घटना का विवरण- स्थाई वारंटी हेमंत एसी रिपेरिंग की दुकान चलाता था जो कई लोगो से पैसे लेकर उनको चैक देकर वर्ष 2017 से अपनी दुकान बंद कर फरार हो गया था जिसके माननीय न्यायधीश JMFC भोपाल के न्याया. से स्थाई वांरट आर टी 1626/20 धारा 138 एन आई एक्ट व आर टी 17747/17 धारा 138 एन आई एक्ट, आर टी 1769/20 धारा 138 एन आई एक्ट तथा माननीय JMFC भोपाल के न्यायालय से प्राप्त स्थायी वारंट आर टी 243/20 धारा 138 एन आई एक्ट, आर टी 1358/19 धारा 138 एन आई एक्ट में कुल 05 स्थाई वारंट जारी किये गये थे जिसकी तलाश की जा रही थी परन्तु वारंटी अपना निवास स्थान खाली कर नोएडा भाग गया था ।

पुलिस कार्यवाहीः- फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए दिशा निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री आशीष सप्रे के नेतृत्व में वारंटियों की धरपकड हेतु विशेष टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम को मुखविर की सूचना पर प्राप्त हुई की बर्ष 2017 से फरार वारंटी हेमंत त्रिवेदी घर आया हुआ है । मुखबिर की सूचना पर हिकमत अमली से स्थाई वारंटी हेमंत त्रिवेदी उर्फ हेमु पिता रवि त्रिवेदी उम्र 28 साल नि- म.न.ए-5 बागदिलकुशा ऐशबाग भोपाल को हिरासत में लिया गया तथा माननीय न्यायालय से जारी 05 स्थाई वांरट के संबंध में बताकर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ।

गिरफ्तार स्थाई वारंटी – हेमंत त्रिवेदी उर्फ हेमु पिता रवि त्रिवेदी उम्र 28 साल नि- म.न.ए-5 बागदिलकुशा ऐशबाग भोपाल।

धर पकड में शामिल पुलिस टीम- निरीक्षक आशीष सप्रे , प्रआर 38 लोकेन्द्र सिंह सोलंकी , प्र.आर.971 अजय शर्मा ,प्रआर 2897 संतोष मंदरे,प्र.आर.2790 राजीव रघुवंशी , आर 251 राधेश्याम , म.आर.3933 रमा शर्मा की सराहनीय भूमिका रही

keyboard_arrow_up
Skip to content