• शातिर वाहन चोर सोनू राय सिख है मुख्य सरगना ।

• दिन में रैकी कर रात में घटना को देते थे अंजाम ।

• तीन आरोपी रायसेन गोहरगंज तहसील के हैं रहवासी ।

• सुनसान क्षेत्र देखकर देते थे वाहन चोरी को अंजाम ।

• ढाबा, खेत ,सुनसान जगह व सुनसान घर के सामने से करते थे वाहनो की चोरी ।

• आरोपी चोरी के वाहनों सस्ते दामों पर बेचने के लिए ग्रामीण लोगो को बनाते थे निशाना ।

• आरोपी चोरी के वाहनो से करते थे लकड़ी की चोरी व शराब की तस्करी।

• गिरफ्तार आरोपियों का है पूर्व आपराधिक रिकार्ड ।

• आरोपियों के कब्जे से कुल 29 वाहन किए जप्त ।

भोपाल : दिनांक 18.08.2024 -वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त अपराध शहर में गुंडे बदमाश, स्थाई वारंटी, अवैध शराब, जुआ सट्टा व फरार आरोपियो जिला बदर आरोपियो व संपत्ति संबंधी अपराध के आरोपियो पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा आरोपियों की धरपकड़ एवं कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया ।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अखिल पटेल एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को गुंडे बदमाश, स्थाई वारंटी, अवैध शराब, जुआ सट्टा व फरार आरोपियो जिला बदर आरोपियो व संपत्ति संबंधी अपराधियों के गिरोहों की तलाश पतारसी में लगाया था ।

क्राइमब्रांच द्वारा की गई कार्यवाही- क्राइम ब्रांच टीम को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति जो बिना नंबर की मोटरसायकिल से झरनेश्वर मंदिर ठंडी सड़क रोड़ भोपाल पर खड़े हैं और मोटरसायकिल सस्ते दामो पर बेचने की बात कह रहे हैं । वह मोटरसायकिल चोरी की हो सकती हैं । मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर क्राइम ब्रांच टीम तत्काल झरनेश्वर मंदिर ठंडी सड़क रोड़ की ओर रवाना हुई । वहा मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के व्यक्ति जो बिना नंबर की मोटरसायकिल लेकर खड़े थे । टीम द्वारा उन व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की तथा मोटरसायकिल चेक करने पर व उसके बारे में पूछताछ करने पर वे व्यक्तियों नें कोई सटीक जबाब नही दे पाये । बाद गाड़ी का इंजन नं व चेचिस नं चेक करने पर वह गाड़ी चोरी की पाई गई । बाद संदेहियों को थाने लाया गया और पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम जमील खान पिता नवी खान उम्र 25 साल निवासी ग्राम कादमपुर थाना गुनगा तहसील बैरसिया जिला भोपाल तथा दूसरे ने अपना नाम सोनू राय सिख पिता गुरमीश सिंह उम3 24 साल निवासी पिपलिया थाना गौहरगंज जिला रायसेन बताया और बताया कि वो गाड़ी जमील व मैने मिलकर सर्वधर्म कोलार से चुराई थी ।

इसके अलावा मैने तथा मेरे साथिय़ो मोनू रायसिख निवासी ग्राम अगरिया तहसील गौहरगंज ,विनोद निवासी सिंधी कैंप बाडी रायसेन,अजय रायसिख निवासी रमगढा रतनपुर जिला रायसेन, अरूण रायसिख निवासी रतनपुर रायसेन, राकेश उर्फ लख्खा निवासी रतनपुर रायसेन,मिलकर चोरी करते थे जो उक्त चोरी मो.सा. को मे से जीतू निवासी पांजरा गौहरगंज को 05 मोटरसायकिल , गब्बर निवासी पांजरा गौहरगंज को 03 मोटरसायकिल , बंटी निवासी पांजरा गौहरगंज को 02 मोटरसायकिल एवं मोनू रायसिख ने भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, पिपरिया, उदयपुरा, से भी मोटरसायकिल चोरी की है वह मोटरसायकिल मे से 10 मोटरसायकिल जितेन्द्र निवासी पिपलिया विरान गौहरगंज को तथा विनोद निवासी सिंधी कैंप बाडी रायसेन को 06 मोटरसायकिल बेचने के लिये दी है । जिसने प्रदीप निवासी घाट पिपरिया सुल्तानपुर को प्रत्येक मोटरसायकिल 5000/- से 6000/- रूपये मे बेचते थे मोटरसायकिल बेचने मे जो पैसे प्राप्त होते थे वह हम सभी आपस मे बांट लेते थे । उक्त पैसे खाने पीने मे खर्च हो गये है । उपरोक्त मेरे गैंग के सभी लोगो के घर एवं जहां चोरी की मोटरसायकिल बेची है उनके घर मैं जानता हूँ । चलो चलकर पकडवा देता हूँ । उसके पश्चात क्राइम ब्रांच की टीम दोनो आरोपियों को लेकर बताए गए पते पर मोनू निवासी अगरिया को हिरासत में लिया तथा विनोद निवासी बाड़ी सिंधी कैम्प के घर पहुते तथा दोनो को हिरासत में लेकर हिकमतअमली से पूछताछ की । आरोपियों ने कुल 29 गाड़िया चोरी करना बताया और सस्ते दांमो पर बेचना बताया ।

