भोपाल : दिनांक 02 अक्टूबर 2025- विजयादशमी के शुभ अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पुलिस लाईन, नेहरु नगर में परम्परागत तरीके से विधिविधान व मन्त्रोपचार के साथ शस्त्र पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

विजयादशमी के अवसर पारम्परिक रूप से पुलिस विभाग के द्वारा शस्त्र पूजन की परम्परा रही है, जिसके संदर्भ में सभी जिला मुख्यालयों पर शस्त्र पूजन किया जाता है। शस्त्र पूजन तथा वाहनों का पूजन एवं समस्त मशीनरी का पूजन आमतौर पर एक परम्परा का अंग बन गया है।

इसी तारतम्य में भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा आज दोपहर मन्त्रोपचार के साथ शस्त्रों की पूजा अर्चना की एवं हवन किया गया। उपरांत सांकेतिक रूप से हर्ष फायर सम्पादित किया।

शस्त्र पूजन के अवसर पर डिप्टी सीएम श्री जगदीश देवड़ा, महापौर श्रीमती मालती राय, पुलिस कमिश्नर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, विधायक डॉ0 भगवानदास सबनानी, डीसीपी श्रीमती श्रद्धा तिवारी, डीसीपी सुश्री सोनाक्षी सक्सेना, डीसीपी श्री अभिनव चौकसे एवं अन्य अधिकारी तथा रक्षित केंद्र का स्टॉफ व मीडिया साथी मौजूद रहे।

विजयादशमी व दशहरे के शुभ अवसर के उपलक्ष्य में पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र ने पुलिस परिवार, मीडिया बंधु एवं समस्त शहरवासियों को विजयादशमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा दशहरा पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मानने हेतु आगृह किया।

keyboard_arrow_up
Skip to content