दिनांक-.07.01.2024

आमजन को सड़क सुरक्षा एवं यातायात संबंधी जागरूकता के
उद्देश्य से नगरीय यातायात पुलिस भोपाल द्वारा यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं।

इस अभियान के दौरान दिनांक-07.01.2024 को श्री हरिनारायणाचारी मिश्र पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल द्वारा जन जागरूकता वाहन रैली को फ्लेग- ऑफ, श्री अनुराग शर्मा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(अपराध एवं मुख्यालय), श्री अवधेश गोस्वामी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (सुरक्षा एवं कानुन व्यवस्था) एवं श्री पद्म विलोचन शुक्ल पुलिस उपायुक्त यातायात की गरिमा मय उपस्थिति में किया गया।

पुलिस आयुक्त श्री मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि इसका उद्देश्य लोगों की जान बचाना एवं सुगम यातायात का संचालन करना है। शहर में होने वाले अन्य अपराध की तुलना में सड़क दुर्घटना से अधिक मृत्यु होना पाया हैं। सड़क दुघर्टना में होने वाली मृत्यु में लगभग 60 प्रतिशत से अधिक मृत्यु दो-पहिया वाहन पर हेलमेट धारण न करने से कारित होना पाया हैं।

साथ ही जागरूकता अभियान में
आमजन के साथ पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यातायात नियमों का पालन करने के लिये अभिप्रेरित करें एवं रैली में उपस्थित पुलिस स्टाॅप व आमजन को शपथ दिलाई कि:-

‘‘मैं शपथ लेता हूॅ कि मैं यातायात के समस्त नियमों का पालन करूँगा।।m दो-पहिया वाहन kmचलाते समय हेलमेट धारण करूँगा एवं चार-पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट धारण करूँगा। मैं अन्य लोगों को भी यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करूँगा एवं सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाने के लिए एक सजग नागरिक की भूमिका निभाँउगा’’।

नगरीय यातायात पुलिस,भोपाल

keyboard_arrow_up
Skip to content