•  पुलिस थाना पिपलानी को बड़ी सफलता, शातिर विधि विरूद्ध झपटमार पुलिस गिरफ्त में ।
  •  विधि विरूद्ध 02 अपचारी बालकों के विरूद्ध की गई कार्यवाही ।
  •  विधि विरूद्ध बालकों से सोने के जेवरात एवं एक पैशन प्रो मोटरसायकल कुल मशरूका 10 लाख का बरामद ।
  •  दोनों विधि विरूद्ध बालकों ने थाना पिपलानी क्षेत्र की 4 घटनाए एवं थाना अवधपुरी,थाना कोलार में घटना करना बताया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
(1) दिनांक 20/03/25 के शाम 07.30 बजे फरियादिया वाकिंग करते समय दीप मोहिनी कालोनी गेट के पास पिपलानी भोपाल मे पहुंची थी तभी पीछे से एक मोटर साईकल से दो लोग आकर फरियादिया के गले मे पहनी सोने की चैन झपटकर ले जाने का प्रयास किया गया जिस पर अज्ञात 02 आरोपियान के विरूद्ध अपराध क्रमांक 229/25 धारा 304 (2),64 बीएनएस का कायम किया जाकर लगातार आरोपियों तलाश की जा रही थी ।

(2) दिनांक 04.08.2025 को शाम 04.00 बजे से 05.00 के बीच रजत नगर मंदिर से दर्शन करके लौटते समय रजत नगर पुलिया के पास फरियादिया पहुंची थी तभी पीछे से एक मोटरसायकल मे अज्ञात 02 लडके जिन्होने अपना मुंह बांध रखा था ने फरियादिया के गले से सोने की चैन लगभग 17 ग्राम झपटमारी कर ले गए जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात 02 आरोपियान के विरूद्ध अपराध क्रमांक 557/25 धारा 304(2) बीएनएस का कायम किया गया ।

(3) दिनांक 27.08.2025 को सुबह 08.10 बजे घर के सामने रोड पर फरियादिया टहलते हुए मारुती अपार्टमेट के सामने डिवाईडर मे जाकर बैठ गई तभी एक मोटर साईकिल पर बैठे दो अज्ञात व्यक्ति जो मुंह बाधे थे आये औऱ फरियादिया के गले से मगंलसूत्र झपटकर भाग गए जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 588/25 धारा 304(2) बीएनएस का कायम किया गया।

(4) दिनांक 09/09/2025 को प्रात 07.20 बजे अंजता काम्पलेक्स के सामने रोड पर फरियादिया टहल रही थी कि तभी बीएचईएल के गेट वाले रोड से एक मो.सा. पर सवार दो लडके आये औऱ फरियादिया के गले मे पहने हुयी सोने कि चैन झपटकर मोटसाईकल पर बैठकर भाग गए । रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 619/25 धारा 304(2) बीएनएस का कायम किया गया।

थाना पिपलानी क्षेत्र मे लगातार हो रही महिलांओ के साथ झपटमारी की घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी के द्वारा घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।

उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन 2 विवेक सिंह, एडिश्नल डीसीपी जोन 2 श्री गौतम सोलंकी व एसीपी गोविंदपुरा श्रीमति अदिति बी सक्सेना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिपलानी चंद्रिका सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

कार्यवाही का विवरण- दिनांक 22.09.25 को गठीत टीम द्वारा घटना के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर संदिग्ध मोटरसायकल व चालकों को चिन्हीत कर तलाश के लगातार प्रयास किए जा रहे थे। सटीक सूचना के आधार पर उसी हुलिए के मोटरसाकल पर बैठे दो संदिग्ध लडकों को पकडा गया जिन्होने हिकमत अमली तथा तकनीकी प्राप्त जानकारी अनुसार की गई पूछताछ पर बताया की करीबन 06 माह से लगातार हमारे द्वारा कोलार क्षेत्र से मोटरसाकल चोरी कर चोरी की मोटरसायकल का उपयोग कर चेन झपटमारी की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है तथा दोनो ने कुल 05 चेन झपटमारी की घटनाओं को अंजाम दिया जिसमे से पिपलानी क्षेत्र की 04 तथा थाना अवधपुरी क्षेत्र मे 01 चेन झपटमारी की घटना को अंजाम देना बताया अपचारी बालकों से उनके बताए अनुसार सोने के जेवरात एवं मोटरसायकल सहित 10 लाख रूपए का मशरूका बरामद किया गया है ।

अपचारी विधि विरूद्ध बालक-02

सराहनीय भूमिका- उपरोक्त सराहनीय कार्यवाही में निम्नलिखित अधिकारी / कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा ।

01.थाना प्रभारी चंद्रिका सिंह यादव, 02.उनि लोकपास सिंह यादव,
03. उनि आनंद परिहार 04.प्रआर 1589 राजकुमार गोयल,
05.प्रआर 2669 महेश धाकड 06. आर नीरज त्रिपाठी
07 आर मनदीप जाट 08.आर.नरेन्द्र पटेल
09. आऱ.भूपेन्द्र उईके (सायबर सेल)।

keyboard_arrow_up
Skip to content