कोहेफिजा पुलिस ने किया शातिर चोरो को गिरफ्तार

o आरोपियो के कब्जे से सोने की ज्वैलरी कीमती करीब 15000000/-(एक करोड पचास लाख रूपये का मसरूका बरामद।

//घटना का विवरण//-

घटना का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की दिनाक 29.09.2025 को को फरियादी कमल शोभानी निवासी ओम नगर हलालपुरा कोहेफिजा भोपाल ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया की कोई अज्ञात चोर मेरे पडोस मे रहने वाले आनन्द पराशर के घर का ताला तोडकर घर मे रखी ज्वैलारी चोरी करके ले गये है घर से चोरी गये सामान की जानकारी आनन्द पाराशर जी आकर बताएगे, फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमाक 592/2025 धारा 331(4),305(A) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।फरियादी द्वारा फोन पर अपने घर पर परिवार की महिलाओ द्वारा पहनी जाने वाले ज्वैलरी रखी होना बताया गया है।

शहर मे हो रही चोरी, नकबजनी की घटनाओ पर लगाम लगाने तथा आरोपियों की धरपकड हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल तथा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल द्वारा विशेष दिशा निर्देश समय समय पर दिये जाते रहे है, उक्त निर्देशो के पालन मे पुलिस उपायुक्त जोन-3 श्री अभिनव चौकसे एवं पुलिस उपायुक्त क्राईंम श्री अखिल पटेल के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-3 श्रीमती शालिनी दीक्षित एव अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त क्राईम श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदशन मे चोरी, नकबजनी के आरोपीयो की धरपकड तथा माल बरामदगी हेतु सहायक पुलिस आयुक्त शाहँजानाबाद श्री अनिल वाजपेयी के निर्देशन मे थाना प्रभारी कोहेफिजा तथा स्टाफ एवं क्राईम ब्रांच भोपाल की प्रथक प्रथक टीम गठित कर टीम को लगाया गया था, जो पूछताछ के दौरान फरियादी द्वारा अपने घर से चोरी गये सामान की लिस्ट प्रस्तुत की गई , अज्ञात आरोपीयो की तलाश के दौरान घटना स्थल तथा आसपास का PSTN DATA का अवलोकन करने तथा घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज देखने पर कुछ सन्देहियो नंबरो को चिन्हिंत किया गया, उक्त सन्देही नंबरो के धारको की तलाश के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपीगण के कब्जे से चोरी गया माल करीब सोने के गहने वजन करीब 1250 ग्राम, चार मोबाईल फोन तथा 03 चाँदी के सिक्के कुल कीमती 15000000/-रू (एक करोड पचास लाख रूपये रूपये) का माल बरामद किया गया है

गिरफ्तार आरोपी- 1.रवि विश्वकर्मा उर्फ निक्की पिता आत्माराम विश्वकर्मा 30 साल निवासी सुभाष नगर
डायमड स्कूल के पास फ्लेट भोपाल — मेमोरे0 के आधार पर जप्त सोने के गहनो का
मुल्य लगभग 01 करोड 30 लाख रूपये
2.महिला — मेमो0 के आधार पर लगभग 20 लाख रूपये के गहने व 02 मोबाईल फोन
जप्त किया गया
फरार आरोपीः- 1. देवू उर्फ देवाशीष शर्मा पिता विजय शर्मा निवासी सप्त ज्ञान नगर छोला (केन्द्रिय जेल
भोपाल मे परिरूद्ध है)
2. अंकित तिवारी पिता रघुवीर तिवारी उम्र 24 साल निवासी सुभाष नगर
डायमड स्कूल के पास फ्लेट भोपाल मुल मकरोनिया सागर
3. अज्जू उर्फ अजय शाक्य निवासी सुभाष नगर डायमड स्कूल के पास फ्लैट भोपाल स्थाई
पता रायबरेली उत्तर प्रदेश

बरामद मसरूका –– सोने के गहने वजन करीब 1250 ग्राम, चार मोबाईल फोन तथा 03 चाँदी के सिक्के कुल कीमती 15000000/-रू (एक करोड पचास लाख रूपये रूपये)
सराहनी भूमिका –
थाना प्रभारी कोहेफिजा निरीक्षक कृष्ण गोपाल शुक्ला, उनि उपेन्द्र सिंह, कोहेफिजा उनि संजीव धाकड कोहेफिजा,, उनि सूरज रंधावा क्राईम ब्रांच,सउनि अनिल तिवारी क्राईम ब्रांच, प्रआर 1016 बीरबल क्राईम ब्रांच, प्रआऱ 3220 दिलीप क्राईम ब्रांच, प्रआऱ 997 विनोद क्राईम ब्रांच, प्रआऱ 208 आलोक तिवारी, , प्रआर 2504 आशा साहू, प्रआऱ 2041 विजेन्द्र राजपूत, प्रआऱ निर्मेश त्रिपाठी, प्रआऱ दुर्गविजय, प्रआऱ 1539 सतीष यादव ,आर 3687 आलीशान , आर 2077 आकाश श्रीवास्तव,मआर गायत्री थाना कोहेफिजा व अन्य कोहेफिजा एवं क्राईम ब्रांच के स्टाफ की विशेष सराहनिया भुमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content