मध्य प्रदेश पुलिस अकादमी भौंरी में प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित 27 डिप्टी कलेक्टर को भोपाल कमिश्नरेट का कराया गया भ्रमण

मध्य प्रदेश पुलिस अकादमी भौंरी में दिनांक 04/08/25 से 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित प्रदेश के 27 डिप्टी कलेक्टर को आज दोपहर भोपाल कमिश्नरेट का भ्रमण कराया गया।

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा सभी डिप्टी कलेक्टरों से संवाद किया गया, एवं भोपाल पुलिस कमिश्नरेट की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही कानून व्यवस्था ड्यूटी तथा विपरीत परिस्थिति में पुलिस एवं प्रशासन के महत्वपूर्ण दायित्वों के संबंध में जानकारी प्रदान कर सारगर्भित मार्गदर्शन दिया गया। उपरांत सभी डिप्टी कलेक्टर ने सीसीटीवी सर्विलांस, पुलिस कंट्रोल रूम एवं महिला थाने का भ्रमण किया एवं पुलिस कार्रवाई से रूबरू हुए।

keyboard_arrow_up
Skip to content