- ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को मात्र 6 घण्टे मे किया पुलिस ने गिरफ्तार।
- आरोपी द्वारा न्युज चैनल के संपादक को किया गया ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी का मैसेज ।
- आरोपी ने रेल्वे स्टेशन पर जाकर किया था धमकी भरा मैसेज ।म.प्र.की तीन ट्रेनो को बम से उड़ाने की दी थी धमकी
शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया ।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अखिल पटेल एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक कुमार मरावी व उनकी टीम को ट्रेन को बम से उड़ाने वाले आरोपी की तलास पतारसी में लगाया गया ।
घटना का विवरण- किसी अज्ञात मोबाईल नम्बर के उपयोगकर्ता द्वारा न्यूज के आफिस के मोबाईल नम्बर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मैसेज कर मध्यप्रदेश मे तीन ट्रेनो मे ब्लास्ट करने की धमकी दी गई है ।
आवेदक के आफिस के मोबाईल नम्बर पर किसी अज्ञात व्यक्ति नें मोबाईल नम्बर से पहले दो-तीन बार फोन किया उसके बाद फोन पर सही से बात नही होने के कारण उस अज्ञात मोबाईल नम्बर के धारक के द्वारा आफिस के मोबाईल नम्बर पर मैसेज किया की हमे तेरी आवाज नही अ रही, हमारी बात को नजर अंदाज करने की गुस्तखी न करे आज MP में तीन ट्रेन में ब्लास्ट होगा जल्द ही अभी ट्रेन MP से बाहर है इंसाअल्हा तुम हमारी बातो को नजर अंदाज नही करोगे में 15 मिनट में तुम्हारे अधिकारियों से मोहब्बत की बाते करनी है इस प्रकार से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अपनी पहचान छुपाकर आफिस के नम्बर पर मैसेज किए।
आवेदक ने इसी घटना के संबध में थाना क्राईम ब्रांच भोपाल मे आवेदन दिया गया । उक्त आवेदन को वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा गंभीरता से लेते हूये शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।थाना क्राईम ब्रांच की टेक्निकल टीम के द्वारा धमकी मे प्रयोग लाये गये मोबाईल नम्बर की जानकारी हेतु लगाया गया । जिनके द्वारा लगातार प्रयास करते हूये सिम कैफ धारक शुभम पिता जगदीश निवासी ग्राम तलेन जिला राजगढ के अन्य नम्बर के आधार पर उसकी तलाश की जो तलाश मे सिम धारक के नये नम्बर प्राप्त हुये जिस संबंध मे कैफ धारक शुभम पिता जगदीश की तलाश करने पर वह अपने घर चुनाभट्टी स्थित झुग्गी के पास मिला जिससे अपराध मे पूछताछ करने पर बताया कि उपरोक्त मोबाईल व सिम उसके मौसी के लडके आनन्द बिलवान पिता मुकेश बिलवान निवासी कालापीपल शाजापुर के पास होना बताया तथा वर्तमान मे वह भोपाल मे ही । प्राप्त सूचना पर आनंद बिलवान को कोलार चौराहे गेस्ट हाउस के पास से गिरफ्तार किया जिससे अपराध के संबंध मे पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपना जुर्म करना स्वीकार किया ।आरोपी से पुछताछ जारी है ।
तरीका वारदात- थाना कालापीपल जिला शाजापुर का रहने वाला आरोपी पटवारी एंव पुलिस कांस्टेबल व जेल प्रहरी की परीक्षा में हो चुका हैं कई बार असफल जो कि माइक्रो फायनेंस कंपनी में प्रायवेट जॉब करता था व अधिक से अधिक पैसे कमाने व फेमस होने के नये-नये तरीके खोजता रहता था । बैठे- बैठे दिमाग में आया कि ट्रेन को बम से उड़ाने की झूठी खबर फैलाकर में फेमस हो जाउंगा । इसलिए आरोपी ने अपने मौसी के लडके का मोबाईल लेकर उसके नम्बर से व्हाट्सएप इंस्टॉल कर के दि ट्रेन को बम से उड़ाने की झूठी धमकी ।
जप्त साम्रगी- घटना में प्रयुक्त दो मोबाईल फोन व तीन सिम कार्ड ।
आरोपी की जानकारी:-
क्र नामपताआरोपी शैक्षणिकयोग्यता आपराधिकरिकार्ड व्यवसाय
01 आनंद बिलवान पिता मुकेश बिलवान उम्र-23 साल नि. वार्ड न.18 ग्राम चाकरोद थाना कालापीपल जिला शाजापुर बीए आइसीजेएस से अप्राप्त माइक्रो फायनेंस कंपनी में प्रायवेट जॉब
सराहनीयभूमिका – थानाप्रभारी अशोक कुमार मरावी, उनि मितेश मुजाल्दे ,उनि कलीमउद्दीन ,उनि गोविन्द यादव ,सउनि पुष्पेन्द्र यादवआर.सलमान,आर.अजीत ,आर.अमन पटेल,म.आर.मनीषा राठौर एंव टेक्निकल टीम क्राइम ब्रांच