थाना अयोध्यानगर पुलिस ने गांजा तस्कर को गांजा व वाहन सहित किया गिरफ्तार
● थाना अयोध्यानगर पुलिस ने आरोपी को गांजा तस्करी करते हुये एक्टिवा के साथ किया गिरफ्तार
• आरोपी के कब्जे से 1.5 किलो गांजा और एक्टिवा सहित 1.5 लाख रुपये का मसरुका किया जप्त
• आरोपी पर है पूर्व में चोरी, आर्म्स एक्ट, मारपीट, अडीबाजी, एवं अन्य धाराओं के कई अपराध दर्ज
• आरोपी गांजा बेचने की फिराक में था कि पुलिस ने धर दबोचा
नगरीय क्षेत्र भोपाल मे नशामुक्ति अभियान के तहत नशीले पदार्थ के तस्करो के विरुद्ध सख्त एवं कठोर वैधानकि कार्यवाही करने हेतु श्रीमान पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अति.पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया था
उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं अति. पुलिस उपायुक्त जोन- 02 श्रीमान महावीर सिंह मुजाल्दे एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री अक्षय चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अयोध्यानगर श्री महेश लिल्हारे के नेतृत्व में थाना पुलिस ने आरोपी विशाल चौहान को गांजा की तस्करी करते हुये गिरफ्तार कर लगभग 1.5 किलो गांजा एवं घटना में प्रयुक्त एक्टिवा सहित लगभग 1.5 लाख रुपये का मसरुका जप्त करने में सफलता हासिल की है।
घटना एवं कार्यवाही का विवरण- नशीले पदार्थ के तस्करो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु वरिष्ट अधिकारियो से प्राप्त निर्देश के पालन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना पुलिस अभियान चलाकर लगातार आसूचना संकलित कर तस्करो की तलाश पतारसी कर रही थी कि सूचना प्राप्त हुई कि मिनाल गेट नं. 05 के पास एक्टिवा से एक व्यक्ति गांजा बेचने के लिये आया है उक्त सूचना को पुख्ता कर टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को पकडा जो विशाल चौहान पुत्र संजय चौहान उम्र 22 साल नि. ए-9 राजीवनगर ख्वाजा कालोनी पिपलानी का निकला जिससे मौके पर एक्टिवा गाडी में रखे लगभग 1.5 किलो गांजा अवैध रुप से विक्रय के लिये रखे होना पाया जाने से जप्त किया । आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा गाडी भी जप्त की गई तथा आरोपी विशाल को गिरफ्तार किया गया । आरोपी विशाल चौहान के विरुद्ध उक्त कृत्य हेतु अप. क्र. 476/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया है। आरोपी को जेआर पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। प्रकरण मे अनुसंधान मे है।
बरामद माल का विवरण – 1.520 किलोग्राम गांजा, 01 एक्टिवा MP04ZP8841 कुल कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये ।
आरोपी – विशाल चौहान पुत्र संजय चौहान उम्र 22 साल निवासी ए-9, ख्वाजा कालोनी थाना पिपलानी भोपाल
आपराधिक रिकार्ड –
01. अप.क्र. 82/22 धारा 379 भादवि थाना पिपलानी भोपाल
02. अप.क्र. 248/22 धारा 294, 323, 506,34 भादवि थाना पिपलानी भोपाल
03. अप.क्र. 527/22 धारा 294, 323, 324, 506,34 भादवि 25 आर्म्स एक्ट थाना पिपलानी भोपाल
04. अप.क्र. 407/22 धारा 294, 323, 427,506,34 भादवि थाना अयोध्यानगर भोपाल
05. अप.क्र. 255/23 धारा 294, 323, 327,341,427,506,34 भादवि थाना अयोध्यानगर भोपाल
06. अप.क्र. 312/23 धारा 294, 323, 327,506,34 भादवि थाना अयोध्यानगर भोपाल
07. अप.क्र. 476/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना अयोध्यानगर भोपाल
सराहनीय भूमिका – निरीक्षक महेश लिल्हारे, उनि विजय सिंह, सउनि मनोज कछवाहा, सउनि संजय बरकने, प्रआर 1177 अमित व्यास, प्रआर 3178 ब्रजेश सिंह, प्रआर 860 मनीष मिश्रा, आर 2115 मनोज जाट, आर 3523 जितेन्द्र उच्चारिया, आर 3514 राजेश अनोटिया, मआर 502 अपर्णा कटारे की सराहनीय भूमिका रही ।