अपराधों की रोकथाम हेतु एवं फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अति. पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री रियाज इकबाल एवं अति. पुलिस उपायुक्त -जोन -03 श्रीमती शालीनी दीक्षित के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमति अनीता प्रभा शर्मा कोतवाली संभाग भोपाल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक काशीराम कुशवाहा के नेतृत्व मे वाहन चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।

दिनांक 28/05/2024 को थाना प्रभारी निरीक्षक काशीराम कुशवाह के कुशल नेतृत्वय मे अज्ञात सम्पति संबंधी अपराधो की तलास हेतु टीम गठित कर रवाना की गई थी दौराने भ्रमण मुखविर सूचना पर साथिर वाहन चोर शानू उर्फ मेहबूव खान पिता स्व. मकबूल खान आयु 40 साल निवासी नदीम भाई का किराये का मकान गडी मस्जिद के पास खानू गाँव थाना कोहेफिजा के कब्जे से 04 एक्टिवा वाहन कीमती 3,50,000 रूपये की जप्त की जाकर उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिसको आज दिनांक को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा।

आरोपीः- शानू उर्फ मेहबूव खान पिता स्व. मकबूल खान आयु 40 साल निवासी नदीम भाई का किराये का मकान गडी मस्जिद के पास खानू गाँव थाना कोहेफिजा (जिसके विरूध्द पूर्व से वाहन चोरी के कई अपराध पंजीबध्द है। )

जप्त संपतिः- 04 एक्टिवा वाहन कीमती 3,50,000 रूपये ( 03 एक्टिवा थाना कोतवाली क्षैत्रान्तर्गत एंव 01 एक्टिवा थाना टीटी नगर क्षैत्रान्तर्गत से चोरी की गई है)

सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक काशीराम कुशवाहा एवं उनि.जगन्नाथ परतेती, उनि दयाशंकर पाण्डेय,सउनि गणेशलाल रावसे, आरक्षक 633 राकेश सरयाम तथा आरक्षक 3650 जितेन्द्र गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही है ।

keyboard_arrow_up
Skip to content