थाना अवधपुरी भोपाल पुलिस के हत्थे चढे शातिर सायवर ठगो का खुलासा
पुलिस ने मुखबीर सूचना पर फलैट न. 301 रीगल टाउन अवधपुरी भोपाल से पकड़े 05 शातिर सायबर ठग ।
बंद फलैट में बैठकर जूम ऐप के माध्यम से करते थे दिल्ली , मुम्बई, तथा अन्य शहरो के लोगो से फ्राड।
आरोपीगणो के पास से लगभग 2.50 करोड़ का मसरुका जप्त किया गया।
आरोपीगणो पर पूर्व में दर्ज है धोखाधड़ी , चोरी,मारपीट , सहित अन्य कई अपराध ।
अपने घुमने फिरने औऱ नशे के शौक को पुरा करने के लिये देते थे अपराधिक घटनाओं को अंजाम।
भोपाल शहर में साइबर फ्राड/चोरी की घटनाओ की रोकथाम एवं साइबर ठगो को पकड़ने हेतु भोपाल पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा लगातार दिशा निर्देशा दिये जा रहे है।
उक्त दिशा निर्देश के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्री संजय कुमार अग्रवाल द्वारा जोन स्तर पर अभियान चलाकर थाना प्रभारियों को सायबर फ्राड ठगो को गिरफ्तार करने एवं सायबर फ्राड रोकने हेतु निर्देश दिये गये थे जिसके पालन में अति. पुलिस उपायुक्त श्री महावीर सिंह मुजाल्दे के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त गोविन्दपुरा नगर संभाग दीपक नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह परिहार के नेतृत्व में गठित टीम ने 05 सायबर ठगो को गिरफ्तार कर उससे कई घटनाओं का खुलासा करते हुये लगभग 02.50 करोड़ कीमत का मशरूका बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना विवरणः-
जरिये मुखबिर थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि रीगल टाउन ब्लाक नम्बर 1 ए फलैट नम्बर 301 में चार पांच लडके रहते है जिनकी गतिविधिया संदिग्ध है जो महगी महगी गाडीयो में घूमते है कि प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी निरी. रतन सिंह परिहार के निर्देशन में तत्काल एक टीम गठित की गयी जिसमें उनि संजय कुमार सिंह, हमरहार स्टाफ सउनि जशवंत सिंह चंदेल,प्र0 आर 2928 धर्मेन्द्र गुर्जर,प्र आर0 सतीष यादव, आऱ. 3447 नंदकिशोर,आर 3633 सतीष गुर्जर मय थाना मोबाईल 223 से किया गया जिन्होने फ्लैट नम्बर 301 रीगल टाउन अवधपुरी भोपाल पर पहुचकर फलैट का दरवाजा अंदर से बन्द होने पर खटखटाया दरवाजा एक व्यक्ति ने खोला जिसके खोलने पर फ्लैट की वीडियोग्राफी हमराह आर. 3633 सतीष गुर्जर से करवाते हुए फलैट के अंदर दाखिल हुए वहां उस व्यक्ति के अलावा चार अन्य व्यक्ति फलैट के अन्दर और मिले जिनके नाम पता पूछने पर 1. यश सलूजा .2.अंशुल प्रियांश 3. मयंक ठाकुर 4.अखिलेश पाण्ड़े 5.