आरोपियों की निशादेही पर क्राइम ब्रांच टीम ग्राम पिपलिया वीरान जितेन्द्र के घर पहुची तथा घर के सामने से कुल 10 मो.स. व ग्राम पांजरा पहुचकर गब्बर,बंटी, जीतू के घर के सामने से कुल 10 मो.सा. और ग्राम तुलसी पार से कुल 9 गाड़िया बरामद की गई । आरोपियों से अन्य वाहनो के संबंध में पूछताछ जारी हैं ।

तरीका वारदात- गिरोह का मुख्य सोनू राय सिख मास्टर माइंड है जो नई नई कालोनियों के सूने मकानों, सूनी जगहों तथा खेतो से दिन में अपने साथियों के साथ मिलकर रैकी करता है और रात्रि में सूने मकानों में सुनसान इलाको में खेतो में वारदात को अंजाम देता है ।

पूछताछ पर– मुख्य सरगना सोनू राय सिख सुनसान जगहो तथा खेतो से गाड़ी चुराकर ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो को सस्ते दामों में बेचता था इसीलिए उसने अपने साथियों 1. विनोद रायसिख 2. मोनू रायसिख 3. जमील खान 4. अरूण रायसिख 5. अजय रायसिख 6. अजय रायसिख 7. राकेश उर्फ लख्खा 8. गब्बर, ग्राम पांजरा 9. जितेन्द्र पिपलिया 10. बंटी ग्राम पांजरा 11. जीतू ग्राम तुलसी पार 12. मलकित को अपने साथ शामिल करके बडी संख्या में वाहन चोरी घटना को अंजाम देने की फिराक में था । गिरफ्तार आरोपीगणों से और विस्तृत पूछताछ की जा रही है जिसमें और चोरी के वाहनो के खुलासे होने की संभावना है

गिरफ्तार आरोपियें के नाम-

क्र आरोपी का नाम पता शैक्षणिक योग्यता पूर्व में अपराधिक रिकार्ड रिमार्क
01 सोनू राय सिंह पिता गुरमीश सिंह उम3 24 साल निवासी पिपलिया थाना गौहरगंज जिला रायसेनमो. 6284238271 5 वी कक्षा ICJS से रिकार्ड अप्राप्त हैं ।
गिरफ्तार
02 विनोद राय सिख पिता प्रकाश सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी सिंधी कैपबजडी थाना बड़ी रायसेनमो. 9098061417 अशिक्षित अप.क्र – 0479/ 2023
धारा- IPC 1860 [379] THEFT
थाना – BARELI,RAISEN ,MADHYA PRADESH
गिरफ्तार
03 मोनूराय सिख पिता दलबीर सिंह उर्फ दीवान सिंह उम्र 20 बर्ष निवासी ग्राम पांजरा थाना गोहरगंज जिला रायसेन 8 वी कक्षा ICJS से रिकार्ड अप्राप्त हैं । गिरफ्तार
04 जमील खान पिता नवी खान उम्र 25 साल निवासी ग्राम कादमपुर थाना गुनगा तहसील
बैरसिया जिला भोपाल
8 वी कक्षा ICJS से रिकार्ड अप्राप्त हैं । गिरफ्तार
5 अरूण रायसिख निवासी रतनपुर रायसेन, ICJS से रिकार्ड अप्राप्त हैं । फरार
6 अजय रायसिख निवासी रमगढा रतनपुर जिला रायसेन, ICJS से रिकार्ड अप्राप्त हैं । फरार
7 राकेश उर्फ लख्खा निवासी रतनपुर रायसेन ICJS से रिकार्ड अप्राप्त हैं । फरार
8 जितेन्द्र पिपलिया वीरान, ICJS से रिकार्ड अप्राप्त हैं । फरार
9 गब्बर, ग्राम पांजरा ICJS से रिकार्ड अप्राप्त हैं । फरार
10 बंटी ग्राम पांजरा ICJS से रिकार्ड अप्राप्त हैं । फरार
11 जीतू ग्राम तुलसी पार ICJS से रिकार्ड अप्राप्त हैं । फरार
12 मलकित ICJS से रिकार्ड अप्राप्त हैं । फरार

