पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं अन्य अधिकारियों ने विजेता खिलाड़ियों का सम्मान कर बधाई दी-
सीहोर जिले की मेजबानी में आयोजित 64वीं मध्य जोन अंतर जिला वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता–2025 में सर्वाधिक मेडल जीतने वाली भोपाल पुलिस कमिश्नरेट के खिलाड़ियों का पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्रीमती श्रद्धा तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमती नीतू ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमती मंजू लता खत्री ने सम्मान कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
64वीं मध्य जोन अंतर जिला वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता–2025 दिनांक 15 सितम्बर से प्रारंभ हुई। यह प्रतियोगिता पाँच दिवसीय रोमांचक खेल मुकाबलों के बाद दिनांक 19.09.2025 को सफलता पूर्वक संपन्न हुई। प्रतियोगिता में कुल 31 खेल विधाओं में मुकाबले आयोजित किए गए, जिनमें फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, हॉकी, खो-खो, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, एथलेटिक्स, कराटे, जूडो, कुश्ती, ताइक्वांडो, बॉडीबिल्डिंग, योग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, आर्म रेसलिंग, मैराथन, साइक्लिंग सहित अनेक खेल शामिल रहे।
प्रतियोगिता में जिला सीहोर, जिला राजगढ़, जिला विदिशा, जिला रायसेन, नगरीय भोपाल, रेडियो भोपाल की टीमें सम्मिलित हुईं। जिसमें विजयी खिलाड़ियों को आगामी 56वीं मध्यप्रदेश पुलिस राज्य स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु नामांकित किया जाएगा।
आयोजित सभी प्रतिस्पर्धाओ से महिला वर्ग में आरक्षक वैशाली उइके एवं पुरुष वर्ग में आरक्षक अर्पित गुप्ता जिला बल सीहोर द्वारा सबसे अधिक मेडल प्राप्त किए गए। समस्त प्रतिस्पर्धाओ में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला नगरीय भोपाल ने 34, द्वितीय स्थान पर जिला सीहोर ने 32 एवं जिला रायसेन ने 07 गोल्ड मेडल जीतकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।