सहजप्रीत सिहं अपना नाम होना बताया जिससे फलैट में रहने व काम करने के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग इस फलैट में माह जुलाई 2024 से किराये से रह रहे है हमलोग जूम कार कंपनी जिसका हेड ऑफिस बैंगलोर में है उस कंपनी में ऑनलाईन कार किराये पर देने की एप्लीकेशन व दूसरे कार की छ: अलग अलग ऐंगल से छ: फोटो जिसे गुगल वेवसाईड से फोटो निकालकर डाल देते थे तथा एक मोबाइल नम्बर व बैंक अकाउण्ट और एक फर्जी नाम भरकर उसको जूम कार पर अपलोड कर देते है एप्लीकेशन अपलोड होते ही उसमें कार की बुकिंग 3 दिन बाद शुरु हो जाती थी इसमें कार नान कामर्शियल वाहन लगती है इसमें कार को बिना ड्रायवर के ग्राहक को देनी होती है जिसमें आरोपीगण कार की बुकिंग का स्थान मुंबई तथा दिल्ली बताते है जहां से ग्राहक को कार मिलनी होती थी ।
ग्राहक के द्वारा बुकिंग के बाद पैसा एडवांस में जूम कंपनी के अकाउण्ट मे ट्रान्सफर करना होता है ट्रान्सफर किये गये पैसे का 40 प्रतिशत रुपया जूम कंपनी स्वंय रख लेती है तथा 60 प्रतिशत रुपया कंपनी आरोपीगणो के लिखे गये बैंक अकाउण्ट मे भेज देती थी। जिसे आरोपीगण उस पैसे को तुरंत ही निकाल लेते है जब ग्राहक वहॉ मुम्बई या दिल्ली आरोपीगणो के बताये बुकिंग स्थान जहॉ से उसे कार प्राप्त होनी रहती थी वहॉ पहुचकर वह फोन आरोपीगणो के उस मोबाईल नम्बर पर लगाता था जिस नम्बर को आरोपीयो मे अपनी एप्लीकेशन पर डाउनलोड करके रखा है उसी नम्बर पर फोन आता था तो आरोपीगण पहले दो एक बार कहते थे कि आपके पास कार पहुच रही है इसके बाद जब ग्राहक का फोन तीसरी चौथी बार फोन आने पर आरोपीयो द्वारा मोबाईल फोन स्विच ऑफ कर लेते है इसके बाद ग्राहक जूम रिटेलिंग कंपनी को फोन लगाता था तो जूम कंपनी आरोपीयो का सम्पर्क नम्बर बंद पाने पर आरोपीयो के बैक एकाउण्ट , सिम और आई डी और मोबाईल फोन सब को ब्लाक कर देती थी फिर आरोपीगण उस मोबाईल व उस सिम व उस अकाउण्ट को बन्द कर देते थे दूसरे सिम दूसरे मोबाईल में दूसरे बैंक एकाउण्ट नम्बर में जोडकर फिर एक नया एप्लीकेशन जूम कार में अपलोड करते थे इस प्रकार फिर से एक नये कार के छ: अलग से छ:फोटो व एक नया सिम नम्बर व एक नया बैंक अकाउण्ट नम्बर व एक फर्जी व्यक्ति का नाम अपलोड कर देते थे और कार की बुकिंग फिर से चालू हो जाती थी ग्राहक रुपया ट्रान्सफर कर देते है और यह कार्य हम लोगो का निरन्तर चल रहा है जिसके लिए हम लोग अपना अपना मोबाईल फोन व अपने अपने फर्जी सिम कार्ड व इलेक्ट्रोनिक सामान अपने अपने पास रखे है।
जप्त मसरुका-
(1) BMW कार क्रमांक RJ 07 CA 7317 (2) BMW कार क्रमांक MH 14 DN 2584
(3) XUV 500 कार क्रमांक XUV 500 MP 04 KG 2329 (4) मोबाईल फोन व टेवलेट – 48
(5) ATM CARD – 37 (6) पासबुक – 8
(7) चैकबुक – 13 (8) सिम कार्ड – 92
(9) नोट गिनने की मशीन – 01 (10) बार कोर्ड – 01
(11) अन्य इलेक्टानिक सम्रागी
