आरोपीगण गाँजा उड़ीसा से लाकर भोपाल में फुटकर दामो में करते है सप्लाई

 आरोपीगण गिरोह बनाकर करते है गाँजा तस्करी

 आरोपियों से बरामद किया 26 किलो 500 ग्राम गाँजा।

 आरोपी विशाखपटना जेल में हो चुका है बंद।

 दोनो महिला आरोपी बनी थी जेल में मित्र ।

 आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त श्री अखिल पटेल एवं अति.पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करो की तलाश पतारसी में लगाया था ।

क्राइम ब्रांच की टीम को विश्वनीय मुखबिर ने थाना उपस्थित आकर सूचना दिया कि पटरी के किनारे ग्राउण्ड पुष्पा अपार्टमेन्ट के सामने मंगलवारा भोपाल में 06 लोग खडे है जिसमें दो महिलाए है चारो लडको ने पिठ्ठू बैग टांगे है उक्त 06 लोगो के थैले एवं बैगो में बडी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा है यदि उक्त 06 लोगो को जल्दी नही पकडा गया तो वह गांजा किसी को बेच कर ठिकाने लगा देंगे या इधर उधर कर देंगे । यदि समय रहते पकड लिया गया तो उनके पास से बडी मात्रा मे गांजा मिल सकता है सूचना से वरि।ठ अधिकारियों को अवगत करा कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पटरी के किनारे ग्राउण्ड पुष्पा अपार्टमेन्ट के सामने मंगलवारा भोपाल जहाँ पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये को चार लडके तथा दो महिलाए खडे दिखे जिनमें चारो लडको ने पीठ पर पिठ्ठू बैग टागे तथा एक महिला प्लास्टिक का थैला व एक महिला काले रंग का बडा पर्स लिये खडी दिखी जिन्हे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा जिनसे पृथक- पृथक नाम पता पूछा तो उन्होने अपना-अपना नाम (1) विनय शर्मा पिता जितेन्द्र शर्मा उम्र 23 साल निवासी म.न 23/21 रानी का मंडी मथूरा उ.प्र (2) श्याम जोशी पिता मगनलाल उम्र 26 साल निवासी घोडा-घोडी का नाका कंपू ग्वालियर (3) सोनू शर्मा पिता विनोद शर्मा उम्र 32 साल निवासी मेघपुर जिला मुरैना (4) जितेन्द्र शर्मा पिता अनिल शर्मा उम्र 35 साल निवासी वार्ड न. 29 करौली वाली माता महल गव ग्वालियर तथा महिलाओ ने अपना अपना नाम सुनीता कुचबदिया पति सदैव कुचबदिया उम्र 48 साल निवासी कान नंबर 107/04 कल्याण नगर भोपाल व नरवदी भील पति प्रेम सिंह उम्र 56 साल निवासी ग्राम महावन थाना लटेरी जिला विदिशा का बताया । बाद संदेहोयों की तलाशी ली । महिला संदेहियों की तलाशी मआर द्वारा ली गई संदेही विनय शर्मा की तलाशी ली तो संदेही के पिठ्ठू बैग तीन- पैकेट खाकी रंग के टेप से लिपटे हुए मिले प्रत्येक पैकेट को खोलकर देखने पर उसके अंदर हरे-भूरे रंग का पत्ती-डंठलयुक्त तीव्रगंध वाला पदार्थ पाया गया बाद संदेही- श्याम जोशी की मेरे द्वारा तलाशी ली जिसमें तीन- पैकेट खाकी रंग के टेप से लिपटे हुए मिले प्रत्येक पैकेट को खोलकर देखने पर उसके अंदर हरे-भूरे रंग का पत्ती-डंठलयुक्त तीव्रगंध वाला पदार्थ पाया गया बाद संदेही सोनू शर्मा की मेरे द्वारा तलाशी ली गई संदेही सोनू शर्मा की तलाशी जिसके पिठ्ठू बैग सें तीन- पैकेट खाकी रंग के टेप से लिपटे हुए मिले प्रत्येक पैकेट को खोलकर देखने पर उसके अंदर हरे-भूरे रंग का पत्ती-डंठलयुक्त तीव्रगंध वाला पदार्थ पाया गया बाद संदेही जितेन्द्र शर्मा की मेरे द्वारा तलाशी ली गई जिसके पिठ्ठू बैग में तीन- पैकेट खाकी रंग के टेप से लिपटे हुए मिले प्रत्येक पैकेट को खोलकर देखने पर उसके अंदर हरे-भूरे रंग का पत्ती-डंठलयुक्त तीव्रगंध वाला पदार्थ पाया गया बाद संदेही सुनीता कुचबदिया की महिला आर.संध्या शर्मा द्वारा तलाशी ली गई महिला संदेही सुनीता कुचबदिया की तलाशी में प्लास्टिक के थैले से एक- पैकेट खाकी रंग के टेप से लिपटे हुआ मिला उक्त पैकेट को खोलकर देखने पर उसके अंदर हरे-भूरे रंग का पत्ती-डंठलयुक्त तीव्रगंध वाला पदार्थ पाया गया बाद संदेही नरवदी भील तलाशी ली गई संदेहियाँ के पर्स की तलाशी ली गई पर्स के अंदर एक- पैकेट खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ मिला उक्त पैकेट को खोलकर देखने पर उसके अंदर हरे-भूरे रंग का पत्ती-डंठलयुक्त तीव्रगं द्वाराध वाला पदार्थ पाया गया सभी संदेहियो के द्वारा पिठ्ठू बैग एंव प्लास्टिक का थैला एंव पर्स उसमें रखे पैकेट स्वयं के होना बताया सभी आरोपी द्वारा उनके पास मिले पैकेटों में रखे पदार्थ के संबंध में पूछने पर उनके द्वारा उक्त पदार्थ गांजा होना बताया आरोपी विनय शर्मा के कब्जे कुल बजन 06 किलो ग्राम पाया गया आरोपी श्याम जोशी के कब्जे से कुल बजन 06 किलो ग्राम पाया गया। आरोपी सोनू शर्मा के कब्जे से कुल बजन 06 किलो ग्राम पाया गया ।

