• लोगो को शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने का भेजते है मेसेज।

• आरोपीगण कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने का देते है लालच।

• आरोपीगण शेयर मार्केट की बडी कंपनियो के नाम से लोगो को भेजते है मेसेज।

• आरोपीगण लोगो का भरोसा जीतने के लिये पहली बार किये गये इन्वेस्टमेण्ट की राशि करते है वापस।

• बडी राशि इन्वेस्ट करने पर कर देते है खाते को ब्लाक।

• आरोपीगण के द्वारा संपर्क के लिये करते है वाट्सअप नंबर का उपयोग।

भोपाल:- पुलिस आयुक्त (CP) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) श्री पंकज श्रीवास्तव एवं पुलिस उपायुक्त (DCP) अपराध – श्री अखिल पटेल, अति. पुलिस उपायुक्त(Add DCP) श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) सायबर श्री सुजीत तिवारी के दिशा निर्देशन में क्राईम ब्रान्च (सायबर) जिला भोपाल की टीम ने शेयर मार्केट में इनवेस्ट करने के नाम पर 9,35,000/-रूपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को खाता बेचने वाले 03 आरोपीगणों को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने भुसावल महाराष्ट से गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे।

घटनाक्रम :– फरियादी मोहम्मद जैनुल निवासी कोहेफिजा भोपाल के द्वारा सायबर क्राइम भोपाल में लिखित षिकायत आवेदन दिया गया कि करन बिरला नाम के व्यक्ति द्वारा व्हाटसएप पर पर संपर्क कर PMHDFC नाम के एपलीकेशन के माध्यम से शेयर मार्केट में sahaj solar नाम की कंपनी में इनवेस्ट करने के नाम पर विभिन्न बैंक खातो में पैसा आनलाइन जमा करवाकर फरियादी के साथ कुल 9,35,000/- रुपए की धोखाधड़ी की गई। आवेदन जांच पर आए तथ्यो एवं प्राप्त तकनीकि जानकारी के आधार पर थाना क्राईम ब्रांच मे अपराध क्र. 109/2024 धारा– 318(4) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। जिसको गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही प्रारंभ की गई।

तरीका वारदात:- आरोपीगण लोगो को वाट्सअप पर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर मेसेज भेजते है। और लोगो को शेयर मार्केट में बडी कंपनियो के नाम से इन्वेस्ट करने पर कम समय में अधिक मुनाफा कमाने का लालच देते है। और बडी कंपनियो से मिलता-जुलता एपलीकेशन बनाया जाता है। लोग जब पहली बार कंपनी में
इन्वेस्ट करते है तब उनको मुनाफा सहित जमा की गई राशि वापस कर दी जाती है जब लोगो के द्वारा बडी राशि इन्वेस्ट की जाती है तब उनको कोई पैसा वापस नही किया जाता है और एपलीकेशन में उनके खाते को ब्लाक कर दिया जाता है। खातो में पैसा आने पर तुरन्त आनलाइन अन्य बैंक खातो में ट्रासफर कर लिया जाता है।

पुलिस कार्यवाही:– सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मैदानी स्तर पर प्राप्त साक्ष्यो एंव तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अपराध कारित करने में उपयोग किये गये वाट्सएप नंबर, एपलीकेशन एवं बैंक खातो के वास्तविक उपयोगकर्ता की तकनीकि जानकारी प्राप्त की गई एवं प्राप्त जानकारी का मैदानी स्तर पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रयास कर वास्तविक आरोपीगणो को बैंक खाता बेचने वाले आरोपियो की पहचान की गई।

तकनीकि एवं मैदानी स्तर पर प्राप्त जानकारी के आधार पर गिरोह को पैसे लेकर खाता बेचने वाले 03 आरोपीगण को भुसावल महाराष्ट से गिरफ्तार किया गया एवं अपराध में प्रयुक्त 03 मोबाइल फोन, 05 सिम कार्ड जप्त किये गये है एवं अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस टीम:– उनि देवेद्र साहू ,सउनि चिन्ना राव, प्र.आर. आदित्य साहू, , प्र.आर. तेजराम सेन, आरक्षक यतिन चौरे , आरक्षक प्रशांत शर्मा, आरक्षक रवि माहेश्वरी, आरक्षक सुरेन्द्र लामकुचे थाना क्राईम ब्रांच भोपाल।

-: नाम आरोपीगण:-
क्रं. नाम आरोपी शिक्षा अपराध में भूमिका

1 अनिकेत दत्तात्रेय बरहटे निवासी भुसावल जिला जलगाव महाराष्ट्र आईटीआई स्वयं के नाम पर फर्जी खाते खुलवाकर पैसे लेकर बेचना

2 ऋषिकेश प्रवीण बाविस्कर निवासी भुसावल जिला जलगाव महाराष्ट्र आईटीआई फर्जी खाते खरीदकर आरोपी आकाश चनाडे को पैसे लेकर बेचना

3 आकाश चनाडे निवासी भुसावल जिला जलगाव महाराष्ट्र आईटीआई फर्जी खाते खरीदकर अन्य आरोपीगणों को पैसे लेकर बेचना

नोटः- सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे।

keyboard_arrow_up
Skip to content