• कुल जप्त मसरुका 2.50 करोड़।
आरोपीः- (1) यश सलूजा पिता सुरेन्द्र कुमार सलूजा उम्र 27 साल निवासी स्थाई पता बी 17 प्राईट सिटी कटारा हाल पता फ्लैट नम्बर 301 रीगल टाउन अवधपुरी भोपाल कुल अपराध 08 शिक्षा – 10 वी
,व्यवसाय – बिजनेश।
आपराधिक रिकार्ड –
अपराध क्र. धारा थाना जिला
1 401/12 294,323,34,506 भादवि सिविल लाईन छत्तरपुर
2 518/21 328,380,420,467,468,34 भादवि 66 (सी) IT Act 2008 गौर बाजार जबलपुर
3 191/16 380,411,420,467,468 भादवि अवधपुरी भोपाल
5 129/19 406,420,465,467,468 भादवि हबीबगंज भोपाल
6 538/19 417,420,424,34 दमोह कोतवाली दमोह
7 385/21 420,511,34 भादवि नौगॉव धार
8 116/18 406 भादवि हबीबगंज भोपाल
09 17/25 318(4),319(2) बीएनएस 66 (सी) IT Act 2008 अवधपुरी भोपाल।
(2)- अंशुल प्रियांश सिहं पिता गुलाब सिहं उम्र- 28 साल स्थाई पता महुरानीपुर जिला झांसी हाल ए 301 रिगल टाउन अवधपुरी
कुल अपराध 03
शिक्षा – एमबीए ,
आपराधिक रिकार्ड –
1 189/13 294,427,506,34 भादवि छत्तरपुर छत्तरपुर
2 357/14 294,323,506,34 भादवि छत्तरपुर छत्तरपुर
3 156/13 294,323,506,452,34 छत्तरपुर छत्तरपुर
4 17/25 318(4),319(2) बीएनएस 66 (सी) IT Act 2008 अवधपुरी भोपाल
(3) मयंक ठाकुर पिता मनोज ठाकुर उम्र 23 साल निवासी स्थाई पता दमोआ तह. जिन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा हाल पता ए 301 रिगल टाउन अवधपुरी कुल अपराध 04
आपराधिक रिकार्ड –
1 94/23 379 भादवि 3/181,146196 एमव्ही एक्ट दमुआ छिंदवाड़ा
2 135/23 379 , 414 भादवि, 4,180,181,5, एमव्ही एक्ट दमुआ छिंदवाड़ा
3 17/25 318(4),319(2) बीएनएस 66 (सी) IT Act 2008 अवधपुरी भोपाल
(4) अविनाश पाण्ड़े पिता मनोज कुमार पाण्डे उम्र 28 निवासी स्थाई पता गल्ला मंडी सरानी दरवाजा वार्ड न. 08 छत्तरपुर हाल ए 301 रिगल टाउन अवधपुरी ।
(5) सहजप्रीत सिहं पिता विक्कर सिहं उम्र-23 निवासी स्थाई पता पिण्ड रडार तह. टाडा जिला सिमारपुर पंजाब हाल ए 301 रिगल टाउन अवधपुरी
विशेष भूमिका-
थाना प्रभारी निरी.रतन सिंह परिहार , उनि संजय कुमार सिंह , उनि शिबाबू त्रिपाठी, सउनि जशवंत सिंह चंदेल प्र.आर.2928 धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर , प्र.आर. 2922 सतीश यादव , प्र.आर. 2689 जितेन्द्र भैसारे , प्र.आर. 2704 चंद्रशेखर
महिला प्र.आर. 1706 रोशनी जैन , आर. 3633 सतीश गुर्जर, आर. 4661 नितिन पाली, आर 4794 भरत उइके , आर, 1546 सचिन अहिरवार , आर. 3716 विपुल पाण्डेय , 4386 आर. भाव सिंह , आर.4711 कृष्णा, आर 3447 नंदकिशोर महिला आर 294 राखी तोमर , महिला आर .1964 रंजो सिकरवार ,
आर.1302 आकाश भास्कर ( सायबर जोन 02) , आर. 198 दीपक आचार्य (सायबर जोन 02)।