थाना कमला नगर पुलिस ने 03 शातिर नकबजनो को गिरफ्तार कर किया 06 चोरियो का खुलासा
सोने चांदी के जेवरात , 03 मोटर साईकिल व नगदी सहित कुल कीमती 13.50 लाख किये बरामद
जेल से छूटने के बाद दिया चोरी की वारदातो को अंजाम ।
आरोपीगण लगातार देते है चोरियो को अंजाम
चोरी की मोटर साइकिल पर फर्जी नबंर प्लेट लगाकर नकबजनी की वारदात को देते थे अजांम ।
दिन के समय खाली मकानो का ताला तोडकर देते थे वारदातो को अंजाम
मास्टर माइंड नियाज खान बैंगलोर (कर्नाटक) से आकर साथियो के साथ मिलकर करता था चोरी
गिरफ्तार आरोपियो के है पूर्व मे चोरी के अपराध ।
आरोपी नियाज व राजू खत्री को चोरी के अपराध मे हो चुकी है पूर्व मे 03-03 साल की सजा ।
घरों मे चोरी करने मे करते थे चोरी के वाहनो का प्रयोग
पुलिस ने आरोपियो नियाज खान , आबिद खान और राजू खत्री को किया गिरफ्तार ।
गिरफ्तार आरोपी जेल से छूटने के बाद बदल देते है अपना निवास ।
आरोपियो से बरामद किये सोने –चांदी के आभूषण , 03 मोटर सायकल तथा नकदी कुल कीमती 13.50 लाख
थाना कमलानगर, कोतवाली, तलैया और पिपलानी की चोरियों का खुलासा।
आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पहचान कर सूचना विकसित कर भोपाल छोड़ने की तैयारी के दौरान किया गिरफ्तार।
– शहर में अपराध पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल अवधेश गोस्वामी द्वारा आरोपियों की तलाश व माल पतारसी हेतु निर्देशित किया गया हैl
–
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्रीमती प्रियंका शुक्ला, अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे ,सहायक पुलिस आयुक्त टी.टी.नगर श्री चंद्रशेखर पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना कमला नगर सुश्री निरूपा पाण्डेय द्वारा चोरी की पतारसी हेतु टीम गठित कर लगाया गया था।
घटना का विवरण–
फरियादी सतीश कुमार नेमा निवासी सहयाद्री परिसर थाना कमला नगर भोपाल ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट की अज्ञात चोर द्वारा घर का ताला तोडकर अंदर प्रवेश कर अलमारी के अन्दर रखे सोने के दो कंगन , एक चेन , एक पेंडल , दो बड़े मंगल सूत्र , एक छोटा मंगल सूत्र , कान की चार बाली , चांदी के चार सिक्के व चार पायल व 25,000 रूपए नगदी चोरी कर ले गया है जिस पर अपराध क्र 49/25 धारा 305 (ए) , 331(3) बी एन एस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पड़ोस में लगें हुए सी.सी.टी.व्ही. कैमरो को देखने पर दो संदिग्ध व्यक्ति मकान के अंदर जाते हुए दिखे । फुटेज के आधार पर संदेहियों की तलाश पतारशी करने पर उनकी पहचान पूर्व नकबजन नियाज और राजू खत्री होने पर दोनो आरोपियों की तलाश तकनीकी आधार पर की। शास्त्री नगर ग्राउंड थाना टी.टी. नगर में बैठे हुए मिले। जो चोरी करने के पश्चात् भोपाल से बाहर भागने की योजना बनाकर भागने की तैयारी मे थे। जिन्हे थाना लाकर पूछताछ में सहयाद्रि परिसर में चोरी करना स्वीकार किया व अन्य थाना क्षेत्र थाना तलैया व थाना कोतवाली क्षेत्र में घरो मे चोरी करना स्वीकार किया।
नाम पता गिरफ्तार आरोपीगण-
1. नियाज खान पिता फयाज खान उम्र-40 साल निवासी- ईडब्ल्युएस-339 गड्डेवाली मल्टी टीटीनगर जिला भोपाल स्थाई पता-मकान नंबर 45 गली नंबर 02 शिवाजी नगर थाना डी जे ओल्डी बैंगलोर (कर्नाटक)
2. राजू खत्री पिता स्व. भंवरलाल खत्री उम्र 52 साल निवासी- ईडब्ल्युएस-339 गड्डेवाली मल्टी टीटीनगर जिला भोपाल
3. आबिद खान पिता अब्दुल अजीज उम्र-47 साल निवासी-वार्ड नंबर 05 जामा मस्जिद के पास किला थाना आष्टा जिला सीहोर
कुल जप्त मशरूका-
क्र0 थाना अपराध क्रमांक धारा मशरूका
1 कमला नगर 49/25 305 (ए), 331(3) बी एन एस सोने के कंगन-01 जोड, सोने की चेन –01 , सोने का बड़ा मंगलसूत्र-02 , सोने का छोटा मंगलसूत्र -01 , चांदी की पायल -02 जोड़, चांदी के सिक्के-04
2 कोतवाली 25/25 331(4), 305(1) बी एन एस सोने का हाफ सेट-01, सोने का ब्रेसलेट-01, सोने की अंगूठी-01, सोने का सिक्का-01
3 तलैया 43/25 305(1), 331(3) बी एन एस सोने की बाली 01 जोड़, 5000/- रूपये नगद
4 कमला नगर 11/25 303(2) बी एन एस मो.सा. MP04-SM-9323
5 कमला नगर 507/24 303(2) बी एन एस मो.सा. MP12-MG-4708
6 पिपलानी 80/25 303(2) बी एन एस मो.सा. MP04-QV-3964
सराहनीय भूमिका- निरीक्षक निरूपा पाण्डेय, उनि मिथलेश भारद्वाज, सउनि मोह.सादिक खान, प्रआर मुकेश सिंह , प्रआर कमलेश अश्वारे, प्रआर जसवंत धाकड़, प्रआर गोविंद यादव, प्रआर भगवान सिंह, आर कमलेश कुशवाहा, आर नरेन्द्र, आर विवेक , आर विरेन्द्र, मआर प्रियंका , मआर दीपमाला, मआर अर्चना, मआर चांदनी।
तकनीती सहायता-प्रआर विश्वप्रताप सिंह (डीसीपी जोन-01 कार्यालय) , आर पुष्पेन्द्र सिंह (डीसीपी जोन-01 कार्यालय)।