दिनाँक 08 से 11 नवंबर 2023 को इटखेड़ी मे आयोजित होने वाले इजतिमा के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा मार्ग व्यवस्था के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी एवं DIG देहात डॉ0 मोनिका शुक्ला द्वारा आज रात्री सभी राजपत्रित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें समस्त DCP, SP देहात एवं राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहे I
बैठक में इजतिमा में देश एवं विदेश से आने वाली जनता की रुकने की व्यवस्था, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेंड व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, मार्ग व्यवस्था इत्यादि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर तैयारियों की समीक्षा की गई एवं सजगता व संवेदनशीलता से सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए गए I