भोपाल पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 किलो 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा और एक एक्टिवा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया ।

 भोपाल पुलिस मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर कड़ी नजर बनाए हुए है ।

घटना में प्रयुक्त एक्टिवा जब्त ।

 आरोपी के खिलाफ धारा 8/20, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है ।

 सस्ते में गांजा लाकर भोपाल में खपाने वाला तस्कर गिरफ्तार ।

शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अखिल पटेल एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करो की तलाश पतारसी में लगाया था ।

अपराध का विवरण- थाने से हमराह स्टाफ के रवाना होकर मय शासकीय वाहन से फरार आरोपियों व स्थाई वारंटियो की तलाश पता रसी करते हुए रिलाइंस पैट्रोल पंप के पास ब्रिज के नीचे एयरोसिटी रोड गांधी नगर भोपाल जहाँ एक लडका जो एक्टिवा पर बैठा था जो संदिग्ध अवस्था में दिखा जिसको हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर अभिरक्षा में लेकर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम कुणाल कुशवाह पिता जितेन्द्र उम्र 23 साल निवासी म.न 95 गली न. 03 कैची छोला मंदिर भोपालका होना बताया एवं एक्टिवा के संबंध में पूछने पर स्वंय की होना बताया । बाद संदेही से एक्टिवा की डिग्गी खुलवाकर तलाशी लेने पर थैले में ब्राउन रंग के टेप से लिपटे 03 पैकेट मिले जिसके संबंध में संदेही से पूछने पर उक्त पैकेट के अंदर गाँजा होना बताया आरोपी कुणाल कुशवाह द्वारा जप्त मदाक पदार्थ स्वंय का होना बताया गया के कब्जे से मिले सफेद कपडे के थैली में रखे 03 खाकी रंग के टेप से लिपटे पैकेट जिनमें अवैध मादक पदार्थ गाँजा है जिनका कुल बजन 3 किलो 600 ग्राम होना पाया गया आरोपी के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया बाद आरोपी को माननीय न्यायलय पेश किया गया ।

आरोपियों की जानकारी:-

क्र नाम पता आरोपी शैक्षणिक योग्यता व्यवसाय आरोपी का आपराधिक रिकार्ड-

01- कुणाल कुशवाह पिता जितेन्द्र उम्र 23 साल निवासी म.न 95 गली न. 03 कैची छोला मंदिर भोपाल 12 वी पास फुलकी की ठेला लगाता है ICJS से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है

सराहनीय भूमिका- उनि शिवभानू सिंह, प्रआर विवेक शर्मा ,प्रआर आकाश शिवहरे, प्रआर मुकेश मीणा, आर ऋषिकेश त्यागी , आर ब्रजमोहन व्यास, आर महावीर, आर शादाब , मआर संध्या शर्मा ।

keyboard_arrow_up
Skip to content