भोपाल पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सायबर सुरक्षा “सेफ क्लिक” अभियान के तहत किया जनसंवाद
ज़न संवाद, नुक्कड़ नाटक, रैली इत्यादि माध्यमों से आमजनों को साइबर सुरक्षा के प्रति कर रहे जागरुक
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार दिनाँक 01/02/2025 से 11/02/2025 तक सायबर अपराध के संबंध में जागरुकता हेतु चलाये जा रहे सायबर सुरक्षा सेफ क्लिक अभियान के तारतम्य में पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी के दिशा निर्देशों पर भोपाल शहर के सभी थानों में सायबर सुरक्षा “सेफ क्लिक” अभियान चलाया जा रहा हैl
जिसके अंतर्गत थाना हनुमानगंज पुलिस द्वारा आज दिनांक 02.02.2025 को “सेफ क्लिक” अभियान के तहत उनि अजय यादव उनि ओमप्रकाश यादव आर 2108 विजेन्द्र मआर 4008 वंदना भदौरिया द्वारा सार्वजनिक संवाद थाना हनुमानगंज न्यू कबाडखाना क्षेत्र में जन सामान्य को एकत्रित कर सायबर संबंधी होने वाले अपराधों के संबंध मे जागरूकता अभियान के अंतर्गत फर्जी ट्रेडिंग/ स्टाक मार्केट के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी, सोशल मिडिया से होने वाले धोखाधड़ी, नेट बैंकिग एवं फर्जी लोन एप्लिकेशन से धोखाधड़ी , परिचित फेक काँल के संबंध मे धोखाधडी , वाटसआप एप्स के माध्याम से हेक , डिजिटल अरेस्ट के संबंध मे जागरूक किया तथा सायबर अपराधों से बचने के उपायो के संबंध में व्रोसर व पम्पलेट वितरण किया गया ।
इसी क्रम में थाना हबीबगंज पुलिस द्वारा साइबर सुरक्षा अभियान safe click के तहत 6 नंबर हॉकर्स कॉर्नर में जनसंवाद एवं पंपलेट चस्पा कर पंपलेट वितरण किया गया एवं बैंक एटीएम एवं सार्वजनिक स्थानों पर पंपलेट चस्पा कर पंपलेट वितरण किया गया के दौरान आम जनता को सोशल मीडिया पर साइबर जागरूकता, साइबर क्राइम, ऑनलाइन ठगी, डिजिटल अरेस्ट जैसे क्राइम की गंभीरता के बारे में समझाया गया तथा किस तरह इस स्कैम से बचना है इस बारे में भी अवेयर किया गया साथ ही किसी भी अंजान मोबाइल नंबर से आए वीडियो एवं ऑडियो कॉल से होने वाले क्राइम के बारे में भी बताया गया तथा उनसे किस तरह बचाव किया जाए इस बारे में अवेयर किया गया एवं किसी के साथ सायबर फ्राड होंने पर तुरंत शिकायत करने के लिये हेल्पलाईन नं. 1930 एवं भोपाल पुलिस सायबर हैल्पलाइन नम्वर 9479990636 पर सूचित करने हेतु बताया गया।
थाना पिपलानी क्षेत्र अंतर्गत सायबर सुरक्षा(सेफ क्लिक) जागरुकता अभियान के तहत आज 40 क्वाटर पिपलानी में लोगो को सायबर क्राइम’ के बारे में बताया गया, जिसमें लगभग 100 लोग मौजूद रहे।
थाना एमपी नगर पुलिस द्वारा क्षेत्र के विभिन्न हॉस्टल में जनसंवाद के दौरान राज्य साइबर थाना भोपाल के स्टाफ के साथ मिलकर छात्राओं एवं आम जनता को चाइल्ड पोर्नोग्राफी जैसे क्राइम की गंभीरता के बारे में समझाया गया तथा किस तरह इस स्कैम से बचना है इस बारे में भी अवेयर किया गया साथ ही किसी भी अंजान मोबाइल नंबर से आए वीडियो एवं ऑडियो कॉल से होने वाले क्राइम के बारे में भी बताया गया तथा उनसे किस तरह बचाव किया जाए इस बारे में अवेयर किया गया एवं किसी के साथ सायबर फ्राड होंने पर तुरंत शिकायत करने के लिये हेल्पलाईन नं. 1930 एवं भोपाल पुलिस सायबर हैल्पलाइन नम्वर 9479990636 पर सूचित करने हेतु बताया गया।
इसी क्रम में थाना तलैया क्षेत्र में आज दिनाँक 02.02.2025 सायबर फ्रोड से संबंधित जानकारी एवं बचाव के संबंध में जानकारी दी गई, जिसमें बुधवारा चारवत्ती चौराहा पर निरीक्षक सी.एस. राठौर प्रआर. 690 सलमान खांन,प्रआर. 1784 मेघ खत्री , आर. 2556 पवन तिवारी ,आर. धर्मेन्द्र रघुवंशी तथा मध्य प्रदेश गौ रक्षा समिति के अध्यक्ष बंटी भाई , वरिष्ठ पत्रकार गुलजार अहमद, पत्रकार जुबैर अहमद समेत लगभग 30-40 सम्मिलित हुए।
थाना श्यामलाहिल्स में आज दिनाँक 02.02.2025 को सायबर सुरक्षा के संबंध में जनसंवाद कार्यक्रम मानव संग्रहालय में आयोजित किया गया, जिसमें थाना प्रभारी उनि. कल्पना गुर्जर हमराह स्टाफ एवं आमजन समेत लगभग 30-35 मौजूद रहे।
इसी क्रम में थाना कोलार, मिसरोद, अयोध्या नगर पुलिस द्वारा सायबर सुरक्षा “सेफ क्लिक” अभियान के तारतम्य में जनसंवाद किया गया, आम जनता को चाइल्ड पोर्नोग्राफी जैसे क्राइम की गंभीरता के बारे में समझाया गया तथा किस तरह इस स्कैम से बचना है इस बारे में भी अवेयर किया गया साथ ही किसी भी अंजान मोबाइल नंबर से आए वीडियो एवं ऑडियो कॉल से होने वाले क्राइम के बारे में भी बताया गया तथा उनसे किस तरह बचाव किया जाए इस बारे में अवेयर किया गया एवं किसी के साथ सायबर फ्राड होंने पर तुरंत शिकायत करने के लिये हेल्पलाईन नं. 1930 एवं भोपाल पुलिस सायबर हैल्पलाइन नम्वर 9479990636 पर सूचित करने हेतु बताया गया।