माध्यमिक शिक्षा मंडल का लोगो (मोनो) का उपयोग कर, टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर बच्चो को 10वी 12वी का पेपर देने का झांसा देकर रूपये ऐंठने वाले अन्य फरार आरोपी को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने छिंदवाडा से किया गिरफ्तार ।
• माध्यमिक शिक्षा मंडल के नाम से टेलीग्राम पर बनाते है ग्रुप•
टेलीग्राम ग्रुप @mpboardofficialyt , @mpboardofficialls नाम से चलाता है।
• बच्चो को 10वी 12वी का पेपर देने का झांसा देकर डलवाते है फर्जी खातो मे रुपये
• पैसे लेने के बाद बच्चो को करते है गुमराह, देते है सेम्पल पेपर
• टेलीग्राम पर बच्चो को झांसे मे लेने के लिए करते है माध्यमिक शिक्षा मंडल के लोगो (मोनो) और नाम का प्रयोग ।
भोपाल:- दिनांक 02/03/2025 – पुलिस आयुक्त(CP) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) श्री पंकज श्रीवास्तव एवं पुलिस उपायुक्त (DCP) अपराध – श्री अखिल पटेल, अति. पुलिस उपायुक्त(Add DCP) श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त(ACP) सायबर श्री सुजीत तिवारी के दिशा निर्देशन में सायबर क्राईम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के लोगो (मोनो) एवं नाम का उपयोग कर टेलीग्राम ग्रुप बनाकर बच्चो को 10वी,12वी का पेपर देने के नाम पर झांसे मे लेकर फर्जी खाते मे रुपये डलवाने वाले आरोपी को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने छिंदवाडा से किया गिरफ्तार।
घटनाक्रम :– अपराध क्र.41/25 धारा – 319(2) BNS एवं 66 (सी) 66(डी) आईटीएक्ट की विवेचना थाना क्राइम ब्रांच जिला भोपाल द्वारा की जा रही थी, जिसमे माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के लोगो (मोनो) एवं नाम का उपयोग कर टेलीग्राम ग्रुप बनाकर बच्चो को 10वी,12वी का पेपर देने के नाम पर झांसे मे लेकर पैसे डलवाते है जिसको गंभीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही प्रारंभ की गई।
तरीका वारदात:– आरोपी व्दारा टेलीग्राम एप पर माध्यमिक शिक्षा मंडल के नाम का एवं लोगो (मोनो) का प्रयोग कर टेलीग्राम ग्रुप – @mpboardofficialyt तथा @mpboardofficialls बनाकर उसमे 10वी,12वी के बच्चो को वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का झांसा देकर 500/-रू,1000/- मे खातो मे रुपये देने पर प्रायवेट ग्रुप मे एड कर प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का झांसा देकर पैसे लिए जा रहे है ये पैसे टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त फर्जी खातो मे क्यू आर कोड के माध्यम से लिए जा रहे है।
पुलिस कार्यवाही:– सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मैदानी स्तर पर प्राप्त साक्ष्यो एंव तकनीकी एनालिसिस के आधार पर , टेलीग्राम एप पर माध्यमिक शिक्षा मंडल के नाम का एवं लोगो (मोनो) का प्रयोग कर धोखाधडी करने वाले फरार अन्य 01 आरोपी को छिंदवाडा से गिरफ्तार किया गया । जिससे अपराध में प्रयुक्त 02 मोबाईल फोन , 02 सिमकार्ड , जप्त किया गया। सायबर क्राईम व्दारा पूर्व मे भी 01 आरोपी शिवम यादव निवासी दीनपुरा भिण्ड म.प्र. को भिण्ड से गिरफ्तार किया था इस प्रकार अब तक 4 टेलीग्राम ग्रुपो पर कार्यवाही कर कुल 02 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस टीम:- थाना प्रभारी निरी.अशोक मरावी, निरी. सुनील मेहर, उनि अंकित नायक ,सउनि पी.चिन्ना राव, प्र.आर 1033 प्रतीक उईके, आर.3117 आशीष मिश्रा आर.4088 सूरज पारा , आर.3521अजीत राव , आर.2831 रवि माहेश्वरी ,आर. सुमित समद , आर.1966 अभिषेक , आर. 4120 रुपेश पटेल ।
नाम आरोपीगण:-
क्रं. नाम आरोपी शिक्षा अपराध में भूमिका
1. दीपांशू कोरी पिता रमेश कोरी उम्र -19 साल निवासी – विवेक नगर वार्ड नंबर 04 नंदन दमुआ जिला छिंदवाडा
12वी टेलीग्राम ग्रुप बनाकर बच्चो को पेपर देना का झांसा देकर पैसे फर्जी खातो मे रुपये डलवाना।
पूर्व मे गिरफ्तार आरोपी :-
क्रं. नाम आरोपी शिक्षा अपराध में भूमिका
1. शिवम यादव पिता अरविंद यादव उम्र -20 वर्ष निवासी दीनपुरा भिण्ड म.प्र. 12वी टेलीग्राम ग्रुप बनाकर बच्चो को पेपर देना का झांसा देकर पैसे फर्जी खातो मे रुपये डलवाना।
नोटः- सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे।