अबैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते हुये दो आदतन आरोपियों को धरदबोचा।

 वाहर राज्य से लेकर आने बाले अबैध मादक पदार्थ गांजा के कारोबार में लिप्त है गांजा तस्कर।

 आरोपियो के कब्जे से 5 किलो 100 ग्राम गांजा सहित एक मोटर साय़किल बरामद कुल कीमती करीवन 1.5 लाख रुपये ।

 आरोपियों के खिलाफ थाना विल्किसगंज सीहोंर में पूर्व से है कई अपराध पंजीबद्ध।

 आरोपी के बिरुद्ध थाना बिलकिसगंज से पूर्व में हो चुकी है जिलाबदर की कार्यबाही।

शहर में मादक पदार्थों के अवैध परिवहन एवं विक्री पर अंकुश लगाने एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा आरोपियो की धड पकड हेतु एवं कार्यबाही हेतु निर्देशित किया गया है ।

उक्त निर्देशो के अनुक्रम में श्रीमान पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्रीमती प्रियंका शुक्ला के निर्देशन एवं अति.पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे व सहायक पुलिस आयुक्त टीटी नगर श्रीमान चन्द्रशेखर पान्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रातीबड़ उनि0 रास बिहारी शर्मा के नेतृत्व में थाना रातीबड़ पुलिस ने अवैध मादक गांजा का परिवहन करते हुये दो आरोपियों के खिलाफ की एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत कार्यबाही ।

दिनांक 10.07.2024 के थाना रातीबड़ नगरीय पुलिस भोपाल जोन 01 द्वारा दिनांक 09.07.2024 को सरवर जोड के पास , मारन मार्केट मेन रोड रातीबड भोपाल पर वाहन चैकिंग की कार्यवाही की जा रही थी । दौरान चैकिंग एक बजाज कंपनी की नीले कलर की मोटर सायकिल जिस पर आगे रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं था पीछे नंबर प्लेट पर नंबर एमपी-37-MB-0390 लिखा था उक्त वाहन पर सवार व्यक्तियो को रोकने का प्रयास किया जो नहीं रूके और निकल भागने का प्रयास किया संदेह होने पर वाहन चालक को रोका गया । चालक के साथ अन्य व्यक्ति भी मो.सा. पर पीछे प्लास्टिक की बोरी लिये, बैठा व्यक्ति उतर कर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर हमराह बल के साथ रोका गया एवं पूछताछ की गयी उक्त प्लास्टिक की बोरी में क्या होना पूछा गया जिसने संतोषजनक जवाव नही देने पर संदेहियो के कब्जे से प्लास्टिक की बोरी की तलाशी ली गयी । तो प्लास्टिक की बोरी के अंदर रखा पदार्थ गांजा होना पाया गया । संदेहियो से नाम पता पूछने पर अपना नाम राजेन्द्र जांगडे पिता बलराम जांगडे उम्र 22 साल निवासी ग्राम लीलाखाडी थाना बिलकिशगंज सीहोर तथा राजू गुर्जर पिता बाबूलाल गुर्जर उम्र 30 साल निवासी ग्राम लीलाखाडी थाना बिलकिशगंज सीहोर का होना बताया । संदेहियो के द्वारा भी उक्त मादक पदार्थ को गांजा होना स्वीकार किया एवं मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में कोई दस्तावेज होना नहीं बताया । आरोपीगणों के विरुद्द अपराध धारा 254//2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया ।

जप्त मशरुका – 5 किलो 100 ग्राम अबैध मादक पदार्थ गांजा, एक बजाज कंपनी की मोटर साइकिल, दो एंड्रॉयड मोबाईल फोन कुल कीमती 1 लाख 50 हजार रुपये

गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी-

क्र. नाम पता आरोपी व्यवसाय अपराधिक रिकार्ड
01 राजेन्द्र जांगडे पिता बलराम जांगडे उम्र 22 साल निवासी ग्राम लीलाखाडी थाना बिलकिशगंज सीहोर मजदूरी आप्राप्त
02 राजू गुर्जर पिता बाबूलाल गुर्जर उम्र 30 साल निवासी ग्राम लीलाखाडी थाना बिलकिशगंज सीहोर मजदूरी क्र अप. क्र. धारा थाना
01 134/16 13 जुआ एक्ट बिलकिसगंज
02 194/18 34 आबकारी एक्ट बिलकिसगंज
03 24/2019 34 आबकारी एक्ट बिलकिसगंज
04 93/19 34 आबकारी एक्ट बिलकिसगंज
05 57/20 34 आबकारी एक्ट बिलकिसगंज
06 22/21 34 आबकारी एक्ट बिलकिसगंज
07 238/21 34 आबकारी एक्ट बिलकिसगंज
08 38/22 34 आबकारी एक्ट बिलकिसगंज
09 102/22 34 आबकारी एक्ट बिलकिसगंज
10 174/22 34 आबकारी एक्ट बिलकिसगंज
11 13/23 34 आबकारी एक्ट बिलकिसगंज

सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना रातीबड़ रास बिहारी शर्मा व गठित टीम उनि राघवेन्द्र सिंह सिकरवार, उनि. गौरव पाण्डये, सउनि. नंदकिशोर दुबे , प्रआर 496 रविन्द्र पाल, प्रधान आर. 2902 महेश दांगी, प्रधान आर. 2110 सतेन्द्र सिंह ,आर 2090 रवि पाल, आर. 1811 वीरेन्द्र सिंह, आर.3128 हरिओम , आर.3758 अंकित जात की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content