1. थाना टीटी नगर ने 2 आरोपियों से किया अवैध गाँजा जप्त
2. आरोपियों के पास कुल 4.100 किलो गाँजा बरामद
3. आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया
4. आरोपियों से करीबन 2.50 लाख रूपये का माल जप्त किया
भोपाल शहर में कानून व्यावस्था को मद्देनजर रखते हुये अपराधो पर नियंत्रण रखने के लिये श्री पुलिस आयुक्त भोपाल शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र,
श्री अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी के दिशा निर्देशों पर एवं पुलिस उपायुक्त जोन 1, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 1 व सहायक पुलिस आयुक्त महोदय संभाग टीटी नगर भोपाल के निर्देशन में टीम गठित की गई।
दिनांक 29.04.25 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई एक व्यक्ति ब्लैक कलर की एक्टिवा जिसमें चार पहिया लगे से हर्षवर्धन नगर सिंधिया गेट के पास आकर प्रतिबंधित मादक पदार्थ को अवैध रूप से बेचता है । यदि उसे जल्दी नही पकडा गया तो वह मादक पदार्थ को बेंच कर ठिकाने लगा देगा या इधर उधर कर देगा ।
उक्त सूचना विश्वसनीय होने से थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराकर सूचना की तस्दीक हेतु उनि राघवेन्द्र सिंह सिकरवार हमराह स्टाफ व स्वतंक्ष साक्षियों को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर जाकर हमराह स्टाफ के साथ अलग अलग जगहों पर छुप गये और संदेही का इंतजार करने लगे । कुछ समय पश्चात मुखबिर के वताये अनुसार हुलिये का एक व्यक्ति उस सिधिया गेट के पास एक ब्लैक कलर की एक्टिवा से आया जो एक पैर से अपाहिज था हर्षवर्धन नगर सिंधिया पार्क गेट के पास खडा हो गया और किसी का इंतजार कर रहा था जिसे हमराह स्टाफ एवं साक्षियों की मदद से घेराबंदी कर पकडा और नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम कैलास मालवीय पिता मन्नूलाल जी मालवीय उम्र- 40 वर्ष निवासी- म.न. जे-41 हर्षवर्धन, टीटी नगर, भोपाल का रहने वाला बताया जिसके कब्जे में रखी प्लास्टिक की बोरी की तलाशी ली गई प्लास्टिक की बोरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला । अवैध मादक पदार्थ गाँजा को विधिवत जप्त किया गया । आरोपी कैलास मालवीय ने वताया कि उक्त गाँजा उसके दोस्त मनोज अहिरवार ने बेचने के लिये दिया था उसकी निशादेही पर आरोपी मनोज अहिरवार को पकडा गया । इस प्रकार दौनो आरोपियों से कुल 4.100 किलो अवैध गाँजा जप्त किया गया ।
आरोपियों का विवरणः- आरोपी कैलास मालवीय हर्षवर्धन नगर में प्रेस करने का काम करता है । उसके दो बच्चे है जो अच्छे स्कूल में पढ रहे है आजकल प्रेस की दुकान से कम काम होने से आमदनी में कमी होने के कारण और घर के खर्चे अधिक होने से वह इस प्रकार के अवैध काम करने की योजना बनायाऔर पहले ही बार में पकडा गया ।
आरोपी मनोज अहिरवार, 5 नंबर पर टू व्हीलर सुधारने की काम करता है शादीशुदा है । जो खुद भी गाँजा पीने का आदि है । जिसके कारण से गाँजा लाने लेजाने वालो के संपर्क में था यह पूरा माल वह अपने पैसे लगाकर इंदौर से लेकर आया था जिसको बेचने के लिये काफी समय से ग्राहक नही मिलने के कारण से परेशान था । जिसको बैचने के लिये उसने एक नये व्यक्ति कैलास को चुना था पुलिस विवेचना में आरोपी कहा से मादक पदार्थ लाया है की भी जाँच कर रही है ।
आरोपी का नाम पता– 1. कैलास मालवीय पिता मन्नूलाल जी मालवीय उम्र- 40 वर्ष निवासी- म.न. जे-41 हर्षवर्धन, टीटी नगर
2. मनोज अहिरवार पिता पर्वत सिंह अहिरवार उम्र- 30 वर्ष निवासी- कांग्रेस कार्यालय के पीछे, दुर्गा
नगर झुग्गी नं. 44, हबीबगंज,भोपाल
अपराधिक रिकार्ड मनोज अहिरवार
क्रं अपराध क्रं. धारा थाना
1 262/17 294,323,324,506 भादवि हबीबगंज
2 327/18 294,323,324,506 भादवि हबीबगंज
3 565/19 294,323,506,34 भादवि हबीबगंज
4 266/22 279,337,338 भादवि हबीबगंज
जप्ती- कुल गांजा 4 किलो 100 ग्राम , 1 मोटर साईकल, 1 एक्टिवा (4 पहिया बनाई हुई) तथा 02 मोबाईल फोन जप्तशुदा माल करीबन कुल कीमती- 2,50,000 रुपये ।
सराहनीय भूमिका– थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया, उनि राधवेन्द्र सिंह सिकरवार, सउनि मनोज सिंह, प्रधान आरक्षक 1017
मनोज जोठे, प्रधान आर.1284 मुजफ्फर, प्रआर 698 नारायण मीणा, आर. 3451 अविनाश भारती, आर.
4170 रितेश तिवारी, आर.3483 नीरज यादव सराहनीय भूमिका रही है ।