दिनांक-05 मार्च 2024 को समय दोपहर 15ः00 बजे से लालपरेड ग्राउण्ड में स्वच्छता पे्ररणा समारोह एवं 8500 से अधिक नियुक्ति पत्रों का विवरण कार्यक्रम आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।:-
कार्यक्रम के दौरान दोपहर 13ः00 बजे से आवश्यकतानुसार यातायात डायवर्सन व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी:-
यातायात दबाव मार्गःः-
ऽ रोशनपुरा चौराहा से गांधी पार्क, लालपरेड मैदान की ओर, डीबी माॅल तिराहे से जेल रोड, लालपरेड मैदान की ओर, लिली चैराहे से जहांगीराबाद, लालपरेड मैदान की ओर मार्ग पर यातायात दबाव रहेगा।
वैकपिक मार्गःः-
-ःःलोक परिवहन यान के लिए:-
टी.टी.नगर न्यू मार्केट से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड आॅफिस चैराहा, प्रेस काॅम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ई.ओ.डब्ल्यू आॅफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चैराहा, बोगदापुल से होकर भारत टाॅकीज होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगी।
ऽ बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन से टी.टी.नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें भारत टाॅकीज से होते हुये पुल बोगदा, प्रभात चैराहा,सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, मैदा मिल तिराहा, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, ई.ओ.डब्ल्यू आॅफिस के सामने, बीएसएनएल तिराहा, प्रेस काॅम्प्लेक्स, बोर्ड आॅफिस चैराहे से होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगी।
दो पहिया वाहन/जीप/कार के लिए:ः-
ऽ रोशनपुरा चैराहा से बाणगंगा चैराहा-केएन प्रधान तिराहा-पुराना मछलीघर-खटलापुरा मार्ग-पीएक्यू तिराहा वाले मार्ग से आवागमन कर सकेंगे ।
नोट-लोकपरिवहन एवं अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश लालपरेड की ओर आने वाले मार्गों – डीबी माॅल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चैराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
आम जनता से अनुरोध है कि उक्तानुसार डार्यवर्सन व्यवस्था का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।
नगरीय यातायात पुलिस, भोपाल