15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन लाल परेड मैदान पर किया जायेगा। इस दौरान प्रातः-06ः00 बजे से आवश्यकतानुसार प्रवेष, पार्किंग एवं डायवर्सन व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी:-
-ःःकार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों के वाहनों हेतु मार्ग एवं पार्किग व्यवस्था:ः-
क्र0 पास प्रवेश मार्ग पार्किंग स्थल
01 लाल पास सत्कार द्वार (गेट-01) सांस्कृतिक मंच के सामने/ बैंड स्कूल के सामने
02 पीला पास सत्कार द्वार (गेट-01) कांच गेट के सामने (आम बगिया पार्किंग)
03 हरा पास प्रबंध द्वार (गेट-06) बास्केट बाल ग्राउण्ड /पीटीआरआई
04 नीला पास विजय द्वार (गेट-03) हाॅर्स राइडिंग मैदान/पुलिस आईटीआई ग्राउण्ड (जिम्नेशियम के सामने)
05 जनता प्रवेश द्वार
(गेट-03विजय द्वार पुलिस पेट्रोल पंप के सामने) एम.व्ही.एम काॅलेज ग्राउण्ड/एमएलए रेस्ट हाॅउस/जेल मुख्यालय ग्राउण्ड
06 जनता प्रवेश द्वार
(गेट-05 केन्टीन द्वार ) एम.व्ही.एम काॅलेज ग्राउण्ड/एमएलए रेस्ट हाॅउस/जेल मुख्यालय ग्राउण्ड
;ठद्ध-ःःयातायात दबाव मार्गःः-
ऽ रोशनपुरा चैराहा से गांधी पार्क, लालपरेड मैदान की ओर, डीबी माॅल तिराहे से जेल रोड, लालपरेड मैदान की ओर, लिली चैराहे से जहंागीराबाद, लालपरेड मैदान की ओर मार्ग पर यातायात दबाव रहेगा।
;ब्द्ध-ःःवैकपिक मार्गःः-
लोक परिवहन यान के लिए:ः-
ऽ टी.टी.नगर न्यू मार्केट से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड आॅफिस चैराहा, प्रेस काॅम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ई.ओ.डब्ल्यू आॅफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चैराहा, बोगदापुल से होकर भारत टाॅकीज होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगी।
ऽ बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन से टी.टी.नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें भारत टाॅकीज से होते हुये पुल बोगदा, प्रभात चैराहा,सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, मैदा मिल तिराहा, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, ई.ओ.डब्ल्यू आॅफिस के सामने, बीएसएनएल तिराहा, प्रेस काॅम्प्लेक्स, बोर्ड आॅफिस चैराहे से होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगी।
दो पहिया वाहन/जीप/कार के लिए:ः-
ऽ रोशनपुरा चैराहा से बाणगंगा चैराहा-केएन प्रधान तिराहा-पुराना मछलीघर-खटलापुरा मार्ग-पीएक्यू तिराहा वाले मार्ग से आवागमन कर सकेंगे ।
नोट- लोकपरिवहन एवं अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश लालपरेड की ओर आने वाले मार्गों – डीबी माॅल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चैराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
;क्द्ध-ःःबस पार्किग व्यवस्था:-
ऽ कार्यक्रम में शामिल होने वाली बसें आगन्तुकों को कन्ट्रोल रूम तिराहा(विजय द्वार) पर उतारकर बस एम.व्ही.एम काॅलेज ग्राउण्ड/एमएलए रेस्ट हाॅउस/जेल मुख्यालय ग्राउण्ड में पार्क कर सकेंगें।
ऽ कार्यक्रम में शामिल होने वाले चार-पहिया वाहन एम.व्ही.एम काॅलेज ग्राउण्ड में पार्क कर सकेंगें।
ऽपरेड में सम्लित होने वाले एवं ड्यूटीरत अधिकारी/कर्मचारी अपने वाहन पीएचक्यू गेट नम्बर-2,7 वी वाहनी अस्पताल,रूस्तम जी आवासीय परिसर, प्रतिमा मलिक अस्पताल परिसर में पार्क कर लाल परेड मैदान में प्रवेश करेगें।
 जनता से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें तथा ूींजेंच छव.7587602055 पर भी बतायें। हम आपकों सुगम और सुरक्षित यातायात प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
नगरीय यातायात पुलिस भोपाल
keyboard_arrow_up
Skip to content