वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आयुक्त कार्यालय सभागार में महिला ऊर्जा हेल्प डेस्क प्रभारी एवं स्टॉफ को साइबर अपराधों के अनुसंधान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गईं, जिसमें टिपलाइन चाइल्ड पोर्नोग्राफी की विवेचना के संबंध में विस्तार से बताया गयाl किस तरह से पीड़ित से साक्ष्य संबंधी दस्तावेज, यूआरएल, स्क्रीन शॉट इत्यादि लेना है और क्या सावधानियां बरती जानी हैं, ताकि आरोपी तक पुलिस पहुंच सकेl

उक्त प्रशिक्षण भोपाल साइबर शाखा निरीक्षक श्री मति रीमा यादव कुरील के द्वारा दिया गया। उक़्त प्रशिक्षण में एसीपी महिला सुरक्षा निधि सक्सेना , साइबर सेल उपनिरीक्षक रमन शर्मा ,सभीं थानो का ऊर्जा हेल्प डेस्क स्टाफ एवं महिला सुरक्षा शाखा स्टाफ उपस्थित रहा l

keyboard_arrow_up
Skip to content