जप्त वाहन-

क्र अप क्र/धारा थाना वाहन वाहन नं चेचिस नं इंजन नं

1. RED-BLACK HF DELUXEMP38MQ1658 NBLHA11AEE9B07112 HA11EFE9B06847
2 देहात होशंगाबाद BLACK –GRAY SPLENDER MP05MK3009 MBLHA10A3D9L09466 HA10ELD9L10959
3 देहात होशंगाबादअपराध क्र 231/24 धारा 379 भादवि BLACBLACK SPLENDER MP05MX8472 MBLHAW081KH K28491 HHA10AGKH31592
4 अप.क्र.561/24 धारा 379 भादवि बरेली BLACK-YELLOW SPLENDER MP38MN5037 MBLHAW15XLHA01310 HA10AHLHA01385
5 487/24 धारा 379 भादवि बरेली MP38MQ4617 BLACK SPLENDER MB1HAW121MHKA9799 HA11EDMHK26071
6 BLACK-BLUE SPLENDER MP40BA1430 02K20F07726 02K18E06738
7 BLACK PASSION MP09JK2309 98M19F07710 HA184GHHM80141
8 आवेदन प्राप्त हैं । MP05ME8522 BLACK PASSION MBLHA10EWBGF06938 HA10EDBGF27123
9 BLUE SPLENDER MBLHAR079HHM15025 HA10AGHHM18858
10 चोरी का आवेदन थाना बरेली दिनाँक 03.06.2024 RED-BLACK HF DELUXE MP38MN8310 MBLHAW036KSK80610 HA11ENK5K28361
BLACK PASSION PRO MBLHAR185JHK32609 HA10A00HK66097
11 298/2021 धारा 379 भादवि उदयपुरा BLACK-RED HONDA SHINE MP38ML6823 ME4JC65AJJ7206017 JC5E72322226
12 RED-BLACK HF DELUXE MP38ME3142 MBLHA11EUD9D16173 HA11EGD9D16272
13 BLACK-RED PASSION PRO MBLHA10DSFHG78141 HA10EVHG58916
14 BLUEBLUE PULSER150 CC MD2A11CY4HRC39872 DHYRHC76297
15 HO BLACK-RED HONDA SHINE ME4JC652FKD004055 JC65ED0068298
16 अपराधक्र 533/24 धारा 379 थाना बरेली MP38MH9691 SILVERSPLENDER MBLHA10CGGHH57326 HA10ERGHH88733
17 pulser (BLACK) 125 cc MD2B64BX4MRM06609 DHXRMM80589
18 अप.क्र.569/24 धारा 379 भादवि थाना बरेली HONDA DREAm yoga (Black RADE MP38ML0211 ME4JC58EBJT000031 JC58ET7000032.
19 HERO HF DELUXE. (Rade BLACK ) MP05MU3452 MBLHAR205JGG17021 HA11ENJGG16949
20 HERO HF DELUXE (BLACK WHITE) MP37MU6301 MBLHAC021KHJ07680 HA11EMKHJ09339
21 BAJAJ BLACK BLUE (प्लेटिना) MD2B77AX7NPJ51967 PFXPNH 90298
22 HERO Passian pro (black gray) MP38ME9013 MBLHA10AWDHL47930 HA10ENDHL82307
23 BLACK CD DOWN MP38MD2497 MBLHA11ELB9A02916 HA11ECB9A30610
24 GRAY HONDA SHINE JC3E7238241
26 MP38MB6636 MBLHA10ELA9000903 HA10EBA901289
26 अप क्र 276/22 धारा 379 थाना कोलार MP34MJ8109 DELUXE

वाहन चोरी टीम की जानकारी–निरीक्षक- सुनील मेहर उप निरीक्षक-लोकपाल यादव ,सउऩि प्यारेलाल गहलोत,सउनि जुबेर अहमद ,सउनि अविनाश दुबे , सउनि गजराज सिंह, प्रआर दिलीप बाक्सर , प्रआर जितेन्द्र सिंह, मप्रआर संतोष तनवे आर शादाब खान ,आर महावीर सिंह ,आर बृजमोहन व्यास ,आर रोहित यादव , आर शैलेन्द्र कौरव ,आर अमन पटेल ,आर गौतम शर्मा, आर विवेक नामदेव ,आर नीरज यादव, आर सुमित मआर अनुराधा बघेल की सराहनीय भूमिक रही हैं ।

keyboard_arrow_up
Skip to content