लूटे गये मोबाइल फोन कीमती करीबन 2.5 लाख रुपये का मशरूका बरामद

शहर में चोरी/गंभीर घटनाओं पर नियंत्रण रखने तथा मुखबिर तंत्र विकसित कर अपराधों की रोकथाम व अपराधों पर नियंत्रण करने हेतु पुलिस आयुक्त, नगरीय पुलिस भोपाल श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, नगरीय पुलिस भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी, पुलिस उपायुक्त जोन-1, नगरीय पुलिस भोपाल श्री अखिल पटेल , अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नगरीय पुलिस भोपाल श्रीमति नीतू ठाकुर, सहायक पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस हबीबगंज श्री उमेश तिवारी द्वारा समुचित निर्देश दिये गये हैं ।

घटना का संक्षिप्त विवरण – फरियादी मोहित सिंह बघेल पिता भारत सिंह बघेल उम्र 26 साल नि. म.न. 360 नया पुरा पावई तह. भिण्ड जिला भिण्ड जो वेटनरी डाक्टर है ने दिनांक 20.12.2025 की रात्रि थाने आकर रिपोर्ट किया कि कमलापति रेल्वे स्टेशन के सामने काले रंग की विना नम्बर की स्पोर्टस वाईक सबार दो अज्ञात लङकों ने मुझे धक्का देकर मेरे हाथ में रखा मेरा सेमसंग एस-24 अल्ट्रा मोबाईल जिसमें आईडिया की सिम जिसका न. 7771901005 ,तथा जिओ की ई-सिम न. 6264550681 है जिसका आईएमईआई न.350953902782685,357958472782687 है मोबाईल छीन लिया जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीयो के विरुद्ध अपराध क्र 653/2025 धारा 309(4) बी एन एस के तहत अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

अनुसंधान – दौराने विवेचना वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे थाना हबीबगंज पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास तथा मार्ग पर लगे करीब 100 सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से आरोपियों के सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त कर आरोपियों को चिन्हित कर अभिरक्षा में लिया गया आरोपीगणों के कब्जे से 02 सैमसंग एस- 24 अल्ट्रा मोबाइल फोन तथा 01 सैमसंग ए-35 मोबाइल फोन जप्त किये गये आरोपीगणों ने पूछताछ पर दिनांक 20.12.2025 को रात्रि मोबाइल छीनने की 03 घटनायें करना स्वीकार किया आरोपीगणो द्वारा अपनी विना नम्बर की xtrem मोटरसाईकिल पर सबार होकर शाही दरबार के पास टीटी नगर लिंक रोड नम्बर 01 से एक व्यक्ति का मोबाइल छीनने के पश्चात आईएसबीटी के सामने से दूसरे व्यक्ति से मोबाइल छीनने की घटना की गई तथा तीसरा मोबाइल रानी कमलापति के सामने फरियादी मोहित सिंह बघेल से छीनना बताया आरोपीगणों से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल तथा थाना टीटीनगर तथा थाना गोविन्दपुरा में की गई लूट की घटना के मोबाइल फोन थाना हबीबगंज पुलिस द्वारा जप्त किये गये है ।

जप्तशुदा मशरूका -02 सैमसंग एस- 24 अल्ट्रा मोबाइल फोन तथा 01 सैमसंग ए-35 मोबाइल फोन कुल 03 मोबाइल फोन कीमती करीबन 250,000/-रूपये

गिरफ्तार किये गये आरोपीयो के नाम –

(01) अली हसन पिता हैदर अली उर्फ हाफिज उम्र 19 साल निवासी हरी मजार सिया मस्जिद के पीछे अमन कालोनी करोंद थाना निशातपुरा भोपाल

(02) मो. अली पिता सरताज अली उम्र 19 साल निवासी हरी मजार सिया मस्जिद के पीछे अमन कालोनी करोंद थाना निशातपुरा भोपाल

अनुसंधान मे महत्वपूर्ण भूमिका – थाना इंचार्ज हबीबगंज उप निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी, सउनि महेश धुर्वे, प्रआर अरूण सिंह तोमर, प्रआर मनोज मौर्य,प्रआर. 726 राघवेन्द्र भास्कर ,आर 3422 रामनरेश, आर. कंचन यादव , आर अरविन्द यादव, आर राकेश भारद्वाज , आर खेमेन्द्र डागौर ,आर कुलदीप परस्ते , आर सुष्पेन्द्र सिंह (तकनीकी) की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

क्र. नाम पता आरोपी आपराधिक रिकार्ड
क्र. अप.क्र. धारा थाना व जिला
1-अली हसन पिता हैदर अली उर्फ हाफिज उम्र 19 साल निवासी हरी मजार सिया मस्जिद के पीछे अमन कालोनी करोंद थाना निशातपुरा भोपाल
2- मो. अली पिता सरताज अली उम्र 19 साल निवासी हरी मजार सिया मस्जिद के पीछे अमन कालोनी करोंद थाना निशातपुरा भोपाल 1 796/2025 309(4) बीएनएस टीटीनगर भोपाल
2 0894/2025 304(2) बीएनएस गोविन्दपुरा भोपाल
3 653/2025 309(4) बीएनएस हबीबगंज भोपाल

keyboard_arrow_up
Skip to content