबाइलों के अपडेट जानकारी प्राप्त कर विभिन्न नंबरों को ट्रैक कर 26 मोबाइल फोन बरामद किए गये हैं । गुमे हुये फोन पा कर फरियादियों के चेहरे पर आई रौनक l

किये गये सराहनीय कार्य में महत्वपूर्ण भूमिकाः- निरीक्षक विजय बहादुर सिंह सेंगर , प्रआर 1036 अमित कुमार ,प्रआऱ 2864 हेमराज ,मप्रआर 689 मोनिया प्रजापति , आर 3614 शरद, आर 3616 पवन, आर 4328 नीलेश पटेल, आर 3522 दुर्गेश, आर 4104 रिंकेश व मआर 1728 रवीना की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content