व्यापारियों ने पुलिस का सम्मान कर जताया आभार
72 घंटे में लुटेरे गिरफ्तार, व्यापारियों ने कहा – “ऐसी पुलिस को सलाम ”
भोपाल।घोड़ानिकास मोबाइल एसोसिएशन के व्यापारियों ने पुलिस की तत्परता और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए उनका सम्मान किया।
कुछ दिन पूर्व मनीष ट्रेडर्स के व्यापारी राजेश अठवानी पर जानलेवा हमला कर लुटेरे बैग और नकदी लेकर फरार हो गए थे। शाहजहांबाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए मात्र 72 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
सम्मान समारोह:
इस सराहनीय कार्य पर प्रतिक्रिया स्वरूप मोबाइल एसोसिएशन के व्यापारियों ने पुलिस का शाल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार जताया। इस अवसर पर घोड़ानिकास व्यापारी संघ के सदस्य भी मौजूद थे।
व्यापारी संघ की भूमिका:संघ के अध्यक्ष देव तिवारी ने कहा,
“ जब पुलिस अच्छा काम करती है, तो उन्हें प्रोत्साहित करना हमारा सामाजिक कर्तव्य बनता है। यह आयोजन उसी भावना का प्रतीक है।”
हमले के पीड़ित का आभार:
हमले में घायल व्यापारी राजेश अठवानी ने पुलिस का अंतर ह्रदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि वह खुद को सुरक्षित और पुलिस पर भरोसेमंद महसूस कर रहे हैं।