भोपाल शहर में सम्पत्ति संबंधी आपराधो तथा अवैध शराब बेचने वालो पर नियंत्रण रखने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित कर शत प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा भोपाल पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी एवं पुलिस उपायुक्त जोन – 03 भोपाल श्री रियाज इकबाल द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। जिसके तारतम्य में अति. पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री शालिनी दीक्षित व सहायक पुलिस आयुक्त हनुमानगंज श्री राकेश सिंह बघेल के निर्देशन मे थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया ने टीम गठित कर मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए अवैध कच्ची शराब रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर 144 लीटर शराब व चोरी का मोबाईल कुल 50,000/- रूपये का मशरूका बरामद करने में सफलता अर्जित की हैं।
घटना का संक्षिप्त विवरण एवं पुलिस कार्यवाही :- दिनाँक 02.11.23 को दौराने इलाका भ्रमण मुखबिर द्वारा सूचना दी कि एक लडका हरे रंग की फुल टी शर्ट पहने अल्पना टाकीज के पीछे ग्राउण्ड मे अवैध देशी एवं कच्ची शराब रखे है, उक्त सूचना पर स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर पकड कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम संजय नायक पिता रमेश नायक उम्र 22 साल नि.ग्राम रानी गुहान थाना सोहागपुर जिला होशंगाबाग (म.प्र.) का होना बताया जिसके कब्जे से 54 लीटर देशी मदिरा तथा 90 लीटर कच्ची शराब कुल 144 लीटर कुल कीमती करीबन 40,000 रुपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 799/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। आरोपी पूछताछ करने पर थाना हनुमानगंज के अन्य अपराध क्रमांक 798/23 धारा 379 भादवि मे चोरी गये मशरूका वीवो कम्पनी का मोबाईल फोन नादरा बस स्टेण्ड से चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी संजय नायक के कब्जे से अवैद्य देशी मदिरा एवं कच्ची शराब कुल 144 लीटर कुल कीमती करीबन 40,000 रुपये व एक वीवो कम्पनी का मोबाईल फोन बरामद किये गये ।
गिरफ्तार आरोपी का विवरणः – संजय नायक पिता रमेश नायक उम्र 22 साल नि.ग्राम रानी गुहान थाना सोहागपुर जिला होशंगाबाग (म.प्र.)
आरोपी का आपराधिक रिकार्डः- 1.अप क्र .478/23 धारा 498ए भादवि ¾ द.प्र.अधि. (थाना-सौहागपुर जिला नर्मदापुरम ) 2.अप.क्र 798/23 धारा 379 भादवि *(थाना हनुमानगंज) ,3.अप क्र 799/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट (थाना हनुमानगंज)
भूमिका – वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी,निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया, उनि सुबोध गौतम .प्रआर.239 कृष्णपाल सिंह ,प्रआर.1946 कुदरत अली,आर.3456 रोशन प्रजापति,आर.3440 सुरेन्दर सिंह,आर.3504 सुमित ओझा,आर1206 पुष्पेन्द्र मिश्रा, आर.2584 अभिषेक,आर 3485 जितेन्द्र सिंह,आर.3613 अजय तिवारी की सराहनीय भूमिका रही है