नगरीय यातायात पुलिस भोपाल द्वारा शहर में विषेष अभियान चलाते हुए 09 स्थानों (चैराहों/तिरहों) पर नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध ब्रीथ एनालायजर से अल्कोहल (शराब) एलीमेन्ट को चेक कर नशे में वाहन चलाने वाले के विरूद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

चैकिंग के दौरान नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है। जिसमें ऐसे वाहन चालकों को जो नषे में वाहन चलाते पाये जायेगे एमव्ही एक्ट के तहत 10000 रूपयें का अर्थ दण्ड से दण्डित किया जा सकेगा।

अगामी नववर्ष के पूर्व संध्या एवं नववर्ष के अयोजन के दौरान नगरीय पुलिस यातायात एवं जिला बल के थानों के माध्यम से लगभग चार दर्जन स्थानों पर ऐसी चैंकिग की जावेगी। अब तक एक दर्जन ऐसे वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।

नगरीय यातायात पुलिस भोपाल सभी आम जन से अनुरोध करती है कि कोई भी वाहन चालक नषावृत्ति करके वाहन न चलाये, आपकी एक गलती से आपका और अन्य आम नगरीक का जीवन असुरक्षित हो सकता है।
आपके सुखद जीवन की शुभकामनाओं सहित। ‘‘जय हिन्द’’

 

 

नगरीय पुलिस भोपाल का आम जनता से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन करे, तथा अपने वाहनों में उक्त प्रतिबंधित वस्तुओं का उपयोग नहीं करें। यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।

नगरीय यातायात पुलिस,भोपाल

keyboard_arrow_up
Skip to content