आरोपी जितेन्द्र शर्मा के कब्जे से कुल बजन 06 किलो ग्राम पाया गया आरोपिया सुनीता कुचबदिया के कब्जे से कुल बजन 01 किलो ग्राम पाया गया आरोपिया नरवदी भील के कब्जे से कुल बजन 01 किलो 500 ग्राम पाया गया सभी आऱोपियों के कब्जे से कुल 26 किलो 500 ग्रांम मादक पदार्थ गाँजा होना पाया गया आरोपियों का कृत्य 8/20 धारा एनडीपीएस का होने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी:-

क्र नाम पता आरोपी शैक्षणिक योग्यता व्यवसाय आपराधिक रिकार्ड

01 विनय शर्मा पिता जितेन्द्र शर्मा उम्र 23 साल निवासी म.न 23/21 रानी का मंडी मथूरा उ.प्र का बताया बीए पढाई ICJS से अप्राप्त
02 श्याम जोशी पिता मगनलाल उम्र 26 साल निवासी घोडा-घोडी का नाका कंपू ग्वालियर वीसीए पढाई ICJS से अप्राप्त
03 सोनू शर्मा पिता विनोद शर्मा उम्र 32 साल निवासी मेघपुर जिला मुरैना 10 वी खेती करता है ICJS से अप्राप्त
04 जितेन्द्र शर्मा पिता अनिल श्रमा उम्र 35 साल निवासी वार्ड न. 29 करौली वाली माता महल गव ग्वालियर 12 वी प्राइबेट काम अप क्र 214/19 धारा 8/20एनडीपीएस एक्ट थाना विश्वविद्यालय ललितपुर
अप क्र 60/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना विश्वविद्यालय ललितपुर
अप क्र 48/18 धारा (c) r/w 20(b)(ii)(c) OF NDPS थाना EXICE — PS VSP विशाखापटना
05 सुनीता कुचबदिया पति सदैव कुचबदिया उम्र 48 साल निवासी कान नंबर 107/04 कल्याण नगर भोपाल अनपढ पुराने कपडे बेचना अप.क्र 156/2022 धारा N20(b)(i),N29 N ND PS Nagpur Stn. (RPF)
अप क्र 359/18 धारा 8/21 एनडीपीएस थाना निशातपुरा
अप क्र 51/2017 धारा 8/20 एनडीपीएस थाना क्राइम ब्रांच
06 नरवदी भील पति प्रेम सिंह उम्र 56 साल निवासी ग्राम महावन थाना लटेरी जिला विदिशा अनपढ़ मजदूरी अप.क्र 42/09 धारा 302-34-201, भादवि थाना ब्यावरा राजगढ़

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी अशोक मरावी, उनि शिवभानू ,प्रआर मुकेश मीणा,प्रआर अरविन्द सिंह,आर रोहित मिश्रा, आर. लक्ष्ण सिंह तोमर,आर. नीलू दांगी ,आर. राहुल ठाकुर,आर. अजीत सिंह,आर. अमन पटेल,आर. ब्रजमोहन ब्यास,आर महावीर, आर. शिवप्रताप सिंह, मआर. संध्या शर्मा, मआर. पूजा यादव ।

keyboard_arrow_up
Skip to content